Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

591. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1938
  • (B) 1939
  • (C) 1936
  • (D) 1937

ADVERTISEMENT

592. मोपला विद्रोह का नेता था ?

  • (A) मीर अली
  • (B) टीटू मीर
  • (C) सैय्यद अली
  • (D) मुसलियार

593. गुजरात के बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किया ?

  • (A) सरदार वल्लभभाई पटेल
  • (B) मेहता बंधु
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

594. किस आंदोलन के दौरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला ?

  • (A) तेभागा आंदोलन
  • (B) पुन्नप्रा-वायलर आंदोलन
  • (C) तेलांगाना आंदोलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

595. तेलांगाना आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) सुंदरैया
  • (B) डोडी कुमारैया
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

596. किस कृषक विद्रोह के नेताओं ने यह नारा दिया—'हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते हैं ?

  • (A) चंपारण का नील सत्याग्रह
  • (B) गुजरात का खेड़ा सत्याग्रह
  • (C) दक्कन उपद्रव
  • (D) पावना विद्रोह

ADVERTISEMENT

597. किस आंदोलन के दौरान आंदोलनकर्मियों ने 'तिभागा चाई' (हम दो तिहाई चाहते हैं) का नारा दिया ?

  • (A) तेलांगाना आंदोलन
  • (B) पुन्नप्रा-वायलर आंदोलन
  • (C) तेभागा आंदोलन
  • (D) इनमें कोई नहीं

598. भारत को आधुनिक ढंग का प्रथम मजदूर संघ था ?

  • (A) बंबई मिलहेण्ड्स एसोसिएशन
  • (B) अहमदाबाद कपड़ा मिल श्रमिक संघ
  • (C) सोशल सर्विस लीग
  • (D) मद्रास लेयर यूनियन

599. मद्रास लेबर यूनियन (1918) की स्थापना किसने की ?

  • (A) बी. पी. वाडिया
  • (B) एन. एम. लोखाण्डे
  • (C) एन. एम. जोशी
  • (D) शशिपद बनर्जी

600. 'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस' (All India Trade Union Congrerss-AITUC) की स्थापना 1920 में किसने की?

  • (A) शशिपद बनर्जी
  • (B) बी. पी. वाडिया
  • (C) एन. एम. लोखाण्डे
  • (D) एन. एम. जोशी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook