Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
181. गाँधी जी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था ?
- (A) 6 अप्रैल, 1930 को
- (B) 6 मार्च, 1930 को
- (C) 12 अप्रैल, 1930 को
- (D) 12 मार्च, 1930
ADVERTISEMENT
182. 'इण्डिया डिवाइडेड' पुस्तक के लेखक थे ?
- (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (B) आशफ अली
- (C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
- (D) नरेन्द्र देव
183. निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?
- (A) बी. आर. अंबेडकर ने
- (B) वल्लभ भाई पटेल ने
- (C) राजेन्द्र प्रसाद ने
- (D) जवाहर लाल नेहरू ने
184. मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं हैं''। यह वक्तव्य संबंधित है ?
- (A) अच्युत पटवर्धन से
- (B) नरेन्द्र देव से
- (C) जवाहर लाल नेहरू से
- (D) जयप्रकाश नारायण से
185. गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे ?
- (A) 15 वर्ष
- (B) 16 वर्ष
- (C) 21 वर्ष
- (D) 26 वर्ष
186. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई यह अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
- (A) अमृतसर
- (B) गया
- (C) वेलगाम
- (D) कानपुर
ADVERTISEMENT
187. निम्नलिखित में से कौन क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के आधिकारिक वार्ताकार थे ?
- (A) आचार्य जे. बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालाचरी
- (B) पण्डित जवाहर लाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद
- (C) महात्मा गाँधी एवं सरदार पटेल
- (D) राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
188. वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे ?
- (A) सी. आर. दास
- (B) वल्लभभाई पटेल
- (C) विठ्ठलभाई पटेल
- (D) मोतीलाल नेहरू
189. इनमे से किसने अप्रैल 1930 में नमक क़ानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था ?
- (A) सी. रामगोपालचारी
- (B) के. कामराज
- (C) वी. ओ. चिदंबरम पिल्लै
- (D) एनी बेसेंट
190. महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहाँ दिया था ?
- (A) लखनऊ में
- (B) चंपारण में
- (C) वाराणसी में
- (D) बम्बई में
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook