Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

221. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की ?

  • (A) वारेन हेस्टिंग्स
  • (B) लार्ड कैनिंग
  • (C) लार्ड माउंटबेटन
  • (D) लार्ड हार्डिंग

ADVERTISEMENT

222. 'अल हिलाल' समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरु किया गया था ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) मोहम्मद अली
  • (D) सैयद अहमद खां

223. 'पंजाब केसरी' का खिताब किसको दिया गया था ?

  • (A) भगत सिंह
  • (B) सरदार बलदेव सिंह
  • (C) रणजीत सिंह
  • (D) लाला लाजपत राय

224. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था ?

  • (A) 1905 ई० में
  • (B) 1908 ई० में
  • (C) 1907 ई० में
  • (D) 1906 ई० में

225. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है ?

  • (A) सैयद अहमद खां
  • (B) सलीमुल्ला
  • (C) खान अब्दुल गफ्फार खां
  • (D) मुहम्मद अली जिन्ना

226. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) शिवाजी
  • (C) बिपिन चन्द्र पाल
  • (D) वल्लभभाई पटेल

ADVERTISEMENT

227. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) सुभाष चन्द्र बोस ने
  • (B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
  • (C) अरुणा आसफ अली ने
  • (D) सी. आर. दास ने

228. बंगाल विभाजन (1905) के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था ?

  • (A) बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद को दबाना
  • (B) बंगाल में मुसलमानों के हितों की रक्षा करना
  • (C) बंगाल में अकाल के कारण उत्पन्न आर्थिक अव्यवस्था को दूर करना
  • (D) उपर्युक्त सभी

229. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण था ?

  • (A) राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव
  • (B) लोकमान्य तिलक का अपमान
  • (C) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की असफलता
  • (D) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की कार्यवाही पर मतभेद

230. 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) डॉ. रास बिहारी घोष
  • (D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook