India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

856. अवन्ति नेरश चण्डप्रघोत कसका समकालीन था ?

  • (A) महात्मा बुद्ध
  • (B) सिकंदर
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) अशोक

ADVERTISEMENT

857. किसे आदि महाकाव्य कहा जाता है ?

  • (A) महाभारत
  • (B) रामायण
  • (C) मेघदूत
  • (D) रघुवंश

858. भारत में राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

  • (A) सिटैकुला युपैट्रा
  • (B) कार्वस स्टलैन्डेंस
  • (C) पैवो क्रिस्टेरस
  • (D) पेसरड़ो मेस्टिकस

859. भारत के कुल नमक उत्पादक का सांभर झील में कितना उत्पाद होता है ?

  • (A) 8.7 %
  • (B) 19.2 %
  • (C) 31.3 %
  • (D) 41.7 %

860. भारत वर्ष में प्रमुख फसल है ?

  • (A) गेहूं
  • (B) मोरधम
  • (C) मक्का
  • (D) धान

861. जलतरंग कार्यक्रम की शुरूआत करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

862. भारत में पंचायत राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी ?

  • (A) 32
  • (B) 40
  • (C) 45
  • (D) 51

863. दक्षिण भारत के अलवार थे ?

  • (A) योद्धा
  • (B) सन्त
  • (C) व्यापारी
  • (D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार

864. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया ?

  • (A) यूनानियों ने
  • (B) चीनियों ने
  • (C) ईरानियों ने
  • (D) कुषाणों ने

865. भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग' किसने आरम्भ कराया था ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) फाह्यान
  • (C) अशोक
  • (D) हर्ष

866. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मुसलमान था ?

  • (A) बाबर
  • (B) मुहम्मद बिन कासिम
  • (C) मुहम्मद गौरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

867. निम्नलिखित में से किस राज्य में चन्दन के घने जंगल हैं ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) केरल
  • (D) कर्नाटक

ADVERTISEMENT

868. भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट किलोमीटर है ?

  • (A) दक्षिण
  • (B) मध्यस्थ
  • (C) उत्तरी
  • (D) पूर्वी

869. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) 6
  • (B) 8
  • (C) 10
  • (D) 12

870. भारत लोहा-इस्पात का सबसे अधिक निर्यात किस देश को करता है ?

  • (A) जापान
  • (B) यू. एस. ए.
  • (C) मिस्र
  • (D) जर्मनी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook