India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

886. भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कब प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 1980 में
  • (B) 1982 में
  • (C) 1984 में
  • (D) 1985 में

ADVERTISEMENT

887. भारत में परमाणु ऊर्जा के विकास में सबसे अधिक योगदान किया था ?

  • (A) जगदीश चन्द्र बसु ने
  • (B) होमी भाभा ने
  • (C) सी.बी. रमन ने
  • (D) मेघनाथ साहा ने

888. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर निम्नलिखित में से कौनसा है ?

  • (A) राणा प्रताप सागर
  • (B) तारापुर
  • (C) नरौरा
  • (D) कलपक्कम

889. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1958 में
  • (C) 1952 में
  • (D) 1962 में

890. भारत में सर्वाधिक निर्यात होने वाली सब्जी है ?

  • (A) आलू
  • (B) भिन्डी
  • (C) प्याज
  • (D) मिर्च

891. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, बिहार में जिस वर्ष में स्थापित हुआ, वह है ?

  • (A) 1905
  • (B) 1948
  • (C) 1965
  • (D) 1980

ADVERTISEMENT

892. भारतीय खाद्य निगम का स्थापना वर्ष है ?

  • (A) 1968
  • (B) 1965
  • (C) 1969
  • (D) 1960

893. भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Indian National Film Award) से सम्बन्धित कौनसा फूल है ?

  • (A) कमल
  • (B) सूर्यमुखी
  • (C) गुलाब
  • (D) गेंदा

894. भारतीय कृषि को समझा जाता है ?

  • (A) जीविकोपार्जन का साधन
  • (B) एक व्यवसाय
  • (C) एक व्यापार
  • (D) एक उद्योग

895. भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

  • (A) लाल मिट्टी
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) लैटराइट मिट्टी
  • (D) एल्यूवियल मिट्टी

896. भारत के समस्त स्थल भाग के कितने प्रतिशत भाग पर जलोढ़ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 2.4%
  • (B) 24%
  • (C) 32%
  • (D) 42%

897. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है ?

  • (A) कोलेरू लैगून
  • (B) चिल्का लैगून
  • (C) बम नाथ लैगून
  • (D) पुलीकट लैगून

ADVERTISEMENT

898. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी हैं ?

  • (A) साम्भर झील
  • (B) कोडाइकनाल झील
  • (C) थोल झील
  • (D) चिल्का झील

899. वूलर झील भारत के किस राज्य में है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) आंधप्रदेश
  • (D) उत्तराखंड

900. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं ?

  • (A) अनुच्छेद 380
  • (B) अनुच्छेद 51
  • (C) अनुच्छेद 60
  • (D) अनुच्छेद 312

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook