India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

796. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?

  • (A) शिमला प्रपात
  • (B) जोग प्रपात
  • (C) कोर्टाल्लम प्रपात
  • (D) होगेनक्क्ल

ADVERTISEMENT

797. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) सुकुमार सेन
  • (C) के. वी. के. सुंदरम
  • (D) टी. स्वामीनाथ

798. भारत का प्रथम भारतीय प्रायोगिक अंतरिक्ष अनुसन्धान उपग्रह था ?

  • (A) एप्पल
  • (B) रोहिणी
  • (C) भास्कर
  • (D) आर्यभट्ट

799. भारतीय भूमि से छोड़ा जाने वाला प्रथम उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) रोहिणी-1
  • (B) एप्पल
  • (C) भास्कर
  • (D) आर्यभट्ट

800. 1951 में भारत के दूसरे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि कौन थे?

  • (A) राजकुमार फिलिप
  • (B) क्लेमेंट वोरोशिलोव
  • (C) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह
  • (D) जॉर्जी झूकोव

801. 2000 में भारत के गणतंत्र दिवस परेड में, ओलेगुन ओबासंजो मुख्य अतिथि थे. वह किस देश के है?

  • (A) नाइजीरिया
  • (B) ब्राजील
  • (C) अल्जीरिया
  • (D) मॉरीशस

ADVERTISEMENT

802. 2019 गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे?

  • (A) फ्रांस्वा ओलांद
  • (B) सिरिल रामाफोसा
  • (C) प्रथुथ चान-ओशा
  • (D) हलीमा याकूब

803. पाकिस्तान से भारत में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए पहले व्यक्ति का नाम बताइए?

  • (A) मोहम्मद ज़ाहिर शाह
  • (B) राणा अब्दुल हमीद
  • (C) मलिक गुलाम मोहम्मद
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

804. 1950 में भारत की पहली गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम मुख्य अतिथि कौन थे?

  • (A) राष्ट्रपति सुकर्णो
  • (B) राजा नोरोडॉम सिहानोक
  • (C) किंग जिग्मे दोरजी वांगचुक
  • (D) राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह

805. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब की गयी थी?

  • (A) 1991
  • (B) 2001
  • (C) 2005
  • (D) 2010

806. केन्द्रीय सूचना आयोग में कितने सदस्य (मुख्य सूचना आयुक्त सहित) हो सकते हैं?

  • (A) 9
  • (B) 10
  • (C) 12
  • (D) 15

807. केन्द्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

  • (A) प्रधानमन्त्री कार्यालय
  • (B) कार्मिक मंत्रालय
  • (C) कानून मंत्रालय
  • (D) गृह मंत्रालय

ADVERTISEMENT

808. वर्ष 2020 में कितने लोगों को 'पद्म विभूषण’से सम्मानित किया गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 10

809. भारत में तीसरा सबसे बड़ा पद्म पुरस्कार कौन सा है ?

  • (A) पद्मश्री
  • (B) भारत रत्न
  • (C) पद्म विभूषण
  • (D) पद्म भूषण

810. निम्नलिखित अभिनेत्री में से किसे पद्मश्री पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?

  • (A) माधुरी दीक्षित
  • (B) शिल्पा शेट्टी
  • (C) कंगना रनौत
  • (D) प्रियंका चोपड़ा

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook