India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

871. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है ?

  • (A) पन बिजली
  • (B) नाभिकीय
  • (C) तापीय
  • (D) सौर

ADVERTISEMENT

872. भारत का मैंगनीज उत्पादन में कौनसा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

873. निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का 'बाघ राज्य' कहा जाता है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश में
  • (B) गुजरात में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) असम में

874. निम्नलिखित में से किसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता है ?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) अहमदनगर
  • (C) कानपुर
  • (D) मुम्बई

875. कौन सा भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ?

  • (A) मुम्बई
  • (B) गोआ
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोचीन

876. निम्नांकित में से कौनसा स्थान भारत में सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) बीकानेर
  • (B) माउसिनराम
  • (C) पटना
  • (D) त्रिपुरा

ADVERTISEMENT

877. इलायची की पर्वत श्रृंखला (Cardamom Hills) भारत के किस ओर स्थित है ?

  • (A) धुर दक्षिण
  • (B) धुर पश्चिम
  • (C) धुर उत्तर
  • (D) धुर पूर्व

878. भारत में हीरे की खानें स्थित हैं ?

  • (A) मध्य प्रदेश में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) कर्नाटक में
  • (D) गुजरात में

879. भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति करता है ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
  • (B) भारत का प्रधानमंत्री
  • (C) भारत का राष्ट्रपति
  • (D) संघ लोक सेवा आयोग

880. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ?

  • (A) मतदाता
  • (B) जनता
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) संसद

881. निम्नलिखित में से वह कौनसी शर्त है, जो भारत के विकास के लिये आवश्यक नहीं है ?

  • (A) पूँजी संचयन
  • (B) संसाधन खोज
  • (C) जनसंख्या वृद्धि
  • (D) प्रौद्योगिकीय विकास

882. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है ?

  • (A) 15
  • (B) 22
  • (C) 13
  • (D) 25

ADVERTISEMENT

883. भारत में योजना आयोग का पदेन चेयरमैन निम्न लिखित में से कौन होता है ?

  • (A) भारत का वित्त मंत्री
  • (B) भारत का प्रधानमंत्री
  • (C) भारत का राष्ट्रपति
  • (D) भारत का उपप्रधानमंत्री

884. स्वतंत्र भारत का पहला नियोजित 'हिल सिटी' लवासा कहाँ पर निर्माणाधीन है ?

  • (A) उत्तराखण्ड
  • (B) कर्नाटक
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र

885. वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है ?

  • (A) यू. एस. ए.
  • (B) रूस
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) आस्ट्रेलिया

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook