India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

736. महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) सीमेंट उद्योग के लिए
  • (B) घड़ी निर्माण के लिए
  • (C) कागज उद्योग के लिए
  • (D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए

ADVERTISEMENT

737. देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुती उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है ?

  • (A) गुड़गांव
  • (B) चेन्नई
  • (C) पुणे
  • (D) कोलकाता

738. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है ?

  • (A) बर्तन निर्माण
  • (B) गुड़ एवं खांड़सारी
  • (C) चमड़ा उद्योग
  • (D) हथकरधा उद्योग

739. देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) जमशेदपुर
  • (B) चेन्नई
  • (C) पुणे
  • (D) गुड़गांव

740. बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?

  • (A) फ़्रांस
  • (B) जर्मनी
  • (C) इंगलैंड
  • (D) पूर्व सोवियत संघ

741. नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?

  • (A) हथकरघा
  • (B) सीमेण्ट
  • (C) उर्वरक
  • (D) अखबारी कागज

ADVERTISEMENT

742. भारत की जनसंख्या कब करोड़ की हो गई ?

  • (A) मई, 2000 में
  • (B) मई, 2001 में
  • (C) मई, 2002 में
  • (D) मई, 2003 में

743. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ?

  • (A) 1951 ई.
  • (B) 1991 ई.
  • (C) 2001 ई.
  • (D) 1921 ई.

744. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है ?

  • (A) कत्थक
  • (B) कथकली
  • (C) ओडिसी
  • (D) मणिपुरी

745. महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई ?

  • (A) राजगीर
  • (B) कुण्डग्राम
  • (C) कुशीनगर
  • (D) पावापुरी

746. निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ?

  • (A) दादू
  • (B) तुलसीदास
  • (C) रामानंद
  • (D) कबीर

747. भारत में आधुनिक डाक प्रणाली का प्राम्भ कब हुआ ?

  • (A) 1893 ई.
  • (B) 1852 ई.
  • (C) 1854 ई.
  • (D) 1880 ई.

ADVERTISEMENT

748. भारत में प्रथम डाक टिकट कहाँ जारी किया गया ?

  • (A) लाहौर
  • (B) नैनी
  • (C) मुंबई
  • (D) करांची

749. डाक विभाग की स्थापन कब हुई ?

  • (A) 1854 ई.
  • (B) 1880 ई.
  • (C) 1882 ई.
  • (D) 1884 ई.

750. भारत में डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में शुरू किया गया ?

  • (A) लॉर्ड कैनिंग
  • (B) लॉर्ड बैटिक
  • (C) लॉर्ड डलहौजी
  • (D) लॉर्ड वेलेजली

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook