India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

100 + India GK Questions

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

Indian Polity GK

781. भारत का सबसे बड़ा मरुस्थलीय राज्य कौन-सा है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) पंजाब
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) राजस्थान

ADVERTISEMENT

782. भारत देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है ?

  • (A) विशाखापट्टनम
  • (B) मुंबई
  • (C) पारादीप
  • (D) काण्डला

783. देश का सर्वश्रेठ प्राकृतिक बन्दरगाह कौन-सा है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) मार्मागोआ
  • (C) चेन्नई
  • (D) विशाखापट्टनम

784. सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली भारत के किस राज्य में अवस्थित है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) असोम
  • (C) ओडिशा
  • (D) पश्चिम बंगाल

785. भारत में सर्वाधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन-सी है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) यमुना
  • (C) गंगा
  • (D) कोसी

786. भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • (B) डॉ. भीमराव आंबेडकर
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) महात्मा गाँधी

ADVERTISEMENT

787. भारतीय संविधान पूर्ण रूप से कब लागू हुआ ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 26 दिसंबर 1950
  • (C) 26 नवम्बर 1949
  • (D) 26 जनवरी 1949

788. 'भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है' यह कथन किसका है ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) विनोबा भावे
  • (C) गाँधी जी
  • (D) नेहरू

789. राष्ट्रीय ग्रामीण का निर्माता किसे माना जाता है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) कानपुर
  • (C) हैदराबाद
  • (D) मुंबई

790. बुलंद दरवाजा निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

  • (A) बाबर
  • (B) शेरशाह
  • (C) जहांगीर
  • (D) अकबर

791. किस मुग़ल सम्राट के शासनकाल को स्वर्णिम युग कहा जाता है ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहां
  • (C) औरंगजेब
  • (D) जहांगीर

792. गायत्री मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

  • (A) ऋग्वेद में
  • (B) पुराणों में
  • (C) उपनिषद में
  • (D) अथर्ववेद में

ADVERTISEMENT

793. मुग़ल सम्राट जहांगीर की कब्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) आगरा
  • (B) दिल्ली
  • (C) लाहौर
  • (D) श्रीनगर

794. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया ?

  • (A) कुषाणों ने
  • (B) ईरानियों ने
  • (C) चीनियों ने
  • (D) यूनानियों ने

795. वह पहला किला, जो शिवजी ने जीता, उसका नाम था ?

  • (A) तोरण
  • (B) शिवनेर
  • (C) जावली
  • (D) रायगढ़

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook