India Gk - India Gk In Hindi - Bharat GK - India GK Questions

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi | India GK Questions In Hindi

676. किस वर्ष विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में भाग लिया ?

  • (A) 1893 ई.
  • (B) 1895 ई.
  • (C) 1897 ई.
  • (D) 1899 ई.

ADVERTISEMENT

677. तीन संगीत किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है ?

  • (A) पिकासो
  • (B) राफेल
  • (C) विंची
  • (D) एन्जोलो

678. लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) असम
  • (D) बिहार

679. निम्नलिखित में से किसके शासन काल में मुगल चित्रकला शिखर पर पहुंच चुकी थी ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंग जेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) जहांगीर

680. कौन-सा मुग़ल शासक चित्रकारों का सबसे बड़ा संरक्षक था ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहां
  • (D) जहांगीर

681. मुग़ल काल में मंसूर था एक महान ?

  • (A) कवि
  • (B) सूफी संत
  • (C) चित्रकार
  • (D) वास्तुकार

ADVERTISEMENT

682. महाराष्ट्र और कर्नाटक में पश्चिमी घाट क्या कहलाते हैं ?

  • (A) नीलगिरि पर्वत
  • (B) दक्कन पठार
  • (C) सहयाद्रि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

683. कोड़ाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?

  • (A) पालनी
  • (B) अरावली
  • (C) विन्ध्याचल
  • (D) नीलगिरि

684. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी है ?

  • (A) धूपगढ़
  • (B) महाबलेश्वर
  • (C) पारसनाथ
  • (D) पंचमढ़ी

685. छोटानागपुर पठार है ?

  • (A) एक अग्रगम्भीर है
  • (B) एक समप्राय भूमि है
  • (C) एक पदस्थली है
  • (D) एक गर्त है

686. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?

  • (A) अनामुदी
  • (B) महेन्द्रगिरि
  • (C) दोदाबेट्टा
  • (D) महाबलेश्वर

687. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है ?

  • (A) मालवा का पठार
  • (B) प्रायद्वीपीय पठार
  • (C) दक्कन का पठान
  • (D) छोटा नागपुर का पठार

ADVERTISEMENT

688. सिलवासा राजधानी है ?

  • (A) दादरा एवं नगर हवेली की
  • (B) अरुणाचल प्रदेश की
  • (C) दमन एवं दीव की
  • (D) लक्षद्वीप की

689. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र

690. भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल है ?

  • (A) लद्दाख
  • (B) चम्बा
  • (C) लाचेन
  • (D) पूर्वी कामेंग

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

भारत के कला और संस्कृति GK आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK Polity Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook