History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

601. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) तलवंडी
  • (B) अमृतसर
  • (C) रोपड़
  • (D) मुल्तान

ADVERTISEMENT

602. सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है ?

  • (A) गुरु नानक
  • (B) गुरु गोविन्द सिंह
  • (C) तेगबहादुर
  • (D) अर्जुन देव

603. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णवाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है ?

  • (A) चैतन्य
  • (B) नानक
  • (C) कबीर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

604. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?

  • (A) गुरु तेग बहादुर
  • (B) गुरु गोविंद सिंह
  • (C) गुरु अंगददेव
  • (D) गुरु रामदास

605. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं ?

  • (A) लाहौर के किले में
  • (B) फतेहपुर सीकरी में
  • (C) आगरा के किले में
  • (D) इलाहाबाद के किले में

606. प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) बेलूर
  • (B) श्रीरंगम
  • (C) हम्पी
  • (D) भद्राचलम

ADVERTISEMENT

607. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे ?

  • (A) रामानुज आचार्य
  • (B) निम्बार्क आचार्य
  • (C) ज्ञानदेव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

608. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

  • (A) व्यापर
  • (B) कृषि
  • (C) शिकार
  • (D) पशुपालन

609. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?

  • (A) ग्रामीण
  • (B) जनजातीय
  • (C) यायावर
  • (D) शहरी

610. निम्नलिखित में से कौन मूलतः जल या समुद्र का देवता था ?

  • (A) इंद्र
  • (B) नासत्य
  • (C) वरुण
  • (D) मित्र

611. अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है, अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है ?

  • (A) भारत से
  • (B) मिस्त्र से
  • (C) इजरायल से
  • (D) ईरान से

612. ऋग्वेद में अघन्य शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया था ?

  • (A) ब्राह्मण
  • (B) पुरोहित
  • (C) स्त्री
  • (D) गाय

ADVERTISEMENT

613. मनुस्मृति मुख्यतया संबंधित है ?

  • (A) समाज व्यवस्था से
  • (B) अर्थशास्त्र से
  • (C) कानून से
  • (D) इनमें से कोई नहीं

614. सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था ?

  • (A) नन्द
  • (B) कण्व
  • (C) शुंग
  • (D) मौर्य

615. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नहीं थी ?

  • (A) कुशीनगर के मल्ल
  • (B) वैशाली के लिच्छवी
  • (C) मगध
  • (D) कपिलवस्तु के शाक्य

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook