History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवालइतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
586. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?
- (A) आर्यभट्ट
- (B) लल्ल
- (C) भास्कर
- (D) ब्रह्यगुप्त
ADVERTISEMENT
587. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
- (A) सितार
- (B) वीणा
- (C) सरोद
- (D) तबला
588. गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?
- (A) दतिया में
- (B) ग्वालियर में
- (C) ओरछा में
- (D) खजुराहो में
589. टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
- (A) कुर्ग में
- (B) वांडीवाश में
- (C) श्रीरंगपट्टनम में
- (D) मैसूर में
590. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था ?
- (A) बक्सर का युद्ध
- (B) पानीपत का तीसरा युद्ध
- (C) प्लासी का युद्ध
- (D) इनमें से कोई नहीं
591. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
- (A) झाँसी
- (B) सीकरी
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
592. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?
- (A) अफगान
- (B) अरब
- (C) मंगोल
- (D) तुर्क
593. राष्ट्रकूट साम्रज्य का संस्थापक कौन था ?
- (A) दन्तिदुर्ग
- (B) गोविन्द
- (C) इंद्र
- (D) अमोघवर्ष
594. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
- (A) चालुक्य
- (B) सातवाहन
- (C) वाकाटक
- (D) पल्ल्व
595. पल्ल्वों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है ?
- (A) पुरी
- (B) आगरा
- (C) कांचीपुरम
- (D) महाबलिपुरम
596. होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?
- (A) वारंगल
- (B) कृष्णागिरि
- (C) द्वारसमुद्र
- (D) देवगिरि
597. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?
- (A) जैन धर्म
- (B) वैष्णव धर्म
- (C) शैव धर्म
- (D) बौद्ध धर्म
ADVERTISEMENT
598. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी ?
- (A) चोल
- (B) पल्ल्व
- (C) चेर
- (D) पांड्य
599. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था ?
- (A) चोल ने
- (B) कदम्ब ने
- (C) राष्ट्रकूट ने
- (D) चेर ने
600. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः ?
- (A) अष्टभुज है
- (B) द्विभुज है
- (C) चतुर्भुज है
- (D) षट्भुज है
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook