History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल April History GK Questions In Hindi - अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवालइतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
496. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?
- (A) टीपू सुल्तान
- (B) कृष्णदेव राय
- (C) शिवाजी
- (D) अकबर
497. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था ?
- (A) कश्मीर में
- (B) पश्चिमी बंगाल में
- (C) आन्ध्र प्रदेश में
- (D) केरल में
498. चैतन्य महापुरुष किस संप्रदाय से जुड़े थे ?
- (A) गौड़ीय संप्रदाय
- (B) श्री संप्रदाय
- (C) वारकरी संप्रदाय
- (D) इनमें से कोई नहीं
499. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?
- (A) संत तुकाराम
- (B) चैतन्य महाप्रभु
- (C) संत ज्ञानेश्वर
- (D) इनमें से कोई नहीं
500. महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?
- (A) मालवा
- (B) जौनपुर
- (C) खानदेश
- (D) गुजरात
501. कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?
- (A) हैदरशाह
- (B) जैनुल आबिदीन
- (C) सिकंदर बुतशिकन
- (D) शम्सुद्दीन शाह
502. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) कावेरी
- (B) तुंगभद्रा
- (C) वाणगंगा
- (D) कृष्णा
503. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?
- (A) बीजापुर में
- (B) बड़ौदा में
- (C) हम्पी में
- (D) गोलकुण्डा में
504. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
- (A) हरिहर
- (B) कृष्णदेव राय
- (C) देवराय
- (D) बुक्का
505. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?
- (A) टीपू सुल्तान
- (B) ओली कुतुबशाह
- (C) हैदर अली
- (D) औरंगजेब
506. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
- (A) बीजापुर
- (B) चेन्नई
- (C) मैसूर
- (D) हैदराबाद
507. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?
- (A) कर्नाटक
- (B) तमिलनाडु
- (C) आंध्र प्रदेश
- (D) राजस्थान
508. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
- (A) मदुरई
- (B) कोलकाता
- (C) चेन्नई
- (D) इनमें से कोई नहीं
509. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया ?
- (A) बलबन
- (B) इल्तुतमिश
- (C) अलाउद्दीन खल्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
510. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
- (A) इल्तुतमिश बलबन
- (B) जलालुद्दीन बलबन
- (C) गयासुद्दीन बलबन
- (D) इनमें से कोई नहीं
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook