History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल April History GK Questions In Hindi - अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवालइतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
481. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?
- (A) अभिशंकर
- (B) मूल शंकर
- (C) दया शंकर
- (D) गौरी शंकर
482. ब्रह्म समाज की स्थापना की गई ?
- (A) 1816 में
- (B) 1820में
- (C) 1828 में
- (D) 1830 में
483. शारदामणी कौन थी ?
- (A) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
- (B) केशवचन्द्र सेन की पुत्री
- (C) विवेकानंद की माँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
484. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे ?
- (A) अवध के नवाब
- (B) कर्नाटक के नवाब
- (C) बंगाल के नवाब
- (D) इनमें से कोई नहीं
485. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?
- (A) अलीवर्दी खाँ
- (B) मीर कासिम
- (C) मीर जाफर
- (D) सिराजुद्दौला
486. आदिग्रंथ किसने संकलित किया था ?
- (A) गुरु नानक ने
- (B) गुरु गोविन्द सिंह ने
- (C) गुरु रामदास ने
- (D) गुरु अर्जुन ने
487. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?
- (A) नौनिहाल सिंह
- (B) हरि सिंह नलवा
- (C) शेर सिंह
- (D) खड़क सिंह
488. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?
- (A) राणा प्रताप
- (B) शिवजी
- (C) लक्ष्मीबाई
- (D) अकबर
489. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी ?
- (A) बांदेल
- (B) श्रीरामपुर
- (C) हुगली
- (D) चिनसुरा
490. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?
- (A) कोलंबस
- (B) टॉमस मूर
- (C) वास्को डी गामा
- (D) मैंगल्स
491. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोर और अफीम प्राप्त होता था ?
- (A) बिहार
- (B) मद्रास
- (C) बंगाल
- (D) गुजरात
492. किसने कहा है कि मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ ?
- (A) ग्रान्ट डफ
- (B) जदुनाथ सरकार
- (C) आंद्रेविक
- (D) इनमें से कोई नहीं
493. शिवजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
- (A) पुणे
- (B) पुरन्दर
- (C) कारवाड़
- (D) रायगढ़
494. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
- (A) कारवाड़
- (B) रायगढ़
- (C) रायचूर
- (D) आगरा
495. किसके शासन काल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ?
- (A) औरंगजेब
- (B) अकबर
- (C) जहाँगीर
- (D) शाहजहाँ
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook