Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

946. श कौन सा व्यंजन है ?

  • (A) उष्म व्यंजन
  • (B) स्पर्श व्यंजन
  • (C) अन्तःस्थ व्यंजन
  • (D) संयुक्त व्यंजन

ADVERTISEMENT

947. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है ?

  • (A) अनुकुल
  • (B) स्थान
  • (C) अनाधिकार
  • (D) अमरूद

948. इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

  • (A) नारि
  • (B) गोपी
  • (C) गायिका
  • (D) अनाथा

949. इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है ?

  • (A) श्रीमान
  • (B) सतचित
  • (C) बुद्धिमान्
  • (D) भविष्यत्

950. इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

  • (A) दाँत
  • (B) पहुंच
  • (C) चाँद
  • (D) अँगना

951. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

  • (A) मिठास
  • (B) सोना
  • (C) सभा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

952. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?

  • (A) गिलास
  • (B) अदालत
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

953. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

  • (A) गेहूँ पिस रहा है
  • (B) मैं बालक को जगवाता हूँ
  • (C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
  • (D) राम पत्र लिखता है

954. ‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ वाक्य है ?

  • (A) सरल वाक्य
  • (B) संयुक्त वाक्य
  • (C) प्रश्नवाचक वाक्य
  • (D) मिश्र वाक्य

955. ‘अरे ! उसने तो कमाल कर दिया’ वाक्य है ?

  • (A) निषेधवाचक
  • (B) इच्छावाचक
  • (C) प्रश्नवाचक
  • (D) विस्मयबोधक

956. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है ?

  • (A) स्वर्णमयी
  • (B) रत्नगर्भा
  • (C) हिरण्यगर्भा
  • (D) वसुमती

957. भाषा शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?

  • (A) भाश
  • (B) भाष्य
  • (C) भाष्
  • (D) भास

ADVERTISEMENT

958. ‘तरुण’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

  • (A) वृद्ध
  • (B) सुस्त
  • (C) मंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

959. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?

  • (A) विस्तार
  • (B) वसंत
  • (C) शीतल
  • (D) सर्दी

960. ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?

  • (A) वृद्धि संधि
  • (B) दीर्घ संधि
  • (C) अयादि संधि
  • (D) गुण संधि

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook