Adjective MCQ Quiz In Hindi - Adjective GK In Hindi -Adjective GK Questions
विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र
(1) जो शब्द संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अव्यय
(B) क्रिया
(C) कारक
(D) विशेषण
उत्तर- (D)
(2) निम्नलिखित में से विशेष्य क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) कारक
(D) 'a' और 'b'
उत्तर-(D)
(3) प्रविशेषण किसे कहते हैं?
(A) विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द
(B) विशेष्य के पहले लगने वाला शब्द
(C) विशेष्य की विशेषता बताने वाला शब्द
(D) विधेय की विशेषता बताने वाला शब्द
उत्तर- (A)
(4) विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) छः
(D) पाँच
उत्तर-(B)
(5) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द गुणवाचक है?
(A) यह
(B) थोड़ा
(C) दस
(D) कपटी
उत्तर- (D)
(6) पिताजी ने दो लीटर दूध खरीदा। रेखांकित पद में विशेषण का कौन-सा प्रकार है?
(A) निश्चित परिमाणवाचक
(B) अनिश्चित परिमाणवाचक
(C) अनिश्चित संख्यावाचक
(D) निश्चित संख्यावाचक
उत्तर-(A)
(7) संख्यावाचक विशेषण से सम्बन्धित है?
(A) भद्दा
(B) सुन्दर
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) चार कुर्सियाँ
उत्तर-(D)
(8) वह नेता विधायक है। रेखांकित पद कौन-सा विशेषण प्रकार है?
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (B)
(9) 'गुरु' शब्द की उत्तमावस्था क्या होगी?
(A) गुरुतम
(B) गुरुजन
(C) गुरुओं
(D) गुरुजी
उत्तर- (A)
(10) सुन्दरतम की मूलावस्था क्या होगी?
(A) सुन्दरता
(B) सुन्दरम
(C) सुन्दरी
(D) सुन्दर
उत्तर- (D)
(11) उच्च की उत्तरावस्था क्या होगी?
(A) उच्चतम
(B) उच्चतर
(C) ऊँचा
(D) उच्चम
उत्तर- (B)
(12) संस्कृति का विशेषण क्या है?
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
उत्तर- (D)
(13) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) मात्र
(B) खर्च
(C) नया
(D) मित्र
उत्तर- (C)
(14) 'प्रिय' विशेषण के साथ प्रयुक्त होने वाली संज्ञा नहीं हैं?
(A) विषय
(B) बैरी
(C) कवि
(D) मित्र
उत्तर- (B)
(15) किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
(A) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(B) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(D) अच्छा है वह अभी आ जाए
उत्तर- (B)
(16) 'परिश्रमी' शब्द में कौन-सा विशेषण का बोध होता है?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (A)
(17) वह गलत होने से.....डरती है। वाक्य में उचित क्रिया विशेषण शब्द आएगा।
(A) बहुत
(B) तेज
(C) अचानक
(D) धीरे-धीरे
उत्तर- (A)
(18) रमेश 'कल' दिल्ली जाएगा। इस वाक्य में रेखांकित शब्द है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा विशेषण
(D) कर्म
उत्तर- (B)
(19) 'ध्यानपूर्वक' शब्द है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(D) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
उत्तर- (D)
(20) 'कोई बच्चा नहीं खेलेगा।' रेखांकित शब्द क्या है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर- (C)
(21) 'उसका लड़का लम्बा है' में विशेषण का चयन कीजिए?
(A) लड़का
(B) लम्बा
(C) उसका
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(22) प्रयोग के आधार पर 'पाण्डु' शब्द होगा?
(A) केवल विशेषण
(B) केवल विशेष्य
(C) विशेषण और विशेष्य दोनों
(D) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
उत्तर- (C)
(23) 'चतुर विद्यार्थी से प्रश्न पूछों' वाक्य में विशेषण हैं?
(A) विद्यार्थी
(B) प्रश्न
(C) चतुर
(D) पूछो
उत्तर- (C)
(24) 'वह आदमी जो कल आपके घर आया था, बहुत बड़ा ठग है।' उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (C)
(25) 'दुश्चरित्र व्यक्ति से सम्बन्ध नहीं रखना चाहिए।' इस वाक्य में प्रयुक्त 'दुश्चरित्र' शब्द व्याकरण की दृष्टि से किस संवर्ग में है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रियाविशेषण
उत्तर- (C)
(26) 'लाखो लोगों ने इसे महसूस किया है' वाक्य में विशेषण है?
(A) महसूस
(B) लोगों
(C) लाखों
(D) इसे
उत्तर- (C)
(27) 'विशेष्य' वह शब्द होता हैं?
(A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
(B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
(C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(28) 'मोहन एक अच्छा विद्यार्थी है।' वाक्य में विशेष्य है?
(A) मोहन
(B) एक
(C) अच्छा
(D) विद्यार्थी
उत्तर- (D)
(29) 'आठ बड़े चोर पकड़े गये थे, पुलिस की लापरववाही से आधे चोर भाग गये।' वाक्य में किन शब्दों में विशेषण-विशेष्य सम्बन्ध नहीं हैं?
(A) बड़े चोर
(B) आधे चोर
(C) पुलिस की लापरवाही
(D) आठ बड़े चोर
उत्तर- (C)
(30) निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) क्रोधी
(B) कण्टक
(C) चुनौती
(D) राही
उत्तर- (A)
(31) अधोलिखित में से कौन-सा युग्म विशेषण नहीं हैं?
(A) छोटा-बड़ा
(B) हरा-पीला
(C) दो-तीन
(D) राम-लक्ष्मण
उत्तर- (D)
(32) एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
(A) लजीला
(B) लाड़ला
(C) लांछन
(D) लापता
उत्तर- (C)
(33) 'युद्ध देख कर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा पिघल गया' वाक्य में विशेष्य हैं?
(A) कठोर
(B) अशोक
(C) ह्रदय
(D) मोम
उत्तर- (C)
(34) निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं हैं?
(A) श्रव्य
(B) सर्व
(C) गर्व
(D) भव्य
उत्तर- (C)
(35) 'इन्द्रिय' का विशेषण शब्द हैं?
(A) इन्द्रीय
(B) इन्द्रिक
(C) ऐन्द्रि
(D) ऐन्द्रिय
उत्तर- (D)
(36) एक वाक्य में विशेषण का प्रयोग नहीं हुआ हैं?
(A) वह विद्यार्थी है।
(B) वह लड़का विद्यार्थी है।
(C) वह प्रबुद्ध विद्यार्थी है।
(D) वह परिश्रमी भी है।
उत्तर- (A)
(37) 'भक्त की करुण पुकार सुन कर भक्त-वत्सल भगवान् दयार्द्र हो उठे'- वाक्य में प्रयुक्त विशेष्यों की दृष्टि से कौन सा युग्म शुद्ध हैं?
(A) भक्त तथा भगवान्
(B) करुण तथा दयार्द्र
(C) भक्त-वत्सल तथा भगवान्
(D) पुकार तथा भगवान्
उत्तर- (D)
(38) 'भोले बालक ने क्रूर डाकू के कठोर ह्रदय में कोमल भावना जगा दी'- वाक्य में कितने विशेष्य हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) छह
उत्तर- (A)
(39) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
(A) वरदान
(B) वरद
(C) वरदायक
(D) वरणीय
उत्तर- (A)
(40) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द हैं?
(A) लाघव
(B) महत्त्व
(C) लघुता
(D) महत्
उत्तर- (D)
(41) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
(A) बहुरूपिया
(B) बातूनी
(C) बादामी
(D) बांका
उत्तर- (A)
(42) 'धुंधला' शब्द में विशेषण हैं?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(43) 'सरीखा' शब्द में विशेषण हैं?
(A) गणनावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) समुदायक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (B)
(44) ''वह नौकर आया।'' वाक्य में 'वह' कौन-सा विशेषण हैं?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण
उत्तर- (A)
(45) 'तीसरा' शब्द में विशेषण हैं?
(A) पूर्णांकबोधक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) गणनावाचक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (D)
(46) 'चौथाई' शब्द में विशेषण हैं?
(A) आवृत्तिवाचक विशेषण
(B) गणनावाचक विशेषण
(C) क्रमवाचक विशेषण
(D) अपूर्णांकबोधक विशेषण
उत्तर- (D)
(47) विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) विशेष्य
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर- (C)
(48) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य हैं?
(A) आसीन
(B) अग्नि
(C) मधुर
(D) कर्मठ
उत्तर- (B)
(49) ''ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है।'' इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य हैं?
(A) ठण्डा
(B) ठण्ड
(C) पानी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(50) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?
(A) अनासक्ति
(B) अनासक्त
(C) अनुशंसित
(D) अपमानित
उत्तर- (A)
(51) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?
(A) पौष्टिक
(B) पाठकीय
(C) भावुक
(D) विषाद
उत्तर- (D)
(52) 'नीली साड़ी' में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)
(53) 'विशेषण' शब्द का चयन कीजिए?
(A) सरपंच
(B) पाँचवाँ
(C) प्रपंच
(D) पहुँच
उत्तर- (B)
(54) 'ऋषि' संज्ञा शब्द से विशेषण शब्द क्या बनेगा?
(A) आर्ष
(B) ऋषिकल्प
(C) ऋषितुल्य
(D) ऋषिवत्
उत्तर- (A)
(55) व्याकरण की दृष्टि से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) भयभीत
(B) निर्भीक
(C) भीरु
(D) भय
उत्तर- (D)
(56) 'एक प्रतिभा सम्पन्न छात्र' का विशेषण हैं?
(A) कुशल
(B) चतुर
(C) अध्ययनशील
(D) मेधावी
उत्तर- (D)
(57) निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं?
(A) अनुरागी
(B) अनादृत
(C) अपमानित
(D) अग्नि
उत्तर- (D)
(58) 'बड़ा घर', 'छोटा आदमी' और 'नीला वस्त्र' में विशेष्य पद कौन-कौन से हैं?
(A) नीला, छोटा
(B) बड़ा, छोटो
(C) घर, आदमी, वस्त्र
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)
(59) 'विशेष्य' शब्द हैं?
(A) रामलला
(B) बुद्धिमती स्त्री
(C) रमापति
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)
(60) निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है?
(A) सर्व-सुलभ
(B) ताजी-रोटी
(C) कर्मनिष्ठ
(D) भाव-विहृल
उत्तर- (A)
(61) 'परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण' का वाक्य होगा?
(A) वह बहुत थक गया है
(B) वह अभी-अभी गया है
(C) वह अंदर बैठा है
(D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है
उत्तर- (A)
(62) 'वह श्रेष्ठ उपासक है' में विशेष्य हैं?
(A) वह
(B) श्रेष्ठ
(C) उपासक
(D) है
उत्तर- (C)
(63) 'भले और महान लोग उचित और संयमित व्यवहार करते हैं। उपर्युक्त वाक्य में कितने विशेषण और विशेष्य हैं?
(A) दो विशेषण और दो विशेष्य
(B) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(C) चार विशेषण और तीन विशेष्य
(D) चार विशेषण और दो विशेष्य
उत्तर- (D)
(64) 'यह गाय अधिक दूध देती है' उक्त वाक्य में 'अधिक' विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है?
(A) गाय की
(B) दूध की
(C) देने की
(D) किसी की नहीं
उत्तर- (B)
(65) 'विद्वान व्यक्ति पूज्य होते हैं' में प्रयुक्त विशेषण हैं?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमानबोधक विशेषण
उत्तर- (B)
(66) निम्नलिखित में से कौन शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) उत्कृष्ठ
(B) निकृष्ट
(C) धृष्ट
(D) विषाद
उत्तर- (D)
(67) निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं हैं उसका उल्लेख कीजिए?
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) सुकुमार
(D) मानस
उत्तर- (D)
(68) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'विशेषण' नहीं हैं?
(A) आगामी
(B) शान्त
(C) काला
(D) तुम
उत्तर- (D)
(69) 'विशेष्य' शब्द हैं?
(A) ललिता
(B) सुन्दर
(C) लम्बा
(D) लघु
उत्तर- (A)
(70) निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं?
(A) उमा
(B) कालिमा
(C) मधुरिमा
(D) महिमा
उत्तर- (A)
(71) निम्नलिखित में से विशेषण पद हैं?
(A) उपासना
(B) उद्गार
(C) आयतलोचना
(D) वन्दना
उत्तर- (C)
(72) निम्नलिखित में कौन सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) कुटिलता
(B) जटिलता
(C) कौटिल्य
(D) कुरूपता
उत्तर- (C)
(73) नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) लड़का आया है।
(B) वह गुलाब के फूल लाया है।
(C) गुलाब के फूल मुझे पसंद है।
(D) वह लड़का फूल देकर चला गया।
उत्तर- (D)
(74) 'सुगंधित कस्तूरी के लोभी शिकारी राजस्थानी हिरणों का अवैध शिकार करते हैं- वाक्य में हैं?
(A) तीन विशेषण और तीन विशेष्य
(B) दो विशेषण और दो विशेष्य
(C) चार विशेषण और चार विशेष्य
(D) तीन विशेषण और चार विशेष्य
उत्तर- (C)
(75) 'समुद्री साँप में घातक परन्तु बहुत कीमती जहर पाया जाता है'- वाक्य में हैं?
(A) तीन विशेषण और दो विशेष्य
(B) दो विशेषण और तीन विशेष्य
(C) दो विशेषण और दो विशेष्य
(D) चार विशेषण और दो विशेष्य
उत्तर- (A)
(76) 'दशरथ के प्राण राम के लिए आकुल थे- वाक्य में मुख्य विशेष्य हैं?
(A) दशरथ
(B) राम
(C) प्राण
(D) आकुल
उत्तर- (C)
(77) नीचे दिये किस वाक्य में विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(A) राम और श्याम भाई है
(B) राम ने माँ से पानी और खाना माँगा
(C) माँ ने खाने में दाल और रोटी परोसी
(D) राम ने रोटी खाकर और रोटी माँगी
उत्तर- (D)
(78) 'काला घोड़ा तेज दौड़ता है' में क्रिया विशेषण है?
(A) घोड़ा
(B) काला
(C) तेज
(D) दौड़ता है
उत्तर- (C)
(79) 'गीला' है?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(80) 'दोनों' शब्द हैं?
(A) समुदाय वाचक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) गणनावाचक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (A)
(81) निम्नलिखित शब्दों में से विशेष्य कौन हैं?
(A) आकाशीय
(B) आकाश
(C) आराध्य
(D) आश्रित
उत्तर- (B)
(82) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन हैं?
(A) अजय
(B) अजित
(C) अकर्म
(D) अनुशंसा
उत्तर- (B)
(83) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं हैं?
(A) आन्तरिक
(B) अन्तर
(C) आग्नेय
(D) अधिकारी
उत्तर- (B)
(84) इनमें से कौन सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) भयभीत
(B) निर्भीक
(C) भीरु
(D) भव
उत्तर- (D)
(85) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण हैं?
(A) सुन्दरता
(B) कवि
(C) विद्वान
(D) भलाई
उत्तर- (C)
(86) 'वह कृशकाय व्यक्ति दौड़ने लगा'- इस वाक्य में विशेष्य हैं?
(A) व्यक्ति
(B) कृशकाय
(C) वह
(D) दौड़ने लगा
उत्तर- (A)
(87) 'मीठा अमरूद में' 'मीठा' विशेषण किस कोटि का हैं?
(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (B)
(88) 'तुम कहाँ पढ़ते हो' में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
(A) गुणवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) संकेतवाचक
उत्तर- (B)
(89) 'लोभी' किस विधि से निर्मित विशेषण हैं?
(A) संज्ञा-विधि
(B) सर्वनाम-विधि
(C) क्रिया-विधि
(D) प्रत्यय-विधि
उत्तर- (D)
(90) इनमें कौन-सा युग्म विशेषण नहीं हैं?
(A) छोटा-बड़ा
(B) हरा-पीला
(C) दो-तीन
(D) राम-लक्ष्मण
उत्तर- (D)
(91) इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन सा है?
(A) सात
(B) काला
(C) रावण
(D) खट्टा
उत्तर- (A)
(92) जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है, उसे कहते हैं?
(A) सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) अव्यय
उत्तर- (B)
(93) 'रमेश की पुस्तक पुरानी है'- इस वाक्य में 'पुस्तक' शब्द हैं?
(A) विशेष्य
(B) विशेषण
(C) क्रिया-विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर- (A)
(94) 'उस ग्रन्थ में 500 पृष्ठ है' इस वाक्य में 'उस' शब्द है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संकेतवाचक विशेषण
(D) व्यक्तिवाचक विशेषण
उत्तर- (C)
(95) 'यह चाँदी खोटी सी दिखती है'- इस वाक्य में 'खोटी सी' विशेषण का प्रकार हैं?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाण बोधक विशेषण
(D) पूर्णांक बोधक विशेषण
उत्तर- (A)
(96) 'दनामोल' में किस प्रकार का विशेषण हैं?
(A) परिमाण बोधक
(B) अपूर्णांक बोधक
(C) अनिश्चित संख्यावाचक
(D) निश्चित संख्यावाचक
उत्तर- (C)
(97) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण शब्द हैं?
(A) पाँचवा
(B) प्रपंच
(C) सरपंच
(D) पहुँच
उत्तर- (A)
(98) निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण हैं?
(A) अंधेरा
(B) धीरे-धीरे
(C) चाल-चलन
(D) सुन्दर
उत्तर- (B)
(99) 'प्रतिदिन' किस प्रकार का क्रिया-विशेषण हैं?
(A) रीतिवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) स्थानवाचक
(D) कालवाचक
उत्तर- (D)
(100) इनमें से किस वाक्य में गलत विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) कविता परिश्रमी युवती है
(B) प्रबुद्धजनों से हमारी अपेक्षा है
(C) यह सरकारी महिलाओं का अस्पताल है
(D) वह अच्छा आदमी था, लेकिन काम न आया
उत्तर- (C)
(101) 'गुणवाचक विशेषण' के कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) सात
उत्तर- (D)
(102) चार शब्दों के आगे उनके विशेषण शब्द दिये हुये हैं, जिनमें एक विकल्प सही है, उसे चयनित कीजिए?
(A) भूमि-भौम
(B) मृत्यु-मरत
(C) लाठी-लठैत
(D) रस-रसिक
उत्तर- (C)
(103) विशेषण के चार भेदों के सामने शब्द दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए?
(A) गुणवाचक विशेषण - सुगंधित
(B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
(C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
(D) सार्वनामिक विशेषण - कोई
उत्तर- (C)
(104) 'अत्यंत' शब्द में कौन-सा क्रिया विशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक
(B) स्थाणवाचक
(C) कालवाचक
(D) रीतिवाचक
उत्तर- (A)
(105) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण का वाक्य होगा?
(A) वह बहुत थक गया है
(B) वह अभी-अभी गया है
(C) वह अंदर बैठा है
(D) वह अब भली-भाँति नाच लेता है
उत्तर- (A)
(106) 'कृष्णा धीरे-धीरे चला' वाक्यांश के 'धीरे-धीरे' शब्द में किस क्रिया-विशेषण का रूप हैं?
(A) कालवाचक क्रिया-विशेषण
(B) करणवाचक क्रिया-विशेषण
(C) निश्चयवाचक क्रिया-विशेषण
(D) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
उत्तर- (D)
(107) 'पापी' में कौन-सा विशेषण है?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) परिमाणवाचक विशेषण
उत्तर- (C)
(108) 'वह थोड़ा बीमार है'- इस वाक्य में 'थोड़ा' में कौन सा क्रियाविशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
(B) कालवाचक क्रियाविशेषण
(C) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(D) रीतिवाचक क्रियाविशेषण
उत्तर- (A)
(109) 'मेरा घर इसी शहर में हैं- में कौन सा विशेषण है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण
उत्तर- (B)
(110) अनुमान का विशेषण होगा?
(A) अनुमानित
(B) अनुमति
(C) अनुमानक
(D) अनमित
उत्तर- (A &B)
(111) 'जैसा काम वैसा दाम' में 'जैसा' किस व्याकरणात्मक कोटि का हैं?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय
उत्तर- (A)
(112) 'पुस्तकें धड़ाधड़ बिक रही है' 'धड़ाधड़' में शब्द का कौन-सा रूप हैं?
(A) क्रिया-विशेषण
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (A)
(113) 'उत्कर्ष एक कुशाग्र विद्यार्थी है'- वहाँ कुशाग्र कौन-विशेषण है?
(A) परिमाणबोधक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (D)
(114) 'राम की गाय बहुत काली है' वाक्य में 'काली' शब्द है?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (C)
(115) सही युग्म पहचानिए?
(A) काले-टोपी
(B) सुनहरी-पत्ता
(C) दुबला-पतला-लड़का
(D) उड़ता हुआ-चिड़िया
उत्तर- (C)
(116) 'उत्साह' शब्द का विशेषण है?
(A) अत्साह
(B) उत्साहित
(C) उत्साव
(D) उत्साही
उत्तर- (B)
(117) निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा है?
(A) मैं कल नहीं जाऊँगा
(B) यह फूल सुन्दर है
(C) लड़का रोते-रोते घर पहुँचा
(D) आज शाम को मत आना
उत्तर- (C)
(118) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है?
(A) मैं कहता हूँ कि तुम गोपाल जाओ
(B) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(D) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें
उत्तर- (B)
(119) ''मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया'' में विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)
(120) 'काफी' में कौन सा विशेषण हैं?
(A) निश्चित परिमाण वाचक
(B) अनिश्चित परिमाण वाचक
(C) निश्चित संख्यावाचक
(D) अनिश्चित संख्यावाचक
उत्तर- (B)
(121) 'प्राचीन' शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता हैं?
(A) सार्वनामिक
(B) परिमाणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (D)
(122) 'अभ्यास' का विशेषण रूप है?
(A) अभ्यासिक
(B) अभ्यासी
(C) आभास
(D) आभासित
उत्तर- (B)
(123) 'भौम' का विशेष्य रूप हैं?
(A) भौमिक
(B) भूमित्व
(C) भूमि
(D) भूमिक
उत्तर- (C)
(124) 'यह दृश्य बहुत सुन्दर है' 'बहुत सुंदर' में कौन सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) प्रविशेषण
उत्तर- (D)
(125) 'महान' का उत्तरावस्था होगा?
(A) महानतर
(B) महत्तम
(C) महत्तर
(D) महानतम
उत्तर- (C)
(126) 'जलीय' का विशेष्य रूप हैं?
(A) जलमय
(B) जल
(C) जलमगन
(D) जलिय
उत्तर- (B)
(127) 'निशा' का विशेषण रूप हैं?
(A) निशाचर
(B) निशीथ
(C) निशान्त
(D) नैश
उत्तर- (D)
(128) विशेषण शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं?
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेष्य
(C) प्रविशेषण
(D) उपमान
उत्तर- (B)
(129) मनुष्य कितना धन देगा और याचक कितना लेंगे। वाक्य में 'कितना' शब्द में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) समुदायवाचक विशेषण
उत्तर- (A)
(130) 'श्याम मोहन से अधिक ईमानदार है' इस वाक्य में विशेषण हैं?
(A) श्याम
(B) मोहन
(C) अधिक
(D) ईमानदार
उत्तर- (C)
(131) 'गिलास में थोड़ा दूध है।'- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) संकेतवाचक
(D) गुणवाचक
उत्तर- (A)
(132) निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए?
(A) मजहब
(B) नैतिक
(C) पीड़ा
(D) अज्ञान
उत्तर- (B)
(133) निम्न में विशेषण शब्द हैं?
(A) लड़कपन
(B) उचित
(C) कठोरता
(D) घबराहट
उत्तर- (B)
(134) स्त्री शब्द का विशेषण हैं?
(A) स्त्री
(B) स्त्रीय
(C) स्तैण
(D) स्त्रैण
उत्तर- (D)
(135) विशेषण बताइए?
(A) क्षम्य
(B) फेन
(C) शिक्षा
(D) भ्रम
उत्तर- (C)
(136) 'ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।' - वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमानबोधक
उत्तर- (D)
(137) अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा हैं?
(A) चोट
(B) नेत्र
(C) निशाना
(D) जवाब
उत्तर- (C)
(138) 'कला का अंतिम और सर्वोच्च ध्येय सौंदर्य है' वाक्य में कितने विशेषण हैं?
(A) एक
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन
उत्तर- (D)
(139) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण हैं?
(A) तेज
(B) बुद्धिमान
(C) मीठा
(D) पहला
उत्तर- (A)
(140) 'अर्चना अत्यंत सुंदर है।'- वाक्य में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) अर्चना
(B) अत्यंत
(C) सुंदर
(D) है
उत्तर- (C)
(141) 'कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।'- वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) प्रविशेषण
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)
(142) 'जैसा काम वैसा दाम' में 'जैसा' किस व्याकरणात्मक कोटि का है?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय
उत्तर- (A)
(143) 'बड़ा घर', 'छोटा आदमी', 'नीला वस्त्र' में विशेष्य कौन-कौन से हैं?
(A) नीला, छोटा
(B) बड़ा छोटा
(C) घर, आदमी, वस्त्र
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)
(144) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) शासन
(B) अनुशासन
(C) अनुशंसा
(D) अनुशासित
उत्तर- (D)
(145) 'दृश्य बहुत ही मनोरम था।' वाक्य के रेखांकित शब्द का विशेषण भेद है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(146) 'वह बहुत मधुर गाता है।' इनमें प्रविशेषण शब्द का चयन कीजिए?
(A) वह
(B) बहुत
(C) मधुर
(D) गाता
उत्तर- (B)
(147) अर्चना 'अत्यंत' सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए?
(A) विशेषण
(B) प्रविशेषण
(C) विशेष्य-विशेषण
(D) सविशेषण
उत्तर- (B)
(148) 'पर्वतीय' कौन सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर- (A)
(149) निम्न में कौन सा शब्द विशेषण हैं?
(A) आगरा
(B) चमकीला
(C) कुछ
(D) लिखना
उत्तर- (B)
(150) 'पुस्तक' में कौन विशेषण बनेगा?
(A) पुस्तकालय
(B) पुस्तकें
(C) पुस्तकीय
(D) पुस्तकों
उत्तर- (C)
(151) 'मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया' में विशेषण हैं?
(A) काली
(B) पतलून
(C) मदन
(D) खेलने
उत्तर- (A)
(152) निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं हैं?
(A) विशेषण पदबंध
(B) अव्यय पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर- (A)
(153) 'दस क्विंटल गेहूँ खरीद लिया है।' में विशेषण किस कोटि का हैं?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) व्यक्तिवाचक विशेषण
(D) निश्चित परिमाणवाचक
उत्तर- (D)
(154) 'चार लीटर दूध' में कौन विशेष्य हैं?
(A) चार
(B) लीटर
(C) दूध
(D) लीटर एवं दूध
उत्तर- (C)
(155) 'इस घर में पंद्रह लोग रहते है।' इस वाक्य में कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर- (C)
(156) 'दंगों में बहुत लोग घायल हुए है।' इस वाक्य में कौन-सा विशेषण निहित हैं?
(A) संख्यावाचक
(B) गुणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर- (A)
(157) 'ईमानदार' शब्द में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (A)
(158) 'कमीज के लिए डेढ़ मीटर कपड़ा चाहिए'।- में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
(A) गुणवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (D)
(159) इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा हैं?
(A) दस
(B) काला
(C) राम
(D) मीठा
उत्तर- (A)
(160) 'क्या बात करते हैं आप?'- में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) संकेतवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
उत्तर- (B)
(161) 'इकहरा बदन' में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
(A) क्रमवाचक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) समुदायक विशेषण
(D) प्रत्येक-बोधक विशेषण
उत्तर- (B)
(162) 'तुम्हारा कोट मिल गया है'- में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) संबंधवाचक सार्वनामिक विशेषण
(B) प्रश्नवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
उत्तर- (A)
(163) 'ढाई सौ रुपये'- में कौन सा विशेषण निहित है?
(A) पूर्ण संख्याबोधक
(B) अपूर्ण संख्याबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (B)
(164) विशेष्य के पहले लगने वाले विशेषण - 'काला, सफेद, अच्छी' को कौन-सा विशेषण कहते हैं?
(A) विधेय विशेषण
(B) उद्देश्य विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) उद्देश्य व विधेय
उत्तर- (B)
(165) विशेषणों की विशेषता बताने वाले को क्या कहते हैं?
(A) प्रविशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रश्नवाचक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (A)
(166) कौन सा समुच्चयबोधक विशेषण नहीं हैं?
(A) दर्जन
(B) जोड़ा
(C) सतसई
(D) कुछ
उत्तर- (D)
(167) समुदाय वाचक विशेषण से संबंधित हैं?
(A) दोनों बहनें
(B) प्रत्येक व्यक्ति
(C) शताब्दी
(D) काफी
उत्तर- (A)
(168) प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बताता हैं?
(A) संज्ञा एवं सर्वनाम की
(B) संज्ञा एवं विशेषण की
(C) संज्ञा, सर्वनाम एवं विशेषण की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)
(169) 'मोटा' एक विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर- (A)
(170) 'हंस' एक पत्रिका हैं?
(A) दैनिक
(B) मासिक
(C) वार्षिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(171) 'सा' के प्रयोग से किस तरह के विशेषण का बोध होता हैं?
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) तुलनाबोधक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (C)
(172) 'पवित्रता' से विशेषण बनेगा?
(A) पवित्र
(B) पवित्रात्मा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(173) विशालकाय दैत्य दौड़ा। इसमें कौन-सा पद विशेषण हैं?
(A) विशालकाय
(B) दैत्य
(C) दौड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(174) 'सुन्दर' विशेषण का रूप स्त्रीलिंग में होगा?
(A) सुन्दरी
(B) सुन्दरा
(C) सुन्दर
(D) सुन्दरम
उत्तर- (A)
(175) विशेषण के लिंग?
(A) विशेष्य के अनुसार होता हैं
(B) स्वतंत्र रहता है
(C) पुल्लिंग होता है
(D) स्त्रीलिंग होता है
उत्तर- (A)
(176) 'बूढ़ा' विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनेगी?
(A) बुढ़वा
(B) बुढ़ापा
(C) बुढ़िया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(177) चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है। इस वाक्य में 'चौथा' क्या हैं?
(A) क्रियाविशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) उपर्युक्त तीनों
उत्तर- (B)
(178) सालों बाद उसका प्रवासी पति लौटा है। इस वाक्य में विशेषण हैं?
(A) सालों
(B) प्रवासी
(C) पति
(D) (A) एवं (B) दोनों
उत्तर- (B)
(179) 'भाषण' के लिए उपयुक्त विशेषण होगा?
(A) तेजस्वी
(B) कड़कती
(C) ओजस्वी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(180) 'लजीज' शब्द के लिए उपयुक्त विशेष्य होगा?
(A) स्त्री
(B) माता-पिता
(C) भोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)