Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।
Antonyms MCQ Quiz In Hindi - विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Synonyms MCQ Quiz In Hindi - पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Phonology MCQ Quiz In Hindi - वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Anek Shbad MCQ Quiz In Hindi -अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Noun MCQ Quiz In Hindi -संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Gender MCQ Quiz In Hindi -लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Case MCQ Quiz In Hindi -कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Adjective MCQ Quiz In Hindi -विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र Hindi Grammar Objective Questions / 1000+ GKहिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar
901. प्राणप्रिया का सही समानार्थी शब्द बताइए ?
- (A) संगिनी
- (B) अर्द्धांगिनी
- (C) प्रेमिका
- (D) सहचरी
ADVERTISEMENT
902. दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं ?
- (A) महादेवी वर्मा
- (B) सुमित्रानंदन पंत
- (C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
- (D) जयशंकर प्रसाद
903. दिये गए विकल्पों में से “मारुत” का पर्यायवाची बताइए ?
- (A) वायु
- (B) पृथ्वी
- (C) तालाब
- (D) देवता
904. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?
- (A) कोई त्रुटि नहीं
- (B) तुम कक्षा में आते हो
- (C) तो तुम्हारी पुस्तक
- (D) साथ क्यों नहीं लाते
905. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?
- (A) संयुक्त स्वर
- (B) हस्व स्वर
- (C) दीर्घ स्वर
- (D) इनमें से कोई नहीं
906. उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?
- (A) दन्त
- (B) होठों
- (C) कण्ठ
- (D) ओष्ठ
ADVERTISEMENT
907. मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?
- (A) तीन
- (B) दो
- (C) सात
- (D) पाँच
908. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?
- (A) 25
- (B) 33
- (C) 29
- (D) 31
909. कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
- (A) मूर्धा
- (B) कण्ठ
- (C) ओष्ठ
- (D) दन्त
910. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
- (A) ओष्ठ
- (B) दन्त
- (C) कण्ठ
- (D) मूर्धा
911. टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
- (A) दन्त
- (B) मूर्धा
- (C) ओष्ठ
- (D) कण्ठ
912. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
- (A) कण्ठ
- (B) ओष्ठ
- (C) तालु
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
913. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है ?
- (A) नमक
- (B) कृपा
- (C) जाति
- (D) कुलीन
914. इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है ?
- (A) पठित
- (B) समझना
- (C) चालू
- (D) कमाऊ
915. इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है ?
- (A) ऐसा
- (B) बड़ा
- (C) काली
- (D) इनमें से कोई नहीं
Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook