Antonyms MCQ Quiz In Hindi - Antonyms GK In Hindi -Antonyms GK Questions
विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(1) 'अघ:' शब्द के साथ प्रयुक्त 'उपरि' शब्द किस प्रकार की शब्द कोटि में आएगा?
(A) पर्याय
(B) अनेकार्थी
(C) अनाधिक
(D) विलोम
उत्तर- (D)
(2) 'कृपा' किस शब्द का विलोम है?
(A) कोप
(B) कटु
(C) क्रोध
(D) क्रूर
उत्तर- (A)
(3) अनुरक्ति शब्द का विलोम है?
(A) आसक्ति
(B) विरक्ति
(C) उक्ति
(D) विज्ञप्ति
उत्तर- (B)
(4) 'सूक्ष्म' शब्द का विलोम है?
(A) सूक्ष्म
(B) सूक्ष्महीन
(C) स्थूल
(D) अस्थूल
उत्तर- (C)
(5) 'सुस्ती' का विलोम है?
(A) तन्दरुस्ती
(B) चुस्ती
(C) ताजगी
(D) सुस्तीविहीन
उत्तर- (B)
(6) 'मिथ्या' का विलोम शब्द कौन-सा हैं?
(A) आडम्बर
(B) धुंधला
(C) दिखाना
(D) सत्य
उत्तर- (D)
(7) 'अथ' का विलोम शब्द है?
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अघ
उत्तर- (B)
(8) 'शोषक' शब्द का विलोम चुनिए?
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) पोषित
उत्तर- (B)
(9) 'हर्ष' शब्द के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए?
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दुःख
(D) विषाद
उत्तर- (D)
(10) 'साक्षर' शब्द का विलोम क्या है?
(A) अशिक्षित
(B) अनपढ़
(C) सुरक्षर
(D) निरक्षर
उत्तर- (D)
(11) 'उद्धत' शब्द का विलोम क्या है?
(A) विनय
(B) अवनति
(C) अनुदार
(D) विनीत
उत्तर- (D)
(12) 'आरोह' का विलोम शब्द है?
(A) अवरोह
(B) क्रमबद्ध
(C) क्रमानुसार
(D) लगातार
उत्तर- (A)
(13) निम्न में से कौन-सा शब्द 'बुराई' का विलोम है?
(A) अच्छाई
(B) बढ़िया
(C) सुन्दर
(D) समाप्ति
उत्तर- (A)
(14) निम्नलिखित विकल्पों में से 'कृश' का विलोम शब्द चुनिए?
(A) हष्ट-पुष्ट
(B) केश
(C) भव
(D) विटप
उत्तर- (A)
(15) 'अल्पज्ञ' का विलोम दिए गए विकल्पों में से चुनिए?
(A) अभिज्ञ
(B) अवज्ञ
(C) कृतज्ञ
(D) सर्वज्ञ
उत्तर- (D)
(16) 'अक्षत' का विलोम है?
(A) क्षति
(B) चावल
(C) विक्षत
(D) पूर्ण
उत्तर- (C)
(17) निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है?
(A) अन्तरंग-बहिरंग
(B) उचित-अनुचित
(C) सुख-कष्ट
(D) सुसाध्य-दुःसाध्य
उत्तर- (C)
(18) 'अनादर' का विलोम शब्द हैं?
(A) मान
(B) सम्मान
(C) आदर
(D) सत्कार
उत्तर- (C)
(19) 'अभिज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) अज्ञ
(B) नज्ञ
(C) प्रज्ञ
(D) चतुर
उत्तर-(A)
(20) 'आस्था' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनास्था
(B) अविश्वास
(C) वैमनस्यता
(D) अन्धविश्वास
उत्तर- (A)
विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(21) 'उद्घाटन' का विलोम शब्द है?
(A) समाप्ति
(B) लोकार्पण
(C) विमोचन
(D) समापन
उत्तर- (D)
(22) 'एक' का विलोम शब्द हैं?
(A) दो
(B) अधिक
(C) बहुत
(D) अनेक
उत्तर- (D)
(23) 'ऐश्वर्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनेश्वर्य
(B) वैभव
(C) विलासिता
(D) दरिद्रता
उत्तर- (A)
(24) 'ऋजु' का विलोम शब्द हैं?
(A) सीधा
(B) सरल
(C) तिर्यक
(D) वक्र
उत्तर- (D)
(25) कृत्रिम का विलोम शब्द हैं?
(A) सहज
(B) असली
(C) प्राकृतिक
(D) निर्मित
उत्तर- (C)
(26) 'साधु' का विलोम शब्द है?
(A) साधुनी
(B) सन्यासिन
(C) साध्वी
(D) असाधु
उत्तर- (D)
(27) 'सृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) विनाश
(B) विध्वंस
(C) प्रलय
(D) सृजन
उत्तर- (C)
(28) 'राजा' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रजा
(B) रानी
(C) सेनापति
(D) रंक
उत्तर- (D)
(29) निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द युग्म गलत है?
(A) इष्ट-अनिष्ट
(B) छली-निश्छल
(C) उत्कर्ष-निष्कर्ष
(D) सानुनासिक
उत्तर-(C)
(30) निम्नलिखित में से सही विलोम शब्द-युग्म कौन-सा हैं?
(A) पाठ्य-सुपाठ्य
(B) नत-अवनत
(C) शिष्ट-विशिष्ट
(D) संश्लिष्ट-विश्लिष्ट
उत्तर- (B)
(31) विलोम शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) निष्पक्ष-पक्षधर
(B) तिक्त-मधुर
(C) कल्पित-स्वप्निल
(D) अकिंचन-सम्पन्न
उत्तर- (C)
(32) 'चन्द्रमा' तथा 'ब्राह्मण' के लिए एक शब्द हैं?
(A) सोम
(B) द्विज
(C) वर्ण
(D) श्रेष्ठ
उत्तर- (B)
(33) अनुरूप का विलोम हैं?
(A) विरूप
(B) प्रतिरूप
(C) अपरूप
(D) व्यतिरूप
उत्तर- (B)
(34) 'अनिवार्य' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) निवारणीय
(B) ऐच्छिक
(C) अनावश्यक
(D) आवश्यक
उत्तर- (B)
(35) 'प्रतिकूल' का विलोम शब्द हैं?
(A) समान
(B) प्रतिदर्श
(C) अनुकूल
(D) अनुसार
उत्तर- (C)
(36) 'चिरन्तन' का सही विलोम शब्द हैं?
(A) नश्वर
(B) अचिन्तन
(C) अचर
(D) अचेतन
उत्तर- (A)
(37) 'स्थावर' का विलोम शब्द हैं?
(A) सचल
(B) चंचल
(C) चेतन
(D) जंगम
उत्तर- (D)
(38) 'ग्रस्त' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) मुक्त
(B) सुप्त
(C) लुप्त
(D) ग्राह्म
उत्तर- (A)
(39) 'मूक' का विलोम क्या हैं?
(A) अल्प भाषी
(B) वाचाल
(C) मृदुभाषी
(D) कटुभाषी
उत्तर- (B)
(40) 'उन्मूलन' का विलोम हैं?
(A) अवमूल्यन
(B) विश्लेषण
(C) रोपण
(D) संश्लेषण
उत्तर- (C)
(41) निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन हैं?
(A) प्रवेश-नवेश
(B) मूक-वाचाल
(C) भूत-भविष्य
(D) पुरस्कार-तिरस्कार
उत्तर- (A)
(42) 'निषिद्ध' के लिए सही विलोम शब्द हैं?
(A) सिद्ध
(B) अनिषिद्ध
(C) विहित
(D) घृणित
उत्तर- (C)
(43) निम्नलिखित में एक शब्द 'शुष्क' का विलोम हैं?
(A) उष्ण
(B) आर्द्र
(C) शीत
(D) शिष्ट
उत्तर- (B)
(44) निम्नलिखित में से एक शब्द 'स्थूल' का विलोम नहीं हैं?
(A) सूक्ष्म
(B) तन्वी
(C) दुर्बल
(D) शाश्वत
उत्तर- (D)
(45) 'पृथक' का सही विलोम हैं?
(A) एकत्र
(B) संयुक्त
(C) थकित
(D) सुघटित
उत्तर- (A)
(46) निम्नलिखित में एक शब्द 'उपयोग' का विलोम हैं?
(A) समुपयोग
(B) निरुपयोग
(C) सदुपयोग
(D) अनुपयोग
उत्तर- (D)
(47) इनमें से विलोम शब्दों का एक गलत युग्म हैं?
(A) दक्षिण-वाम
(B) उद्यम-निरुद्यम
(C) विधि-निषेध
(D) बर्बर-सभ्य
उत्तर- (B)
(48) निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म हैं?
(A) अल्पज्ञ-बहुज्ञ
(B) संयुक्त-संधियुक्त
(C) समस्त-अभ्यस्त
(D) अज्ञ-अनभिज्ञ
उत्तर- (A)
(49) विलोमार्थक दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध हैं?
(A) सचल-चल
(B) निरपेक्ष-सापेक्ष
(C) मौलिक-अनूदित
(D) बंधन-मोक्ष
उत्तर- (A)
(50) निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही शब्द युग्म हैं?
(A) आग्रह-विग्रह
(B) अपकर्ष-उपकर्ष
(C) जारज-औरस
(D) उत्सर्जन - विसर्जन
उत्तर- (C)
(51) निम्नलिखित में विलोम शब्दों का सही युग्म हैं?
(A) ईप्सित-अभीप्सित
(B) अमित-समित
(C) हया-बेहया
(D) अघी-निरघ
उत्तर- (C)
(52) 'जंगम' का विलोम शब्द हैं?
(A) अगम
(B) दुर्गम
(C) स्थावर
(D) चंचल
उत्तर- (C)
(53) 'सृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) विसृष्टि
(B) प्रलय
(C) व्यष्टि
(D) समष्टि
उत्तर-(B)
(54) 'ईप्सित' का विलोम शब्द हैं?
(A) अभिप्सित
(B) अनीप्सित
(C) परोप्सित
(D) सुनीप्सित
उत्तर- (B)
(55) 'साहचर्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) वैमनस्य
(B) असहयोग
(C) विनियोग
(D) अलगाव
उत्तर- (D)
(56) 'विराट्' का विलोम शब्द है?
(A) वृहद्
(B) वृहत्
(C) छोटापन
(D) क्षुद्र
उत्तर- (D)
(57) 'स्पृश्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्पृस्य
(B) अस्पृस्य
(C) अश्पृष्य
(D) अस्पृश्य
उत्तर- (D)
(58) 'अज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) विज्ञ
(B) यज्ञ
(C) सर्वज्ञ
(D) अनज्ञ
उत्तर- (A)
(59) 'गौरव' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाघव
(B) लघुत्व
(C) लघुता
(D) लघुतम
उत्तर- (A)
(60) 'बहिरंग' का विलोम शब्द हैं?
(A) सर्वाङ्ग
(B) अंतरंग
(C) चतुरंग
(D) अभ्यंज्ञ
उत्तर- (B)
(61) 'ग्रस्त' का विलोम शब्द हैं?
(A) सुप्त
(B) ग्राह्म
(C) मुक्त
(D) लुप्त
उत्तर- (C)
(62) 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) पतन
(B) अपकर्ष
(C) अपभ्रष्ट
(D) विकर्ष
उत्तर- (B)
(63) 'अन्तर्मुखी' का विलोम लिखिए?
(A) जगत्मुखी
(B) वाचाल
(C) चतुर्मुखी
(D) बहिर्मुखी
उत्तर- (D)
(64) 'अतिवृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) अल्पवृष्टि
(B) लघुवृष्टि
(C) अनावृष्टि
(D) न्यूनवृष्टि
उत्तर- (C)
(65) 'संयोग' का विलोम शब्द हैं?
(A) अयोग
(B) वियोग
(C) विरह
(D) योगहीन
उत्तर- (B)
(66) 'राजा' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) गरीब
(B) दरिद्र
(C) रंक
(D) भिखारी
उत्तर- (C)
(67) 'आकाश' शब्द का विलोम हैं?
(A) धरती
(B) नागलोक
(C) पाताल
(D) समुद्र
उत्तर- (C)
(68) 'सगुण' शब्द का विलोम हैं?
(A) अवगुण
(B) अगुण
(C) दुर्गुण
(D) निर्गुण
उत्तर- (D)
(69) 'अपशकुन' का विलोम हैं?
(A) अशकुन
(B) शकुन
(C) पुण्य
(D) पावन
उत्तर- (B)
(70) 'तिमिर' शब्द का विलोम हैं?
(A) आलोक
(B) किरण
(C) रंगीन
(D) रंगहीन
उत्तर- (A)
(71) 'प्रत्यक्ष' शब्द का विलोम हैं?
(A) अपरोक्ष
(B) परोक्ष
(C) सुंदर
(D) प्रत्यय
उत्तर- (B)
(72) 'सामान्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) सर्वज्ञ
(C) साधारण
(D) विशिष्ट
उत्तर- (D)
(73) 'अमर' शब्द का विलोम हैं?
(A) मृतक
(B) मृत्यु
(C) मरण
(D) मर्त्य
उत्तर- (D)
(74) 'उपकार' शब्द का विलोम हैं?
(A) विकार
(B) अनुपकार
(C) अपकार
(D) तिरस्कार
उत्तर- (C)
(75) 'आविर्भाव' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनाविर्भाव
(B) विभाव
(C) आविर्भाव
(D) तिरोभाव
उत्तर- (D)
(76) 'उक्त' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुक्त
(B) उपयुक्त
(C) अनुपयुक्त
(D) उपर्युक्त
उत्तर- (A)
(77) 'निर्दय' शब्द का विलोम हैं?
(A) सह्य
(B) सह्रदय
(C) सदय
(D) सभय
उत्तर- (C)
(78) 'उन्मीलन' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुमीलन
(B) निमीलन
(C) अवमीलन
(D) मीलन
उत्तर- (B)
(79) 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम हैं?
(A) अकर्ष
(B) अनुत्कर्ष
(C) अपकर्ष
(D) आकर्ष
उत्तर- (C)
(80) 'चिरंतन' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) चिन्ता करने वाला
(B) चिन्ता नहीं करने वाला
(C) नश्वर
(D) चिता
उत्तर- (C)
(81) 'अनुग्रह' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) ग्रहण
(B) गृहीत
(C) आग्रह
(D) विग्रह
उत्तर- (D)
(82) 'अनभिज्ञ' का विलोम हैं?
(A) अज्ञ
(B) प्रज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) अविज्ञ
उत्तर- (D)
(83) 'सौम्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) सौभाग्य
(B) उग्र
(C) शत्रु
(D) दुराशय
उत्तर- (B)
(84) 'ह्रास' शब्द का विलोम हैं?
(A) हास्य
(B) वृद्धि
(C) हँसी
(D) हस्त
उत्तर- (B)
(85) 'न्यून' शब्द का विलोम हैं?
(A) अधिक
(B) नवीन
(C) नवनीत
(D) नगर
उत्तर- (A)
(86) 'पुष्ट' शब्द का विलोम हैं?
(A) क्षीण
(B) दुष्ट
(C) पुरस्कार
(D) प्रकृति
उत्तर- (A)
(87) 'गुण' शब्द का विलोम हैं?
(A) दोष
(B) गुड़
(C) गुणा
(D) गृहस्थ
उत्तर- (A)
(88) 'स्वजाति' का विलोम हैं?
(A) अजाति
(B) कुजाति
(C) सुजाति
(D) विजाति
उत्तर- (D)
(89) 'अमित' शब्द का विलोम हैं?
(A) सुमित
(B) कुमित
(C) परिमित
(D) दुर्मित
उत्तर- (C)
(90) 'श्री गणेश' शब्द का विलोम हैं?
(A) इति
(B) इतिश्री
(C) अथ
(D) इत्यालम्
उत्तर- (B)
(91) 'धनी' शब्द का विलोम हैं?
(A) धनहीन
(B) अधीन
(C) अधनी
(D) निर्धन
उत्तर- (D)
(92) 'अधिकृत' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनाधिकृत
(B) अनधिकृत
(C) अनाधिकारिक
(D) प्राधिकृत
उत्तर- (B)
(93) 'अनुलोम' शब्द का विलोम हैं?
(A) सुलोम
(B) प्रतिलोम
(C) अनलोम
(D) अवलोम
उत्तर- (B)
(94) 'परिश्रम' शब्द का विलोम हैं?
(A) आश्रम
(B) विश्रम
(C) विश्राम
(D) बिश्रांत
उत्तर- (C)
(95) 'संयोग' शब्द का विलोम हैं?
(A) दुर्योग
(B) वियोग
(C) सहयोग
(D) कुयोग
उत्तर- (B)
(96) नीचे दिये शब्द युग्म में कौन सा त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) अनुग्रह-आग्रह
(B) अनन्त-सान्त
(C) जड़-चेतन
(D) आकृष्ट-विकृष्ट
उत्तर- (A)
(97) 'ऋजु' शब्द का विलोम हैं?
(A) वक्र
(B) तक्र
(C) सीधा
(D) विरल
उत्तर- (A)
(98) 'आकलन' शब्द का विलोम हैं?
(A) विकलन
(B) संकलन
(C) समाकलन
(D) प्राक्कलन
उत्तर- (A)
(99) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) क्षर-अक्षर
(B) समास-व्यास
(C) स्वल्पायु-चिरायु
(D) आहार-विहार
उत्तर- (D)
(100) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) आमिष-सामिष
(B) आधार-आधेय
(C) विनत-उद्धत
(D) विपत्ति-संपत्ति
उत्तर- (A)
(101) 'कृतज्ञ' का विलोम हैं?
(A) अकृतज्ञ
(B) संवेदनहीन
(C) कृतघ्न
(D) जड़
उत्तर- (C)
(102) 'संकीर्ण' का विलोम हैं?
(A) संक्षेप
(B) विस्तार
(C) विकीर्ण
(D) विस्तीर्ण
उत्तर- (D)
(103) 'सापेक्ष' का विलोम शब्द हैं?
(A) असापेक्ष
(B) निष्पक्ष
(C) निरपेक्ष
(D) आपेक्ष
उत्तर- (C)
(104) 'विग्रह' का विलोम शब्द हैं?
(A) सन्धि
(B) अविग्रह
(C) आग्रह
(D) ग्रहण
उत्तर- (A)
(105) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) अपेक्षा-उपेक्षा
(B) अग्रज-अनुज
(C) उन्नत-अवगत
(D) आदान-प्रदान
उत्तर- (C)
(106) 'यथार्थ' का विलोम हैं?
(A) कृत्रिम
(B) आदर्श
(C) उचित
(D) अनुचित
उत्तर- (B)
(107) निम्नलिखित में से कौन-सा सही विलोम-युग्म नहीं हैं?
(A) सदाचार-दुराचारी
(B) सम-विषम
(C) समर्थक-विरोध
(D) समष्टि-व्यष्टि
उत्तर- (A)
(108) निम्नलिखित में से कौन-सा सही विलोम-युग्म सही नहीं हैं?
(A) भद्र-अभद्र
(B) भय-साहस
(C) मूढ़-ज्ञानी
(D) मान्य-धान्य
उत्तर- (D)
(109) 'बर्बर' का विलोम हैं?
(A) दुर्बल
(B) निर्मल
(C) सुंदर
(D) सभ्य
उत्तर- (D)
(110) 'विशेषण' शब्द का विलोम होगा?
(A) विवेचन
(B) संश्लेषण
(C) व्याख्या
(D) विभाजित
उत्तर- (B)
(111) 'अत्यधिक' का विलोम हैं?
(A) अत्यल्प
(B) अत्यधिक
(C) अनधिगत
(D) अनधीन
उत्तर- (A)
(112) 'ऋत' का विलोम हैं?
(A) अनृत
(B) वक्र
(C) विकीर्ण
(D) अनैक्य
उत्तर- (A)
(113) 'मौन' शब्द का विलोम हैं?
(A) मुखरता
(B) मूकता
(C) वाचाल
(D) प्रगल्भता
उत्तर- (B)
(114) 'तिमिर' शब्द का विलोम हैं?
(A) प्रकाश्य
(B) आलोक
(C) ज्योतिर्मय
(D) आभास
उत्तर- (B)
(115) 'तीक्ष्ण' शब्द का विलोम हैं?
(A) मंद
(B) तीव्र
(C) प्रखर
(D) क्षीण
उत्तर- (A)
(116) 'उदात्त' का विलोमार्थी शब्द हैं?
(A) उद्धत
(B) दानशील
(C) अनुदात्त
(D) क्षमावान्
उत्तर- (C)
(117) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा शब्द 'उदार' का विलोम हैं?
(A) कठोर
(B) निर्भय
(C) अपव्यय
(D) अनुदार
उत्तर- (D)
(118) इनमें से कौन-सा शब्द 'शुक्ल' का विलोम हैं?
(A) काला
(B) कृष्ण
(C) असित
(D) श्यामल
उत्तर- (B)
(119) इनमें से कौन-सा शब्द 'प्रस्थान' का विलोम हैं?
(A) आगमन
(B) गमनागमन
(C) निगम
(D) निर्गम
उत्तर- (A)
(120) लौकिक जगत की माया में सभी फँसे हुए हैं।
रेखांकित शब्द का सटीक विलोम बताइए?
(A) अलौकिक
(B) कुटिल
(C) सांसरिक
(D) दुनियावी
उत्तर- (A)
(121) 'श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है, उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर...... थी।' रेखांकित शब्द के विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(A) क्रोध
(B) रिक्ति
(C) ग्लानि
(D) विरक्ति
उत्तर- (D)
(122) निम्नलिखित में से असंगत (गलत) विलोम शब्द युग्म कौन-सा हैं?
(A) घात-प्रतिघात
(B) प्रसारण-संकुचन
(C) शाश्वत-सदैव
(D) खग-मृग
उत्तर- (C)
(123) 'व्यास' का विलोम शब्द हैं?
(A) समास
(B) संश्लेषण
(C) संक्षेप
(D) लघु
उत्तर- (A)
(124) निम्नलिखित विलोम युग्मों में एक शब्दयुग्म शुद्ध नहीं हैं?
(A) आयात-निर्यात
(B) पाप-पुण्य
(C) बुद्ध-मुक्त
(D) नूतन-सनातन
उत्तर- (D)
(125) 'गौरव' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाघव
(B) रौरव
(C) लज्जा
(D) अपमान
उत्तर- (A)
(126) 'गमन' का विलोम शब्द हैं?
(A) निर्गम
(B) गमनागमन
(C) आगमन
(D) प्रत्यागमन
उत्तर- (C)
(127) निम्नलिखित में से एक 'निर्भीक' का विलोम नहीं हैं?
(A) साहसी
(B) साहसिक
(C) कातर
(D) कायर
उत्तर- (A)
(128) 'निंदा' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्तुति
(B) संस्तुति
(C) संवेदना
(D) स्तवन
उत्तर- (A)
(129) 'मधुर' का विलोम शब्द हैं?
(A) आम्ल
(B) तीक्ष्ण
(C) क्षरित
(D) कटु
उत्तर- (D)
(130) 'अर्जन' का विलोम शब्द हैं?
(A) अर्जित
(B) व्ययन
(C) अमृत
(D) अनर्थ
उत्तर- (B)
(131) 'कथित' का विलोम शब्द हैं?
(A) कथ्य
(B) अकथ्य
(C) अकथित
(D) कथनीय
उत्तर- (C)
(132) 'प्रच्छत्र' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रतिपत्र
(C) अप्रतिबद्ध
(D) गौण
उत्तर- (B)
(133) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'प्रभावी' का विलोम नहीं हैं?
(A) अप्रभावी
(B) निष्प्रभावी
(C) अप्रयुक्त
(D) प्रभावशून्य
उत्तर- (C)
(134) 'पाश्चात्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त
उत्तर- (C)
(135) इनमें से 'अश्लील' का विलोम शब्द हैं?
(A) श्लील
(B) दुश्लील
(C) विश्लील
(D) कुश्लील
उत्तर- (A)
(136) 'आवेशित' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनावेशित
(B) अनावृष्टि
(C) अनावृत्त
(D) अनाश्रित
उत्तर- (A)
(137) 'आचार' का विलोम शब्द हैं?
(A) आनाचार
(B) अनाचार
(C) अत्याचार
(D) विचार
उत्तर- (B)
(138) विपरीत अर्थ का बोध कराने वाले शब्द को कहते हैं?
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) समानार्थक शब्द
(D) एकार्थक शब्द
उत्तर- (B)
(139) 'निषिद्ध' का विलोम शब्द हैं?
(A) विहित
(B) संदिग्ध
(C) अनुपयोगी
(D) प्रतिबंधित
उत्तर- (A)
(140) 'नैसर्गिक' का विलोम हैं?
(A) सात्विक
(B) कल्पिता
(C) कृत्रिम
(D) जटिल
उत्तर- (C)
(141) अधोलिखित विलोम शब्द युग्मों में से कौन-सा सही नहीं हैं?
(A) प्रसारण-संकुचन
(B) ओजस्वी-निस्तेज
(C) भिज्ञ-सभिज्ञ
(D) देहाती-शहरी
उत्तर- (C)
(142) 'आहूत' का विलोम हैं?
(A) हूत
(B) अनहूत
(C) अपहूत
(D) अनाहूत
उत्तर- (D)
(143) 'अवर' का विलोम हैं?
(A) लघु
(B) प्रवर
(C) सुवर
(D) कनिष्ठ
उत्तर- (B)
(144) विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध हैं?
(A) आयत-निर्यात
(B) दृश्य-अदृश्य
(C) प्रत्यक्ष-परोक्ष
(D) आमिष-निरामिष
उत्तर- (C)
(145) 'परिश्रम' का विलोम शब्द हैं?
(A) विश्रांत
(B) अश्रम
(C) विश्रम
(D) विश्राम
उत्तर- (D)
(146) 'सुलभ' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) दुष्प्राप्य
(B) अलब्ध
(C) अप्राप्य
(D) दुर्लभ
उत्तर- (D)
(147) 'दीर्घायु' का विलोम होगा?
(A) चिरायु
(B) अल्पायु
(C) नश्वर
(D) क्षणिक
उत्तर- (B)
(148) 'व्यष्टि' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) समास
(B) समवेत
(C) समष्टि
(D) समस्त
उत्तर- (C)
(149) 'उपमेय' का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) अनुपमेय
(B) अतुलनीय
(C) अनुपम
(D) अनुपमित
उत्तर- (A)
(150) 'भूगोल' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) इतिहास
(B) अंतरिक्ष
(C) ध्रुवगोल
(D) खगोल
उत्तर- (D)
(151) 'सहयोगी' का सर्वथा उपयुक्त विपरीर्थक शब्द हैं?
(A) प्रतियोगी
(B) प्रतिद्वन्द्वी
(C) प्रतिरोधी
(D) प्रतिकूल
उत्तर- (A)
(152) 'जोड़' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) गुणा
(B) भाग
(C) घटाव
(D) बाकी
उत्तर- (C)
(153) 'तृष्णा' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) वितृष्णा
(B) निस्पृह
(C) संतुष्टि
(D) वितृप्त
उत्तर- (A)
(154) 'पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) चूषण
(B) अनपोषक
(C) शोषक
(D) क्षीणकारी
उत्तर- (C)
(155) 'सदैव' का विलोम शब्द हैं?
(A) विरद
(B) विरज
(C) विरल
(D) विरत
उत्तर- (C)
(156) 'सहोदर' का विलोम शब्द हैं?
(A) अधर
(B) अन्योदर
(C) कुधर
(D) परोदर
उत्तर- (B)
(157) 'सन्धि' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) विग्रह
(B) ह्रास
(C) सृष्टि
(D) व्यष्टि
उत्तर- (A)
(158) 'महात्मा' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) असभ्य
(B) भोगी
(C) दानव
(D) दुरात्मा
उत्तर- (D)
(159) निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द-युग्म गलत हैं?
(A) इष्ट - अनष्टि
(B) छली - निश्छल
(C) उत्कर्ष - निष्कर्ष
(D) सानुनासिक - निरनुनासिक
उत्तर- (D)
(160) 'विहित' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) निषिद्ध
(B) कृत
(C) निर्मित
(D) अदिष्ट
उत्तर- (A)
(161) 'विवाद' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) संवाद
(B) प्रतिवाद
(C) वाद
(D) निर्विवाद
उत्तर- (D)
(162) 'विस्तार' शब्द का विलोम है?
(A) लघु
(B) छोटा
(C) सूक्ष्म
(D) संक्षेप
उत्तर- (D)
(163) 'विस्तृत' शब्द का विलोम है?
(A) विस्तार
(B) संक्षिप्त
(C) संक्षेप
(D) संक्षिप
उत्तर- (B)
(164) 'उद्यम' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रवीण
(B) आलस्य
(C) नीरज
(D) नृप
उत्तर- (B)
(165) 'अनिवार्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) अपरिहार्य
(B) वैकल्पिक
(C) ऐच्छिक
(D) (b) व (c) दोनों
उत्तर- (D)
(166) 'उन्मुख' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रमुख
(B) विमुख
(C) सन्मुख
(D) त्रिमुख
उत्तर- (B)
(167) 'हास' का विलोम शब्द हैं?
(A) विहास
(B) अहास
(C) निहास
(D) रुदन
उत्तर- (D)
(168) 'चिरंतन' का सही विपरीतार्थक शब्द चुनिए?
(A) नश्वर
(B) अनश्वर
(C) नाश
(D) अंत
उत्तर- (A)
(169) 'ग्रस्त' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्वच्छन्द
(B) मुक्त
(C) खुला
(D) अग्रस्त
उत्तर- (B)
(170) 'उद्धत' का सही विपरीतार्थ शब्द चुनिए?
(A) विनीत
(B) अनीत
(C) सुमित
(D) कुनीत
उत्तर- (A)
(171) 'चपल' का विलोम शब्द हैं?
(A) गंभीर
(B) वाचाल
(C) चंचल
(D) उद्यमी
उत्तर- (A)
(172) 'प्रवृत्ति' का विलोम शब्द हैं?
(A) वृत्ति
(B) अनावृत्ति
(C) निवृत्ति
(D) सदवृत्ति
उत्तर- (C)
(173) 'विपद्' का विलोम शब्द हैं?
(A) आपद
(B) संपद्
(C) संबद्ध
(D) आबद्ध
उत्तर- (B)
(174) 'रुग्ण' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्थूल
(B) स्वस्थ
(C) बीमार
(D) कर्मठ
उत्तर- (B)
(175) 'सुषुप्ति' का विलोम शब्द हैं?
(A) निषेध
(B) सुमति
(C) समष्टि
(D) जागृति
उत्तर- (D)
(176) 'अल्पज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) अवज्ञ
(B) कृतज्ञ
(C) सर्वज्ञ
(D) अभिज्ञ
उत्तर- (C)
(177) 'कृश' का विलोम शब्द हैं?
(A) केश
(B) भव
(C) विटप
(D) हष्ट-पुष्ट
उत्तर- (D)
(178) 'उदय' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त
उत्तर- (D)
(179) 'कर्कश' का विलोम, नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें?
(A) कठोर
(B) विवेकी
(C) मधुर
(D) विनम्र
उत्तर- (C)
(180) 'प्रसारण' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रतिपादन
(B) आरक्षण
(C) आकुंचन
(D) संदर्शन
उत्तर- (C)
(181) भारतीय लोक जीवन में योग को अति महत्वपूर्ण समझा जाता हैं।
(A) अभियोग
(B) रोग
(C) नियोग
(D) भोग
उत्तर- (D)
(182) उसका उत्तरीय उस पर बहुत जँच रहा था।
(A) कोट
(B) अधोवस्त्र
(C) टोपी
(D) साड़ी
उत्तर- (B)
(183) वैमनस्य का विलोम शब्द होगा?
(A) विमनस्य
(B) सौमनस्य
(C) सुनमस्य
(D) अवमनस्य
उत्तर- (B)
(184) 'उदय' शब्द का विलोम शब्द होगा?
(A) लाल
(B) भासित
(C) बलिष्ठ
(D) अस्त
उत्तर- (D)
(185) 'अवनि' का विलोम शब्द हैं?
(A) अम्बर
(B) सितारा
(C) धरा
(D) शशांक
उत्तर- (A)
(186) 'हर्ष' का विलोम बताएँ?
(A) ख़ुशी
(B) विषाद
(C) उल्लास
(D) आनन्द
उत्तर- (B)
(187) 'उद्धत' का विलोम शब्द हैं?
(A) सौख्य
(B) विनीत
(C) उत्तम
(D) कोमल
उत्तर- (B)
(188) 'सम्पन्नता' का विलोम शब्द हैं?
(A) आपत्ति
(B) निर्धनता
(C) आफत
(D) विपत्ति
उत्तर- (B)
(189) विपरीतार्थक शब्द चुनिए- 'शोषक'
(A) शोषित
(B) पोषक
(C) पोसक
(D) शोषण
उत्तर- (B)
(190) 'उत्तीर्ण' का विलोम शब्द हैं?
(A) जीत
(B) अउत्तीर्ण
(C) अनुत्तीर्ण
(D) निरुत्तीर्ण
उत्तर- (C)
(191) निम्न में से कौन सा विलोम शब्द सुमेचित नहीं हैं?
(A) पौराणिक-प्राचीन
(B) कनिष्ठ-ज्येष्ठ
(C) उग्र-सौम्य
(D) ध्वंस-निर्माण
उत्तर- (A)
(192) 'तामसिक' का विलोम क्या होगा?
(A) सात्विक
(B) अभय
(C) दृढ़
(D) सामिष
उत्तर- (A)
(193) निम्नलिखित में से 'अमृत' का विलोम क्या होगा?
(A) अमर
(B) मर्त्य
(C) विश्व
(D) विष
उत्तर- (D)
(194) निम्नलिखित में से 'निंदा' का विलोम क्या होगा?
(A) स्तुति
(B) निंदय
(C) श्लाध्य
(D) निरुद्ध
उत्तर- (A)
(195) संतोष महाधन हैं।
रेखांकित शब्द का सटीक विलोम होगा:
(A) असंतोष
(B) अस्वीकार
(C) असहयोग
(D) असार
उत्तर- (A)
(196) 'जटिल' का विलोम होगा?
(A) सरल
(B) कठिन
(C) कुटिल
(D) टेढ़ा
उत्तर- (A)
(197) 'स्तुत्य' का विलोम होगा?
(A) व्हास
(B) हास
(C) हेय
(D) हानि
उत्तर- (C)
(198) लंबी योग साधना से उसका ओजस्वी चेहरा देखते ही बनता था।
(A) शोकाकुल
(B) कामुक
(C) कान्तिहीन
(D) मलीन
उत्तर- (C)
(199) जैन मत को मानने वालों में श्वेताम्बर बड़ी संख्या में हैं?
(A) दिगम्बर
(B) नीलाम्बर
(C) अम्बर
(D) पीताम्बर
उत्तर- (A)
(200) उस कृपण व्यक्ति के चर्चे दूर-दराज तक होने लगे?
(A) अर्पण
(B) दानी
(C) तर्पण
(D) शूरवीर
उत्तर- (B)
(201) ज्येष्ठ मास में निर्जला एकादशी का व्रत बहुत कठिन होता हैं?
(A) श्रेष्ठ
(B) आदर्श
(C) हीन
(D) कनिष्ठ
उत्तर- (D)
(202) 'आकर्षण' का विलोम होगा?
(A) कर्षण
(B) विकर्षण
(C) घर्षण
(D) अपमान
उत्तर- (B)
(203) उचित विलोम शब्द का चयन कीजिए?
'अर्वाचीन'
(A) नवीन
(B) प्राचीन
(C) आदिकालीन
(D) पाषाणकालीन
उत्तर- (B)
(204) 'परोक्ष' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अपरोक्ष
(C) स्थूल
(D) द्रष्टव्य
उत्तर- (C)
(205) गरल शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) शर्बत
(B) सुधा
(C) रस
(D) जल
उत्तर- (B)
(206) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'प्रभावी' का विलोम नहीं हैं?
(A) अप्रभावी
(B) निष्प्रभावी
(C) अप्रयुक्त
(D) प्रभावशून्य
उत्तर- (C)
(207) 'पाश्चात्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त
उत्तर- (C)
(208) 'आवेशित' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनावेशित
(B) अनावृष्टि
(C) अनावृत्त
(D) अनाश्रित
उत्तर- (A)
(209) 'अर्जन' शब्द का विलोम हैं?
(A) अर्जित
(B) व्ययन
(C) अमृत
(D) अनर्थ
उत्तर- (B)
(210) 'उन्मुख' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनुपचार
(B) विमुख
(C) जाड़े
(D) तृष्णा
उत्तर- (B)
(211) 'धृष्ट' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) विनम्र
(B) विनीत
(C) दोनों सही
(D) तृष्णा
उत्तर- (D)
(212) 'चुस्त' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) ढीला
(B) लचर
(C) सुस्त
(D) आशीष
उत्तर- (D)
(213) 'उद्धत' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) सौम्य
(B) विनीत
(C) दोनों सही
(D) स्थूल
उत्तर- (D)
(214) 'ग्राह्य' शब्द का विलोम नहीं हैं?
(A) अग्राह्य
(B) त्याज्य
(C) दोनों सही
(D) सधवा
उत्तर- (D)
(215) आवर्तक शब्द का विलोम हैं?
(A) अप्रशस्त
(B) अनावर्तक
(C) परमार्थ
(D) प्रलय
उत्तर- (B)
(216) निम्नलिखित विलोम युग्मों में से शब्द युग्म शुद्ध नहीं हैं?
(A) नैसर्गिक-कृत्रिम
(B) अवरोह-आरोह
(C) तामसिक-सात्विक
(D) समास-न्यून
उत्तर- (D)
(217) कौन गलत युग्म हैं?
(A) अनुलोम-विलोम
(B) अनिवार्य-वैकल्पिक
(C) अमावस्या-योगी
(D) अधुनातन-प्राचीनतम
उत्तर- (C)
(218) कौन गलत युग्म हैं?
(A) असीम-ससीम
(B) विवेकी-वज्र
(C) रथी-मंडन
(D) मानवता-नृशंसा
उत्तर- (C)
नीचे लिखे शब्दों का वह जोड़ा चुनिए जो एक दूसरे के विलोम न हों?
(219) (A) गुण-अवगुण
(B) देव-दानव
(C) सम्मान-आज्ञा
(D) तरल-ठोस
उत्तर- (C)
(220) (A) जय-पराजय
(B) सार्थक-निरर्थक
(C) पतन-उन्नति
(D) धर्म-पुण्य
उत्तर- (D)
विलोम शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए?
(221) गोचर
(A) अगोचर
(B) उभयचर
(C) जलचर
(D) नभचर
उत्तर- (A)
(222) ज्योतिर्मय
(A) प्रकाशमय
(B) तमोमय
(C) विभावरी
(D) शर्वरी
उत्तर- (B)
(223) गम्भीर
(A) शरारती
(B) उत्पाती
(C) वाचाल
(D) सतर्क
उत्तर- (C)
(224) धरा
(A) क्षिति
(B) इला
(C) गगन
(D) अन्तरिक्ष
उत्तर- (C)
(225) कर्षण
(A) आकर्षण
(B) विकर्षण
(C) प्रक्षेपण
(D) फेंकना
उत्तर- (B)
(226) खण्डन
(A) एकीकरण
(B) प्रष्फुटन
(C) विघटन
(D) मण्डन
उत्तर- (D)
(227) ओजस्वी
(A) कायर
(B) निस्तेज
(C) भीरु
(D) आलसी
उत्तर- (B)
(228) परमार्थ
(A) स्वार्थ
(B) स्वहित
(C) स्वलाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(229) लघु
(A) बड़ा
(B) भारी
(C) गुरु
(D) वजन
उत्तर- (C)
(230) जड़
(A) चेतन
(B) प्राकृतिक
(C) डाली
(D) टहनी
उत्तर- (A)
(231) क्रिया
(A) अनुक्रिया
(B) प्रक्रिया
(C) प्रतिक्रिया
(D) क्रिया-कर्म
उत्तर- (C)
(232) प्रत्यक्षा
(A) पीछे
(B) ओझल
(C) परोक्ष
(D) नेपथ्य
उत्तर- (C)
(233) 'कौटिल्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) मृदुलता
(B) आर्तव
(C) मार्दव
(D) आर्जव
उत्तर- (C)
(234) 'अनाहूत' शब्द का विलोम हैं?
(A) परोक्ष
(B) सुगम
(C) विजय
(D) आहूत
उत्तर- (D)
(235) 'अवनि' का विलोम शब्द है?
(A) धरा
(B) शशांक
(C) अम्बर
(D) सितारा
उत्तर- (C)
निम्नलिखित में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(236) अविश्वास
(A) श्वास
(B) विश्वास
(C) सन्तोष
(D) उच्छवास
उत्तर- (B)
(237) उदय
(A) अस्त
(B) लाल
(C) भासित
(D) बलिष्ठ
उत्तर- (A)
(238) पुण्य
(A) दोष
(B) असंगति
(C) पाप
(D) पीड़ा
उत्तर- (C)
(239) यौवन
(A) जरा
(B) पराजय
(C) मृत्यु
(D) जीत
उत्तर- (A)
(240) प्रतिवादी
(A) विपक्षी
(B) आरोपी
(C) संवादी
(D) वादी
उत्तर- (D)