Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz

हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

Antonyms MCQ Quiz In Hindi - विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Synonyms MCQ Quiz In Hindi - पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Phonology MCQ Quiz In Hindi - वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Anek Shbad MCQ Quiz In Hindi -अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Noun MCQ Quiz In Hindi -संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Gender MCQ Quiz In Hindi -लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Case MCQ Quiz In Hindi -कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Adjective MCQ Quiz In Hindi -विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र Hindi Grammar Objective Questions / 1000+ GK

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

541. दिए गए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द हैं ?

  • (A) तुरंग
  • (B) मृगेन्द्र
  • (C) मृगराज
  • (D) व्याघ्र

ADVERTISEMENT

542. हिमांशु का पर्यायवाची शब्द हैं ?

  • (A) कलकंठ
  • (B) कपीश्वर
  • (C) रत्नाकार
  • (D) उत्कृष्ट

543. जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द हैं ?

  • (A) संसार
  • (B) जानने वाली
  • (C) जहन्नुम
  • (D) सुरसरि

544. 'कानन' शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं ?

  • (A) जंगल
  • (B) विपिन
  • (C) अरण्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

545. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

  • (A) दर्शनाभिलासी
  • (B) दर्शनाभिलाषी
  • (C) दर्शनभिलाशी
  • (D) दर्शनभिलासी

546. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

  • (A) अतिश्योक्ति
  • (B) अतिशयोक्ति
  • (C) अतिश्योक्ती
  • (D) अतिष्योक्ति

ADVERTISEMENT

547. शब्द का शुद्ध रूप है ?

  • (A) अगामी
  • (B) आगमी
  • (C) आगामी
  • (D) अगमी

548. शुद्ध रूप हैं ?

  • (A) पैत्रिक
  • (B) पैर्तक
  • (C) पैतृक
  • (D) पैत्रक

549. सही रूप है ?

  • (A) इतिहासिक
  • (B) ऐतिहसिक
  • (C) एतिहासिक
  • (D) ऐतिहासिक

550. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं ?

  • (A) प्रतिनीधी
  • (B) प्रतिनिधि
  • (C) प्रतिनिधी
  • (D) प्रतिनीधि

551. हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?

  • (A) छ
  • (B) ज्ञ
  • (C) त्र
  • (D) क

552. शब्दकोश में 'श्रद्धा' शब्द किस शब्द के पहले आएगा ?

  • (A) शासन
  • (B) शौर्य
  • (C) श्रमिक
  • (D) श्याम

ADVERTISEMENT

553. निम्न में से कौन-सा शब्दकोश में सबसे बाद में आएगा ?

  • (A) ह्रदय
  • (B) हार्दिक
  • (C) ह्रास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

554. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा ?

  • (A) अनिरुद्ध
  • (B) आकार
  • (C) आँकना
  • (D) अंकुर

555. इनमें से कौन-सा युग्म अघोष ध्वनि है ?

  • (A) ग, घ
  • (B) द, ध
  • (C) प, फ
  • (D) ड, ढ

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook