Hindi Grammar Gk - Hindi Vyakaran Gk - Hindi Grammar Quiz
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।
Antonyms MCQ Quiz In Hindi - विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Synonyms MCQ Quiz In Hindi - पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Phonology MCQ Quiz In Hindi - वर्ण विचार (Phonology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Anek Shbad MCQ Quiz In Hindi -अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Noun MCQ Quiz In Hindi -संज्ञा (Noun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Gender MCQ Quiz In Hindi -लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Case MCQ Quiz In Hindi -कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर Adjective MCQ Quiz In Hindi -विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र Hindi Grammar Objective Questions / 1000+ GKहिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar
481. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं ?
- (A) घृत
- (B) आँसू
- (C) दुग्ध
- (D) अतिन
ADVERTISEMENT
482. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं ?
- (A) विदेशी
- (B) देशज
- (C) आगत
- (D) इनमें से कोई नहीं
483. 'गाड़ी' शब्द है ?
- (A) देशी
- (B) आगत
- (C) विदेशज
- (D) विदेशी
484. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं ?
- (A) देशी
- (B) यौगिक
- (C) आगत
- (D) देशज
485. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है ?
- (A) रेल
- (B) हवालात
- (C) गिलास
- (D) बाड़ा
486. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है ?
- (A) समय, मलेरिया
- (B) डोंगी, चेला
- (C) भात, अनन्नास
- (D) पैसा, वोट
ADVERTISEMENT
487. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है ?
- (A) अल्लाह
- (B) आवाज
- (C) अक्ल
- (D) औरत
488. 'अलमारी' शब्द हैं ?
- (A) अरबी
- (B) पश्तो
- (C) पुर्तगाली
- (D) फारसी
489. फ्रेंच भाषा का शब्द है ?
- (A) रूबल
- (B) पठान
- (C) बहादुर
- (D) अंग्रेज
490. केला का तत्सम शब्द हैं ?
- (A) केलक:
- (B) कदर्लिक:
- (C) कदलिक:
- (D) कदली
491. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है ?
- (A) हरदी
- (B) हरिद्रा
- (C) हल्दिका
- (D) हरद्रिका
492. स्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं ?
- (A) 3
- (B) 5
- (C) 6
- (D) 2
ADVERTISEMENT
493. 'चाय' किस भाषा का शब्द हैं ?
- (A) जापानी
- (B) अंग्रेजी
- (C) फ्रेंच
- (D) चीनी
494. भाषा की सबसे छोटी इकाई है ?
- (A) व्यंजन
- (B) शब्द
- (C) वर्ण
- (D) स्वर
495. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है ?
- (A) 30
- (B) 46
- (C) 57
- (D) 49
Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook