Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

331. रोहतक में स्थित लाल मस्जिद को प्रसिद्ध व्यापारी हाजी आशिक अली द्वारा कब बनवाया गया था?

  • (A) सन् 1935 में
  • (B) सन् 1930 में
  • (C) सन् 1931 में
  • (D) सन् 1939 में

ADVERTISEMENT

332. गुरुग्राम जिले में स्थित सराय अलावरदी गांव की मस्जिद किस शासक के काल में बनवायी गई थी?

  • (A) बाबर
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

333. रोहतक से 22 कि० मी० दूर और झज्जर मार्ग पर स्थित गांव दुजाना में कौन सी प्राचीन ऎतिहासिक मस्जिद स्थित है?

  • (A) जामा मस्जिद
  • (B) लाल मस्जिद
  • (C) काजी की मस्जिद
  • (D) करीम जी की मस्जिद

334. रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऎतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनबाई गई थी?

  • (A) बाबर
  • (B) अकबर
  • (C) जहाँगीर
  • (D) हुमायुं

335. हरियाना में रहकर सूफी मत का प्रचार करने वाले अधिकांश सूफी संत निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के थे?

  • (A) कादरी
  • (B) चिश्ती
  • (C) नक्षबंदी
  • (D) उपरोक्त सभी सम्प्रदाय के

336. बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहां पर स्थित है?

  • (A) रोहतक में
  • (B) गोहाना में
  • (C) फतेहाबाद में
  • (D) कैथल में

ADVERTISEMENT

337. शाहाबाद और अम्बाला के बीच किसकी मजार है, जिस पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चढाई जाती है?

  • (A) पीर नौगजा
  • (B) पीर नागौजी
  • (C) हमजा पीर
  • (D) इब्राहिम अबीदुल्ला

338. हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम,1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?

  • (A) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
  • (B) बू अलीशाह कलंदर
  • (C) पीर जमाल
  • (D) शेख चेहली

339. हरियाणा में चिश्ती स्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

  • (A) बू अलीशाह कलंदर
  • (B) अल्ताफ हुसैन
  • (C) इब्राहिम अबीदुल्ला
  • (D) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)

340. रोहतक जिले में स्थित बेरी गांव के रुढमल मन्दिर में स्थित शिवालय की ऊँचाई कितनी हैं?

  • (A) 132 फुट
  • (B) 116 फुट
  • (C) 122 फुट
  • (D) 140 फुट

341. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन मन्दिर रोहतक जिले के बेरी गांव में स्थित है?

  • (A) लाल रुढमल मन्दिर
  • (B) दाऊजी का मन्दिर
  • (C) माता शीतला देवी का मन्दिर
  • (D) पुराना शिव पार्वती मन्दिर

342. कुरुक्षेत्र में सन्निहित सरोवर के समीप निम्नलिखित में से कौन सा मन्दिर स्थित नहीं हैं?

  • (A) बिरला मन्दिर
  • (B) नारायण मन्दिर
  • (C) लक्ष्मी नारायण मन्दिर
  • (D) दुखभंजनेश्वर मन्दिर

ADVERTISEMENT

343. देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51शक्तिपीठों में से एक मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) रोहतक
  • (C) थानेसर
  • (D) पानीपत

344. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी हैं?

  • (A) 2000 फुट
  • (B) 1000 फुट
  • (C) 1500 फुट
  • (D) 2500 फुट

345. जिला कुरुक्षेत्र में स्थित "बाबा काली कमली वाले का डेरा' नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?

  • (A) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
  • (B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
  • (C) स्वामी परमानन्द महाराज
  • (D) स्वामी रामतीर्थ

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook