Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

346. जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी(फरवरी, मार्च) को कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) देवी मेला
  • (B) सतकुम्भा मेला
  • (C) मेला बाबा शमकशाह
  • (D) मेला सांझी

ADVERTISEMENT

347. फरीदाबाद जिले के अलावलपुर नामक स्थान पर स्थित बाबा उदासनाथ की समाधि पर मेला कब लगता हैं?

  • (A) फाल्गुन बदी अमावस्या को
  • (B) लगते फाल्गुन बदी चौदस को
  • (C) चैत्र बदी दूज को
  • (D) भादों सुदी नवमी को

348. प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुनों में निम्नलिखित में से किसे शकुन माना जाता हैं?

  • (A) मेहतर (झाडू लिए हुए)
  • (B) पानी भरा घड़ा
  • (C) हिरण दर्शन
  • (D) उपरोक्त सभी

349. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण हाथों में नहीं पहना जाता हैं?

  • (A) पौहची
  • (B) बांकड़ी
  • (C) पछेल्ली
  • (D) कडूल्ला

350. प्रदेश में प्रचलित आभूषणों में निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण नाक में नहीं पहना जाता हैं?

  • (A) नांथ
  • (B) ढेडे
  • (C) कोक्का
  • (D) पुरली

351. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता हैं?

  • (A) हंसला
  • (B) बटन
  • (C) गलश्री
  • (D) फूल

ADVERTISEMENT

352. सम्पूर्ण हरियाणा कितने उप-मण्डलों में विभाजित हैं?

  • (A) 35
  • (B) 40
  • (C) 48
  • (D) 71

353. हरियाणा राज्य में तहसीलों की संख्या कितनी हैं?

  • (A) 68
  • (B) 70
  • (C) 90
  • (D) 93

354. वर्तमान समय में हरियाणा में कितने जिले है?

  • (A) 16
  • (B) 17
  • (C) 18
  • (D) 22

355. प्रदेश में उप-तहसीलों की संख्या कितनी हैं?

  • (A) 30
  • (B) 35
  • (C) 49
  • (D) 51

356. हरियाणा प्रदेश के किस नगर की स्थापना 14वीं शताब्दी में अम्बा नामक राजपूत द्वारा की गई थी?

  • (A) झज्जर
  • (B) भिवानी
  • (C) अम्बाला
  • (D) रोहतक

357. दुनिया का पहला संभावना मंत्रालय किस देश में शुरू हुआ है ?

  • (A) जापान
  • (B) यूएई
  • (C) भारत
  • (D) चीन

ADVERTISEMENT

358. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

  • (A) न्यायमूर्ति सूर्यकांत
  • (B) न्यायमूर्ति केशव मुरुगेश
  • (C) न्यायमूर्ति के रामलिंगम
  • (D) न्यायमूर्ति विक्रम नाथ

359. सूफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहां पर स्थित हैं?

  • (A) झज्जर
  • (B) रोहतक
  • (C) पानीपत
  • (D) रेवाड़ी

360. कुरुक्षेत्र के पसिद्ध 'सर्वेश्वर महादेव मन्दिर' को किसने बनाया था?

  • (A) श्री जुगल किशोर बिरला ने
  • (B) बाबा शिवगिरि ने
  • (C) बाबा तारक नाथ ने
  • (D) बाबा श्रवण नाथ ने

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook