Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

271. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में किस शिक्षा सत्र से कम्प्यूटर शिक्षा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल की गई है?

  • (A) 2004-05
  • (B) 1999-2000
  • (C) 2001-02
  • (D) 2007-08

ADVERTISEMENT

272. प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक कितने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं?

  • (A) 43
  • (B) 50
  • (C) 30
  • (D) 60

273. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की?

  • (A) 1988-89 में
  • (B) 1980-81 में
  • (C) 1976-77 में
  • (D) 1985-86 में

274. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइये?

  • (A) मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
  • (B) जवाहरलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
  • (C) इन्दिरा गांधी खेलकूद स्कूल
  • (D) राजीव गांधी खेलकूद स्कूल

275. अगस्त 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी विजेन्द्र कुमार ने किस खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया था?

  • (A) भारोत्तोलन
  • (B) कुश्ती
  • (C) मुक्केबाजी
  • (D) निशानेबाजी

276. अक्टूबर 2010 में दिल्ली में हुए 19 वें कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते?

  • (A) 20
  • (B) 24
  • (C) 26
  • (D) 30

ADVERTISEMENT

277. हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार श्री विशम्भरनाथ कौशिक का जन्म हरियाणा में कहां पर हुआ था?

  • (A) सिरसा में
  • (B) रोहतक में
  • (C) अम्बाला छावनी में
  • (D) पंचकूला में

278. हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पं० नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?

  • (A) सन्देश
  • (B) संवाहक
  • (C) वाणी
  • (D) निवारण

279. 34वें राष्ट्रीय खेलों (2011) में हरियाणा को पदक तालिका में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) सन्देश
  • (D) चतुर्थ

280. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी जिमनास्टिक से सम्बन्धित नहीं है?

  • (A) संध्या
  • (B) सुनीता शर्मा
  • (C) गीता जुत्शी
  • (D) निर्मला गुलिया

281. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया?

  • (A) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
  • (B) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
  • (C) सन्त सादुल्ला
  • (D) उपरोक्त सभी ने

282. डब्ल्यूएचओ ने अल्जीरिया के साथ किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया ?

  • (A) घाना
  • (B) इराक
  • (C) तुर्की
  • (D) अर्जेंटीना

ADVERTISEMENT

283. हरियाणा के बहादुरगढ नामक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) जल तरंग
  • (B) डैरंगों पर्यटक स्थल
  • (C) गोरैया पर्यटक स्थल
  • (D) तिलियर पर्यट्क स्थल

284. दिल्ली से लगभग 20 कि० मी० की दूरी पर हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल स्थित है?

  • (A) दमदमा झील
  • (B) रैड रोबिन
  • (C) पैराकोट
  • (D) सूरजकुण्ड

285. फरीदाबाद के पश्चिम में फैले विशाल चट्टानी क्षेत्र के मध्य दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप कौन-सा पर्यटक स्थल है?

  • (A) डबचिक
  • (B) बखड़ल झील
  • (C) किंग फिशर
  • (D) दमदमा झील

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook