Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

301. यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का सम्बन्ध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?

  • (A) टोडरमल
  • (B) बीरबल
  • (C) तानसेन
  • (D) मानसिंह

ADVERTISEMENT

302. गुरुग्राम के समीप स्थित 'सराय अलावरदी' नामक गांव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्जिद विद्यमान है?

  • (A) बाबर
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) हुमायुं
  • (D) फिरोजतुगलक

303. फरीदाबाद के निकट स्थित गांव सीही किस प्रसिद्ध भक्त कवि की जन्म स्थली माना जाता है?

  • (A) रैदास
  • (B) रामदास
  • (C) तुलसीदास
  • (D) सूरदास

304. जिला करनाल के अन्तर्गत आने वाले किस स्थान को पानीपत के तीसरे युद्ध से पूर्व अहमदशाह अब्दाली ने अपने सरदारों के लिए एक शक्तिशाली केन्द्र बनाया था?

  • (A) नील्पेखेड़ी
  • (B) घरौडा
  • (C) कुन्जपुरा
  • (D) असन्ध

305. जिला यमुनानगर में स्थित किस ऎतिहासिक गांव का सम्बन्ध महाभारतकालीन राजा शान्तनु से माना जाता है?

  • (A) बसन्तर
  • (B) छछरौली
  • (C) आदिबद्री
  • (D) किसी का नहीं

306. सिरसा जिले में स्थित 'रानियां' नामक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?

  • (A) साजूपुर
  • (B) राजबपुर
  • (C) रतिपुर
  • (D) रजिपुर

ADVERTISEMENT

307. जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मीनारायण ने बसाया था?

  • (A) रायपुर रानी
  • (B) बराड़ा
  • (C) मुलाना
  • (D) नारायणगढ

308. जिला सिरसा में स्थित ऎलनाबाद नामक कस्बा पहले किस नाम से जाना जाता था?

  • (A) चाविपुर
  • (B) एलिसाबाद
  • (C) खड़ियल
  • (D) कलिसाबाद

309. जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाती के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?

  • (A) सन 1295 में
  • (B) सन 1266 में
  • (C) सन 1299 में
  • (D) सन 1298 में

310. महम नामक ऎतिहासिक कस्बा प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रोहतक जिले में
  • (B) भिवानी जिले में
  • (C) झज्जर जिले में
  • (D) यमुनानगर जिले में

311. पानीपत नगर 31 अक्टूबर, 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अन्तर्गत था?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) करनाल
  • (C) हिसार
  • (D) अम्बाला

312. जीन्द को जिले का दर्जा कब मिला?

  • (A) 1966 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1968 में
  • (D) 1972 में

ADVERTISEMENT

313. शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहां पर हुआ था?

  • (A) रोहतक
  • (B) थानेसर (स्थाण्वीश्वर)
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) पानीपत

314. 1556 ई० में अकबर और रेवाड़ी केन हेमचन्द्र (हेमू) के मध्य हरियाणा में किस स्थान प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) पानीपत
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) जीन्द

315. महर्षि वेदव्यास द्वारा अमर काव्य 'महाभारत' की रचना हरियाणा के किस नगर में की गई थी?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) पानीपत
  • (C) हिसार
  • (D) कुरुक्षेत्र

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook