Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

361. जगधारी के समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) मेला काली माई
  • (B) आदि बद्री मेला
  • (C) कपाल मोचन का मेला
  • (D) पंचमुखी मेला

ADVERTISEMENT

362. रोहतक के अस्थल बोहर मठ में फरवरी-मार्च के महीने में कौन सा मेला लगता हैं?

  • (A) पाथरी माता का मेला
  • (B) बाबा मस्तनाथ का मेला
  • (C) कपाल मोचन का मेला
  • (D) देवी मेला

363. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धगों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घागरा क्या कहलाता हैं?

  • (A) खारा
  • (B) धारणा
  • (C) कचारा
  • (D) थारा

364. हरियाणा राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?

  • (A) 15 जून, 1968 को
  • (B) 1 नवम्बर, 1964 को
  • (C) 10 दिसम्बर, 1965 को
  • (D) 1 नवम्बर, 1966 को

365. हरियाणा को प्रशासनिक सुविधा के लिए कितने मण्डलों में बांटा गया है?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पांच
  • (D) छः

366. रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का संबंध किस खेल से है?

  • (A) भारोत्तोलन
  • (B) कुश्ती
  • (C) मुक्केबाजी
  • (D) निशानेबाजी

ADVERTISEMENT

367. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय गुरुग्राम (गुड़गांव) के कलेक्टर का नाम क्या था?

  • (A) सर हेली
  • (B) श्री फोर्ड
  • (C) जान मार्शल
  • (D) हेनरी

368. फतेहा बाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूं का अभिलेख उत्कीर्ण हैं?

  • (A) मीरशाह (बाबा शाहखान)
  • (B) मीरतकी खान
  • (C) मीर जुनैदी
  • (D) शेख निजामुद्दीन

369. हरियाणा में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?

  • (A) 5,490
  • (B) 3,780
  • (C) 7,663
  • (D) 3,460

370. प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?

  • (A) 11,582
  • (B) 8,780
  • (C) 9,399
  • (D) 9,675

371. हरियाणा में थानेसर से 25कि०मी० पश्चिम में कौन सा महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल स्थित है जिसको हरियाणा और उसके समीपवर्ती क्षेत्रो में वही स्थान प्राप्त है जो पूर्व में गया तीर्थ को है?

  • (A) पेहोवा
  • (B) पाण्डू-पिण्डारा
  • (C) सफीदों
  • (D) पंचवटी

372. जिला जीन्द के समीप जीन्द-गोहाना मार्ग पर कौन सा प्राचीन धर्म-स्थल है जहां पर प्रत्येक वर्ष सोमवती अमावस्या के दिन मेला लहता है?

  • (A) हंसडैहर
  • (B) पाण्डू - पिण्डारा
  • (C) सफीदों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

373. जिला कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के उत्तर-पश्चिम में एक कि० मी० की दूरी पर से कौन सा प्राचीन तीर्थ स्थल स्थित है?

  • (A) अनरक तीर्थ
  • (B) कुबेर तीर्थ
  • (C) मारकाण्डेय तीर्थ
  • (D) प्राची तीर्थ

374. प्रदेश में भादों के महीने की नौमी के दिन गुग्गपीर की पूजा के बाद निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य किया जाता हैं?

  • (A) छड़ी नृत्य
  • (B) धमाल नृत्य
  • (C) डमरु नृत्य
  • (D) लूर नृत्य

375. कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप कुरुक्षेत्र-पेहवा रोड पर निम्नलिखित में से कौन सा तीर्थ स्थल स्थित है, जिसे भगवान विष्णु का स्थाई निवास स्थल माना जाता हैं?

  • (A) ब्रह्म सरोवर
  • (B) मारकाण्डेय तीर्थ
  • (C) सन्निहित तीर्थ
  • (D) कालेश्वर तीर्थ

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook