Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

166. 1802 ई० में जार्ज टॉमस की मृत्यु प्रदेश में किस स्थान पर हुई थी?

  • (A) बहरामपुर
  • (B) महेन्द्रगढ
  • (C) बावल
  • (D) नारनौल

ADVERTISEMENT

167. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था?

  • (A) 5जनवरी,1967
  • (B) 1नवम्बर,1958
  • (C) 15अगस्त1947
  • (D) 1नवम्बर,1966

168. यौधेय-काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?

  • (A) गण-प्रदेश
  • (B) यौधेय गणराज्य
  • (C) मत्स्य प्रदेश
  • (D) बहुधान्यक-प्रदेश

169. हरियाणा का कौन वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?

  • (A) विक्रमसिंह
  • (B) रावकृष्ण गोपाल
  • (C) रामेश्वर दयाल
  • (D) अब्दुस समद खान

170. कांग्रेस के दूसरे 1886 के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

  • (A) बालमुकुन्द गुप्त
  • (B) लाला मुरलीधर
  • (C) पं० दीनदयाल शर्मा
  • (D) ये सभी

171. कांग्रेस के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रान्त का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

  • (A) श्याम लाल
  • (B) पं० नेकीराम शर्मा
  • (C) सरदार बूटा सिंह लाला
  • (D) उग्रसेन बाबू

ADVERTISEMENT

172. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य-क्षेत्र बनाया था?

  • (A) सोनीपत
  • (B) हिसार
  • (C) नूह
  • (D) गुड़गांव

173. पंजाब प्रदेश-कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?

  • (A) 26 जनवरी,1932
  • (B) 15 अगस्त,1935
  • (C) 10 दिसम्बर,1932
  • (D) 12 जनवरी,1932

174. हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?

  • (A) 900 से 1100 फीट
  • (B) 800 से 1000 फीट
  • (C) 750 से 880 फीट
  • (D) 700 से 900 फीट

175. शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा प्रदेश की कौन सी नदी निकलती है?

  • (A) टांगरी
  • (B) घग्घर
  • (C) मारकण्डा
  • (D) सभी

176. हरियाणा की कौन सी नदी मुलाना के समीप मारकण्डा नदी में मिलती है?

  • (A) टांगरी नदी
  • (B) कृष्णावती नदी
  • (C) दोहन नदी
  • (D) साहिबी नदी

177. हरियाणा की कौन सी नहर जगाधरी-पोंटा सड़क पर स्थित ताजेवाला नामक स्थान से यमुना नदी से निकलती है?

  • (A) पश्चिमी व पूर्वी यमुना नहर
  • (B) भाखड़ा नहर
  • (C) जवाहर लाल नेहरू नहर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

178. हरियाणा के फरुखनगर खण्ड में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है?

  • (A) खलीलपुर झील
  • (B) कोटला झील
  • (C) दमदमा झील
  • (D) सुल्तानपुर झील

179. भाखड़ा नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?

  • (A) रोहतक
  • (B) हिसार
  • (C) सिरसा
  • (D) सभी में

180. जवाहर लाल नेहरू नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?

  • (A) जीन्द जिले में
  • (B) महेन्द्रगढ जिले में
  • (C) रोहतक जिले में
  • (D) सिरसा जिले में

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook