Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

121. हरियाणा में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुंह और सर पर पहना जाता है ?

  • (A) सिंगार पट्टी
  • (B) बेस्सर
  • (C) तग्गा
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

122. हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है ?

  • (A) खेल संस्थाओं को अनुदान
  • (B) खेल स्टेडियम
  • (C) प्रशिक्षण योजना
  • (D) ये सभी

123. खिलाडियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिषण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है ?

  • (A) रोहतक में
  • (B) पानीपत में
  • (C) फरीदाबाद में
  • (D) गुड़गांव में

124. निम्नलिखित में से भारतीय क्रिकेट का कौन सा सर्वप्रमुख खिलाडी हरियाणा से संबंधित है ?

  • (A) कपिल देव
  • (B) अजहरुद्दीन
  • (C) अजय जडेजा
  • (D) सुनील गावस्कर

125. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाड़ी ममता खरब का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) हाँकी
  • (B) हैंडबाल
  • (C) जूडो
  • (D) कबड्डी

126. हरियाणा की प्रसिद्ध महिला खिलाडी गीता जुत्शी किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) टेनिस
  • (B) जिमनास्टिक
  • (C) दौड़
  • (D) बैडमिंटन

ADVERTISEMENT

127. हरियाणा के खिलाडी सतीश कुमार का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) हैंडबाल
  • (B) क्रिकेट
  • (C) हॉकी
  • (D) जुङो

128. निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का माना जाता है ?

  • (A) गोस्वामी तुलसीदास
  • (B) रहीम दास
  • (C) कवि चंदबरदाई
  • (D) कबीरदास

129. हरियाणा में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) चरखी दादरी
  • (B) मुरथल
  • (C) अम्बाला
  • (D) तावडू

130. हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपुओं की संख्या कितनी है ?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 19
  • (D) 23

131. हरियाणा सरकार द्वारा यात्री-परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

  • (A) सन् 1972 में
  • (B) सन् 1976 में
  • (C) सन् 1980 में
  • (D) सन् 1985 में

132. हरियाणा का कौन-सा जिला खुम्बी की फसल के उत्पादन में भारत में अग्रणी है ?

  • (A) जिला अम्बाला
  • (B) जिला यमुनानगर
  • (C) जिला सोनीपत
  • (D) जिला सिरसा

ADVERTISEMENT

133. हरियाणा की कौन सी नहर दिल्ली में ओखला नामक स्थान से यमुना नदी से निकली गई है ?

  • (A) पूर्वी यमुना नहर
  • (B) भाखड़ा नहर
  • (C) गुड़गांव नहर
  • (D) कोई नहीं

134. अकबर और हेमचन्द्र के बीच पानीपत का प्रसिद्ध द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था ?

  • (A) 1550 ई. में
  • (B) 1552 ई. में
  • (C) 1554 ई. में
  • (D) 1556 ई. में

135. प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रिवाड़ी का शासक कौन था ?

  • (A) तुलाराम
  • (B) फूलसिंह
  • (C) हेमचन्द्र
  • (D) कर्णसिंह

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook