Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

196. जगाधरी के किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुई है?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) पुष्पमित्रशुंग
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

ADVERTISEMENT

197. हरियाणा के किस इलाके में तीसरी शताब्दी में यैधेयों का बोलबाला था?

  • (A) अम्बाला के इलाके में
  • (B) रोहतक के इलाके में
  • (C) हिसार के इलाके में
  • (D) पानीपत के इलाके में

198. समुद्रगुप्त का एक परशु प्रकार का सोने का सिक्का हरियाणा में कहाँ पर मिला है?

  • (A) रोहाना (हिसार )
  • (B) मिथाथल (हिसार)
  • (C) रानिया (सिरसा)
  • (D) कोसली (रेवाड़ी )

199. आमीन जिला कुरुक्षेत्र से प्राप्त दो स्तम्भ किस काल की कला को दर्शाता है?

  • (A) वर्धनकाल
  • (B) शुंगकाल
  • (C) गुप्तकाल
  • (D) मौर्यकाल

200. हरियाणा में हड़प्पा संस्कृति का एक विराट टीला जीन्द के समीप किस स्थान पर है?

  • (A) उचाना
  • (B) राखीगढी
  • (C) नरवाना
  • (D) सफीदों

201. हरियाणा में हड़प्पा परवर्ती संस्कृति व चित्रित स्लेटी पात्र सभ्यताओं के लोगों के साथ- साथ रहने का सर्वप्रथम प्रमाण कहाँ मिला है?

  • (A) सिरसा
  • (B) भगवानपुरा
  • (C) महेन्द्रगढ
  • (D) नारनौल

ADVERTISEMENT

202. प्रदेश में अस्वच्छ व्यवसाय में लगॆ अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए किस स्थान पर छात्रावास है?

  • (A) अम्बाला
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) करनाल
  • (D) सभी में

203. औद्योगिक कालीन-प्राग्हड़प्पा, हड़प्पा, परवर्ती हड़प्पा आदि संस्कृतियों के प्रमाण हरियाणा में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) सोसवाल
  • (C) वणावली
  • (D) सभी से

204. महाभारत-काल से शताब्दियों पूर्व हुए आर्यवंशी कुरुओं ने इस प्रदेश में किस युग का प्रारम्भ किया था?

  • (A) लोह-युग
  • (B) ताम्र-युग
  • (C) धातु-युग
  • (D) कृषि-युग

205. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?

  • (A) स्थाण्वीश्वर
  • (B) पानीपत
  • (C) अम्बाला
  • (D) रोहतक

206. सन 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का संपादन शुरू किया था?

  • (A) जाट गजट
  • (B) सिख गजट
  • (C) हिन्दू गजट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

207. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?

  • (A) 1921 में
  • (B) 1923 में
  • (C) 1922 में
  • (D) 1919 में

ADVERTISEMENT

208. हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?

  • (A) 26 जनवरी, 1966
  • (B) 5 जून, 1966
  • (C) 1 नवम्बर, 1966
  • (D) 10 नवम्बर, 1966

209. 1995 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?

  • (A) रोहतक व गुडगांव
  • (B) पटियाला व हिसार
  • (C) पानीपत व कैथल
  • (D) महेन्द्रगढ व जीन्द

210. 24मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये ?

  • (A) राव वीरेन्द्र सिंह
  • (B) देवीलाल
  • (C) बंसीलाल
  • (D) चौधरी भजनलाल

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook