Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

151. प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) कनिष्क
  • (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (D) अशोक

ADVERTISEMENT

152. किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था ?

  • (A) सुदास
  • (B) भीष्म
  • (C) भरत
  • (D) अर्जुन

153. तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था ?

  • (A) टोहाना
  • (B) फतेहाबाद
  • (C) सिवानी
  • (D) हांसी

154. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था ?

  • (A) रेवाड़ी
  • (B) पानीपत
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) पेहवा

155. सन् 1809-10 में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?

  • (A) मराठों के
  • (B) अंग्रेजों के
  • (C) मुगलों के
  • (D) सतनामियों के

156. हरियाणा के किस स्थान को जार्ज टॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?

  • (A) रानिया
  • (B) बहरामपुर
  • (C) हांसी का दुर्ग
  • (D) टोहाना

ADVERTISEMENT

157. दिल्ली-अलवर मार्ग पर अरावली की पहाड़ियों के मध्य हरियाणा का कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है ?

  • (A) शमां
  • (B) डैरंगों
  • (C) सोहना
  • (D) ब्लूजे

158. गुरग्राम-फरुखनगर मार्ग पर हरियाणा का कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है ?

  • (A) ऑसिस
  • (B) डबबिच
  • (C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • (D) राइड रोबिन

159. जिला रोहतक में प्रमुख रूप से किस चीज की खेती की जाती है ?

  • (A) गेंहूं
  • (B) गन्ना
  • (C) ज्वार
  • (D) ये सभी

160. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

  • (A) सूरसेन और अवन्ती
  • (B) अस्सक औत्स
  • (C) कौशल और वज्जी
  • (D) कुरु और पांचाल

161. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

  • (A) विग्रहराज 2
  • (B) विग्रहराज 6
  • (C) अर्णोराजा
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

162. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

  • (A) कौशल और वज्जी
  • (B) सूरसेन और अवन्ती
  • (C) अस्सक औत्स
  • (D) कुरु और पांचाल

ADVERTISEMENT

163. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

  • (A) विग्रहराज 2
  • (B) विग्रहराज 6
  • (C) अर्णोराजा
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

164. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?

  • (A) 1265 ई० में
  • (B) 1266 ई० में
  • (C) 1267 ई० में
  • (D) 1260 ई० में

165. मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच प्रदेश में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था?

  • (A) पानीपत का द्वितीय युद्ध
  • (B) पानीपत का तृतीय युद्ध
  • (C) पानीपत का प्रथम युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook