Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

136. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था ?

  • (A) पानीपत
  • (B) जींद
  • (C) रोहतक
  • (D) कुरुक्षेत्र

ADVERTISEMENT

137. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था ?

  • (A) सिरसा
  • (B) हिसार
  • (C) फतेहाबाद
  • (D) सभी पर

138. मुग़ल-काल में इस प्रदेश में जनपदों का स्थान किसने लिया था ?

  • (A) गण संघ ने
  • (B) पंचायत ने
  • (C) खापों ने
  • (D) गण-व्यवस्था ने

139. विमुक्त जाति के बच्चों के लिए प्रदेश में किस स्थान पर छात्रावास खोला गया है ?

  • (A) रोहतक
  • (B) गुड़गांव
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) जीन्द

140. प्राचीन काल में बहादुरगढ़ नामक नगर किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) शफीराबाद
  • (B) बलरामगढ
  • (C) बहावलगढ़
  • (D) शरफाबाद

141. बल्लभगढ़ नामक नगर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है ?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) करनाल
  • (C) गुरुग्राम
  • (D) रोहतक

ADVERTISEMENT

142. पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला ?

  • (A) 2006 में
  • (B) 2005 में
  • (C) 2008 में
  • (D) 2007 में

143. हरियाणा का ऐसा कौन सा जिला है जिसका जिला मुख्यालय नारलौन नगर में स्थित है ?

  • (A) हिसार
  • (B) करनाल
  • (C) महेंद्रगढ़
  • (D) फरीदाबाद

144. 1858 ई. में हरियाणा का कौन सा जिला पंजाब प्रान्त में सम्मिलित कर दिया गया था ?

  • (A) गुरुग्राम
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) महेंद्रगढ़
  • (D) हिसार

145. करनाल जिले के अमीन नामक गांव में निम्लिखित में से कौन सा प्राचीन मंदिर स्थित है ?

  • (A) पंचवटी मंदिर
  • (B) दाऊ जी का मंदिर
  • (C) अदिति का मंदिर
  • (D) शिव मंदिर

146. नारनौल नगर में स्थित चामुण्डा देवी के मंदिर का निर्माण व जीर्णाद्वार किसके द्वारा करवाया गया था ?

  • (A) राजा दिलीप द्वारा
  • (B) पांडवों द्वारा
  • (C) राजा नूनकरण द्वारा
  • (D) राजा परीक्षित द्वारा

147. रोहतक जिले में स्थित बेरी गावं के रूढीमल मंदिर के शिवालय का पहली बार जीर्णाद्वार कब करवाया गया था ?

  • (A) सन् 1953 में
  • (B) सन् 1963 में
  • (C) सन् 1965 में
  • (D) सन् 1970 में

ADVERTISEMENT

148. प्राचीन शिव मंदिर जहाँ बाबा ठंडीपुरी की समाधि भी है प्रदेश में कहाँ स्थित है ?

  • (A) पूण्डरीक तीर्थ
  • (B) रोहतक
  • (C) हिसार
  • (D) गुड़गांव

149. हरियाणा प्रदेश में कुल कितने गाँव है ?

  • (A) 4,522
  • (B) 5,278
  • (C) 6,841
  • (D) 6,149

150. महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था ?

  • (A) 1013 ई. में
  • (B) 1014 ई. में
  • (C) 1016 ई. में
  • (D) 1017 ई. में

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook