GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
106. जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 8
- (B) 12
- (C) 18
- (D) 21
107. बौद्ध ग्रन्थ 'ललित विस्तार' में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 19
- (B) 27
- (C) 64
- (D) 89
108. अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
- (A) देवनागरी
- (B) गुरुमुखी
- (C) खरोष्ठी
- (D) ब्राह्मी
109. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
- (A) तेलुगू
- (B) बांग्ला
- (C) मराठी
- (D) तमिल
110. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
- (A) तमिल
- (B) संस्कृत
- (C) कन्नड़
- (D) तेलुगू
111. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
- (A) 50 %
- (B) 40 %
- (C) 45 %
- (D) 55 %
112. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
- (A) मलयालम
- (B) तमिल
- (C) तेलुगू
- (D) बांग्ला
113. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
- (A) कोंकणी
- (B) गुजराती
- (C) मराठी
- (D) पुर्तगाली
114. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
- (A) हिन्दी
- (B) खड़ी भाषा
- (C) संस्कृत
- (D) पाली
115. भारत का प्राचीन भाषा है ?
- (A) संस्कृत
- (B) हिन्दी
- (C) पाली
- (D) प्राकृत
116. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) यू. एस. ए
- (C) फ्रांस
- (D) भारत
117. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
- (A) मैसूर
- (B) हैदराबाद
- (C) वाराणसी
- (D) उज्जैन
118. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई.
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
119. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई.
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
120. नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
- (A) पहली
- (B) सातवीं
- (C) छठी
- (D) चौथी
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook