GK Question - GK Question In Hindi
सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर - GK Question Answer In Hindi
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : FacebookGK Question Answer In Hindi, GK Ke Question Answer, GK Question And Answer In Hindi, General Knowledge Questions
71. 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 21 जनवरी
- (B) 13 जनवरी
- (C) 12 जनवरी
- (D) 15 जनवरी
72. 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 12 अक्टूबर
- (B) 12 नवम्बर
- (C) 18 दिसम्बर
- (D) इनमें से कोई नहीं
73. 'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सुभाष चन्द्र बोस
- (C) लाल बहादुर शास्त्री
- (D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
74. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है ?
- (A) शिक्षक दिवस
- (B) बाल दिवस
- (C) विधि दिवस
- (D) डॉक्टर दिवस
75. बीटिंग द रीट्रिट का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) मजदूर दिवस
- (B) गणतंत्र दिवस
- (C) महिला दिवस
- (D) शहीद दिवस
76. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस 'डॉक्टर्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) डॉ. विधानचंद राय
- (B) डॉ. जाकिर हुसैन
- (C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
- (D) इनमें से कोई नहीं
77. किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सरदार भगत सिंह
- (C) चन्द्रशेखर आजाद
- (D) स्वामी विवेकानन्द
78. किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी का जन्म दिवस 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) रूप सिंह
- (B) जयपाल
- (C) मेजर ध्यानचंद
- (D) इनमें से कोई नहीं
79. विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?
- (A) चीन
- (B) सं. रा. अ.
- (C) भारत
- (D) इण्डोनेशिया
80. भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?
- (A) 1.2 लाख
- (B) 1.5 लाख
- (C) 1.7 लाख
- (D) 1.9 लाख