GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

151. एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?

  • (A) इण्डियन एयरलाइन्स
  • (B) सहारा एयरवेज
  • (C) जेट एयरवेज
  • (D) एयर इण्डिया

ADVERTISEMENT

152. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?

  • (A) कोच्चि
  • (B) गुवाहाटी
  • (C) मोपा
  • (D) हैदराबाद

153. भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ?

  • (A) सहारा एयर
  • (B) इण्डियन एयरलाइन्स
  • (C) एयर इण्डिया
  • (D) एलायंस एयर

154. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) शेरशाह

155. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) सड़क परिवहन
  • (B) वायु परिवहन
  • (C) जल परिवहन
  • (D) रेल परिवहन

156. पूर्व - पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) सागर
  • (C) भोपाल
  • (D) झांसी

ADVERTISEMENT

157. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

158. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ?

  • (A) कोयला
  • (B) बायो गैस
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) पेट्रोलियम

159. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?

  • (A) प्राकृतिक गैस
  • (B) खनिज तेल
  • (C) भूतापीय ऊर्जा
  • (D) कोयला

160. निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?

  • (A) जलीय ऊर्जा
  • (B) तापीय ऊर्जा
  • (C) नाभिकीय ऊर्जा
  • (D) सौर ऊर्जा

161. मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ?

  • (A) 50
  • (B) 65
  • (C) 70
  • (D) 85

162. निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ?

  • (A) रणथम्भौर
  • (B) भरतपुर
  • (C) सरिस्का
  • (D) सिमलीपाल

ADVERTISEMENT

163. विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ?

  • (A) त्रिकूट
  • (B) धवलगिरि
  • (C) गौरीशंकर
  • (D) सागरनाथ

164. नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ?

  • (A) कोसी नदी के
  • (B) गोदावरी नदी के
  • (C) बागमती नदी के
  • (D) नारायणी नदी

165. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?

  • (A) पण्डवानी
  • (B) पंथी नृत्य
  • (C) ढोकरा नृत्य
  • (D) घनकुल

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook