GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
500 + Top Gk Questionsजीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
91. SEZ का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Special Economic Zone
- (B) Small Economic Zone
- (C) Service Economic Zone
- (D) इनमें से कोई नहीं
92. WLL का अर्थ है ?
- (A) विदाउट लीवर लाइन
- (B) वायरलेस इन लोकल लूप
- (C) वायरलेस इन लूप लाइन
- (D) विदिन लोकल लाइन
93. 'जय हिन्द' का नारा किसने दिया ?
- (A) सुभाष चन्द्र बोस ने
- (B) महात्मा गाँधी ने
- (C) मोती लाल नेहरू ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
94. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ?
- (A) भगत सिंह
- (B) चन्द्रशेखर आजाद
- (C) अरविंद घोष
- (D) सुभाष चन्द्र बोस
95. देशबंधु की उपाधि संबंधित है ?
- (A) बी. आर. अम्बेडकर
- (B) बिपिन चन्द्र पाल
- (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (D) चित्तरंजन दास
96. सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया ?
- (A) 1942 में
- (B) 1943 में
- (C) 1944 में
- (D) 1945 में
97. गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित है ?
- (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
- (B) असहयोग-खिलाफत आंदोलन
- (C) रॉलेट आंदोलन
- (D) भारत छोड़ो आंदोलन
98. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा ?
- (A) वल्लभ भाई पटेल
- (B) जे. एल. नेहरू
- (C) सुभाष चन्द्र बोस
- (D) चन्द्रशेखर आजाद
99. कायदे आजाद किसे कहा जाता है ?
- (A) मोहम्मद अली जिन्ना
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) भगत सिंह
- (D) महात्मा गाँधी
100. चौरी-चौरा नाम प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ?
- (A) गोरखपुर
- (B) आगरा
- (C) इलाहबाद
- (D) लखनऊ
101. किसने कहा ' मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) राजेन्द्र प्रसाद
102. 'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
103. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
- (A) देवनागरी
- (B) सिन्धी
- (C) गुरुमुखी
- (D) इनमें से कोई नहीं
104. किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
- (A) खरोष्ठी
- (B) ब्राह्मी
- (C) मोडी
- (D) नागरी
105. किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
- (A) सिन्धु काल
- (B) वैदिक काल
- (C) गुप्त काल
- (D) मौर्य काल
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook