GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

166. बेगम अख्तर का नाम किससे सम्बद्ध है ?

  • (A) शास्त्रीय वादन संगीत
  • (B) सूफी गजल
  • (C) शास्त्रीय गजल व ठुमरी
  • (D) शास्त्रीय नृत्य

ADVERTISEMENT

167. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सुविख्यात है ?

  • (A) शोभना नारायण
  • (B) पंडित युवराज
  • (C) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

168. हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है ?

  • (A) ग्वालियर घराना
  • (B) लखनऊ घराना
  • (C) जयपुर घराना
  • (D) आगरा घराना

169. हिन्दुस्तानी संगीत का घराना नहीं है ?

  • (A) किराना घराना
  • (B) ग्वालियर घराना
  • (C) लखनऊ घराना
  • (D) आगरा घराना

170. ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है ?

  • (A) मेवाती घराना
  • (B) जयपुर घराना
  • (C) किराना घराना
  • (D) ग्वालियर घराना

171. पण्डित भीम सेन जोशी हैं ?

  • (A) बांसुरी वादक
  • (B) हिंदुस्तानी गायक
  • (C) सितार वादक
  • (D) ओडिसी नर्तक

ADVERTISEMENT

172. गायक की ध्रुपद शैली का आरम्भ किसने किया ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) विष्णु दिगंबर पलुस्कर
  • (C) तानसेन
  • (D) मानसिंह तोमर

173. ऋतू वर्मा का संबंध है ?

  • (A) शास्त्रीय गायन से
  • (B) गजल संगीत से
  • (C) पंडवाणी शैली से
  • (D) कर्नाटक संगीत से

174. माइकल जैक्सन संबंधित हैं ?

  • (A) बैले नृत्य से
  • (B) पियानो वादन से
  • (C) जॉज गायन से
  • (D) पॉप संगीत से

175. भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) चण्डीगढ़
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) लखनऊ
  • (D) अहमदाबाद

176. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंधित है ?

  • (A) सितार
  • (B) सरोद
  • (C) शहनाई
  • (D) तबला

177. निम्नलिखित में से कौन-से एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का गायक/गायिका है ?

  • (A) गीता चंद्रन
  • (B) स्वप्न सुंदरी
  • (C) गगूबाई हंगला
  • (D) लीला सैम्बन

ADVERTISEMENT

178. जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?

  • (A) मूर्तिकला
  • (B) नाट्यकला
  • (C) चित्रकला
  • (D) संगीत

179. पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन-सा रूप प्रसिद्ध है ?

  • (A) आइपना
  • (B) कोल्लभ
  • (C) रंगोली
  • (D) अल्पना

180. प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का संबंध है ?

  • (A) बीकानेर से
  • (B) प्रतापगढ़ से
  • (C) बाँसवाड़ा से
  • (D) जयपुर से

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook