GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

76. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस 'डॉक्टर्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) डॉ. विधानचंद राय
  • (B) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

77. किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) सरदार भगत सिंह
  • (C) चन्द्रशेखर आजाद
  • (D) स्वामी विवेकानन्द

78. किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी का जन्म दिवस 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) रूप सिंह
  • (B) जयपाल
  • (C) मेजर ध्यानचंद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

79. विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?

  • (A) चीन
  • (B) सं. रा. अ.
  • (C) भारत
  • (D) इण्डोनेशिया

80. भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?

  • (A) 1.2 लाख
  • (B) 1.5 लाख
  • (C) 1.7 लाख
  • (D) 1.9 लाख

81. ग्रीन चैनल है एक ?

  • (A) डाक सेवा
  • (B) आकाशवाणी चैनल
  • (C) दूरदर्शन चैनल
  • (D) टेलीफोन सेवा

ADVERTISEMENT

82. भारत में डाक सूचकांक प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1952 ई.
  • (B) 1998 में
  • (C) 1972 में
  • (D) 1970 में

83. भारत को कितने डाक जोन में विभाजित किया गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 10

84. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) भद्राचलम
  • (B) चिदम्बरम
  • (C) हम्पी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में "हिन्दू" शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?

  • (A) अरबों ने
  • (B) यूनानियों ने
  • (C) रोमवासियों ने
  • (D) चीनियों ने

86. मोहनजोदड़ों कहाँ स्थित है ?

  • (A) सिंध
  • (B) गुजरात
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब

87. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रस्तुत की ?

  • (A) दाण्डी
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) खेड़ा
  • (D) चम्पारण

ADVERTISEMENT

88. बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) कोर
  • (B) कॉन्टीनेंट
  • (C) कम्पलीट
  • (D) क्रेडिट

89. CAD का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Cash All Daily
  • (B) Computer All Design
  • (C) Computer Aided Design
  • (D) Call All Design

90. OMR का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) On Money Reader
  • (B) Optical Mark Reader
  • (C) On Mark Reader
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook