GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

1081. भारत का सबसे बड़ा, मूंगफली उत्पादक राज्य कौन इनमें से कौन सा है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) कोई नहीं इनमें से

1082. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 6 नवम्बर
  • (B) 10 जनवरी
  • (C) 15 अगस्त
  • (D) 5 सितंबर

1083. ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है ?

  • (A) लोटे में
  • (B) जस्ते में
  • (C) पीतल में
  • (D) स्टील में

1084. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?

  • (A) लॉर्ड क्रिप्स
  • (B) लॉर्ड कर्जन
  • (C) लॉर्ड माउण्टबेटन
  • (D) लॉर्ड डलहौजी

1085. शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी (उसके वजन के आधार पर) चर्वणिका पेशी (मासेटर मांसपेशी) कहाँ स्थित होती है ?

  • (A) जांघ
  • (B) हाथ
  • (C) छाती
  • (D) जबड़ा

1086. भारत का राष्ट्रीय पुष्प इनमें से कौन सा है ?

  • (A) गुलाब
  • (B) चमेली
  • (C) गेंदा
  • (D) कमल

1087. भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है ?

  • (A) रावी
  • (B) झेलम
  • (C) गंगा
  • (D) सतलज

1088. मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है ?

  • (A) आँध्रप्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) उत्तरप्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

1089. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय किस जगह पर है ?

  • (A) बैंगलोर
  • (B) हैदराबाद
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) तिरुवनंतपुरम

1090. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम का भंडार’ (Thorium vault) मौजूद है ?

  • (A) आंध्रप्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) असम
  • (D) केरल

1091. भारत का राष्ट्रीय नदी इनमें से कौन सी है ?

  • (A) यमुना
  • (B) ब्रह्मपुत्र
  • (C) गंगा
  • (D) कोशी

1092. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?

  • (A) माही
  • (B) रावी
  • (C) यमुना
  • (D) कोशी

1093. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) कावेरी
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा

1094. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में जनसंख्या के अनुसार सबसे लोकप्रिय शहर या शहरी समूह है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) मुंबई
  • (C) चेन्नई
  • (D) नई दिल्ली

1095. निम्नलिखित में से पानी में घुलनशील विटामिन का चयन करें ?

  • (A) विटामिन ए
  • (B) विटामिन सी
  • (C) विटामिन डी
  • (D) विटामिन के

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook