GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

811. निम्नलिखित में से किस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं ?

  • (A) उदयपुर
  • (B) नैनीताल
  • (C) वाराणसी
  • (D) जयपुर

ADVERTISEMENT

812. आर्यसमाज की स्थापना कब की गयी थी ?

  • (A) सन् 1897 ई. में
  • (B) सन् 1901 ई. में
  • (C) सन् 1912 ई. में
  • (D) सन् 1875 ई. में

813. वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ?

  • (A) सामवेद
  • (B) यजुर्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) ऋग्वेद

814. भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) बैंगलुरु
  • (C) कोलकाता
  • (D) ट्राम्बे, मुंबई

815. 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) महात्मा गांधी

816. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ?

  • (A) गुरु रामदास
  • (B) अंगद देव
  • (C) गुरु नानक देव
  • (D) गुरु गोविंद सिंह

ADVERTISEMENT

817. भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी ?

  • (A) किरण बेदी
  • (B) अंजुम आरा
  • (C) आनंदीबाई जोशी
  • (D) सरोजिनी नायडू

818. कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) कर्नाटक

819. ‘ चाइनामैन ‘ शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है ?

  • (A) हॉकी
  • (B) पोलो
  • (C) कबड्डी
  • (D) क्रिकेट

820. ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) सिनेमा
  • (B) विज्ञान
  • (C) चिकित्सा
  • (D) साहित्य

821. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सबसे कठोर है ?

  • (A) हीरा
  • (B) एल्युमिनियम
  • (C) ग्रेफाइट
  • (D) शीशा

822. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) सीलोन
  • (B) हस्तिनापुर
  • (C) वैशाली
  • (D) पाटलिपुत्र

ADVERTISEMENT

823. आगा खां कप का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) जिमनास्टिक
  • (B) फुटबॉल
  • (C) हॉकी
  • (D) क्रिकेट

824. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) मणिपुर
  • (C) केरल
  • (D) नागालैंड

825. बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook