GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

841. मलेरिया की दवा ‘ कुनैन ‘ किस पौधे से प्राप्त होती है ?

  • (A) यूकेलिप्टस
  • (B) पीपल
  • (C) सिनकोना
  • (D) उपरोक्त सभी

842. दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है ?

  • (A) हमिंग बर्ड
  • (B) बाज
  • (C) गिद्ध
  • (D) शुतुरमुर्ग

843. मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?

  • (A) बिल्ली
  • (B) घोड़ा
  • (C) बकरी
  • (D) कुत्ता

844. किसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देता है ?

  • (A) सफेद
  • (B) काला
  • (C) भूरा
  • (D) नीला

845. ATM का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Automotive Teller Machine
  • (B) All Time Money
  • (C) Automated Teller Machine
  • (D) Automatic Teller Machine

846. सूर्य की सतह का लगभग तापमान कितना है ?

  • (A) 500° C
  • (B) 600° C
  • (C) 6000° C
  • (D) 60000° C

847. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ?

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) एशिया

848. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू की गयी थी ?

  • (A) 71 वें संविधान संशोधन
  • (B) 72 वें संविधान संशोधन
  • (C) 73 वें संविधान संशोधन
  • (D) 74 वें संविधान संशोधन

849. यदि भारत का राष्ट्रपति इस्तीफा देना चाहे तो वह अपना इस्तीफा किसे सौंपेगा ?

  • (A) प्रधानमंत्री को
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष को
  • (C) उपराष्ट्रपति को
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को

850. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सोटें कितनी है ?

  • (A) 80
  • (B) 81
  • (C) 83
  • (D) 85

851. भगवान महावीर जैन का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) वैशाली
  • (B) पावापुरी
  • (C) लुम्बिनी
  • (D) राजगृह

852. प्रोटोन की खोज किसने की थी ?

  • (A) चैडविक
  • (B) गोलडस्टीन
  • (C) अल्बर्ट आइंस्टीन
  • (D) रदरफोर्ड

853. भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था ?

  • (A) हैदराबाद में
  • (B) रांची में
  • (C) तारापुर में
  • (D) उदयपुर में

854. शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) स्वामी विवेकानंद
  • (B) सुभाष चंद्र बोस
  • (C) रविंद्रनाथ टैगोर
  • (D) कालिदास

855. किसके शासनकाल के दौरान प्रथम बौद्ध संगीती का आयोजन किया गया ?

  • (A) उदयिन
  • (B) अजातशत्रु
  • (C) बिंबिसार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook