GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

331. निम्नलिखित वर्गों में से किसमें जंतुओं की संख्या सबसे अधिक होती है ?

  • (A) मैमेल्स
  • (B) रेप्टीलिया
  • (C) इंसेक्टा
  • (D) पाइसेज

ADVERTISEMENT

332. देश के प्रथम मार्शल आर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है ?

  • (A) जोधपुर
  • (B) उदयपुर
  • (C) हिसार
  • (D) जयपुर

333. महात्मा गाँधी के पांचवें पुत्र के नाम से जाने जाते हैं ?

  • (A) गोकुल भाई भट्ट
  • (B) जमनालाल बजाज
  • (C) भोगीलाल पण्डया
  • (D) विजय सिंह पथिक

334. ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति वाला प्रसिद्ध मन्दिर किस शहर में है ?

  • (A) रामेश्वरम्
  • (B) सुचिन्द्रम्
  • (C) मदुरई
  • (D) चिदम्बरम्

335. वर्धमान महावीर तीर्थंकर थे ?

  • (A) 22वें
  • (B) 23वें
  • (C) 24वें
  • (D) 25वें

336. पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है ?

  • (A) जयपुर और अलवर से
  • (B) अलवर और भरतपुर से
  • (C) अजमेर और भरतपुर से
  • (D) बीकानेर और नागौर से

ADVERTISEMENT

337. निम्नांकित स्थानों में से कौनसा स्थान मूर्तिकला तथा पच्चीकारी से सुशोभित बौद्ध गुफा मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है ?

  • (A) खजुराहो
  • (B) एलीफेंटा
  • (C) अजन्ता
  • (D) एलोरा

338. उत्तराखण्ड राज्य का प्रसिद्ध ‘कार्बेट नेशनल पार्क' निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?

  • (A) नैनीताल
  • (B) चमोली
  • (C) अल्मोड़ा
  • (D) हरिद्वार

339. चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है ?

  • (A) तिब्बत
  • (B) ताइवान
  • (C) हांगकांग
  • (D) बीजिंग

340. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?

  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

341. अकबर ने किस कछवाहा शासक को 'फर्जद' (पुत्र) कहा, 'राजा' की उपाधि दी तथा अपने 'नवरत्न' में शामिल किया ?

  • (A) भगवान दास
  • (B) भारमल
  • (C) मान सिंह
  • (D) मिर्जा राजा

342. राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है ?

  • (A) भारत के प्रधान मंत्री
  • (B) मुख्यमंत्री के
  • (C) भारत के राष्ट्रपति
  • (D) राज्य का राज्यपाल

ADVERTISEMENT

343. मुस्लिम धर्म में किस अंक को शुभ माना जाता है ?

  • (A) 777
  • (B) 786
  • (C) 789
  • (D) 780

344. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि कितने वर्ष का होता है ?

  • (A) 6
  • (B) 9
  • (C) 10
  • (D) 12

345. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है ?

  • (A) छोभ मंडल
  • (B) आयन मंडल
  • (C) समताप मंडल
  • (D) कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook