GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

226. यंग इटली नामक संगठन किसने बनाया ?

  • (A) कैवूर
  • (B) गिबर्टी
  • (C) मेजिनी
  • (D) गैरीबाल्डी

ADVERTISEMENT

227. SpaceX के संस्थापक कौन है?

  • (A) मैक्स लेवचिन
  • (B) एलोन मस्क
  • (C) ल्यूक नोसेक
  • (D) पीटर थिएल

228. "यश भारती सम्मान" किस भारतीय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) उत्तराखंड

229. किसने कविता के लिए "खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार" जीता है ?

  • (A) केकी एन दारूवाला
  • (B) अरुंधति सुब्रमण्यम
  • (C) कश्यप स्वामी
  • (D) रंजीत होसकोटे

230. निम्नलिखित में से कौन प्रार्थना समाज से सम्बंधित नहीं है?

  • (A) महादेव गोविन्द रानाडे
  • (B) ज्योतिबा फूले
  • (C) एन.जी. चन्दावरकर
  • (D) आर.जी. भंडारकर

231. पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?

  • (A) उच्च ताप
  • (B) घनत्व
  • (C) आद्रता
  • (D) वायुमंडलीय दाब

ADVERTISEMENT

232. आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?

  • (A) कैंसर के इलाज के रूप में
  • (B) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
  • (C) एंटीसेप्टिक के रूप में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

233. निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?

  • (A) खानकाह
  • (B) पायगाह
  • (C) इबादतखाना
  • (D) लीवान

234. निम्न अक्षांश यानी अधिक वर्षा और उच्च अक्षांश यानी कम वर्षा. इसके तथ्य के पीछे क्या कारण हो सकता है ?

  • (A) समुद्र से दूरी
  • (B) जलधाराएँ
  • (C) ऊँचाई
  • (D) वाष्पीकरण

235. सामान्यतः 600 ft. समुद्र की गहराई पर जाने से कितना तापक्रम कम हो जाता है ?

  • (A) 10°
  • (B) 100°
  • (C) 150°
  • (D) 200°

236. BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ ?

  • (A) शियामेन, चीन
  • (B) मोस्को, रूस
  • (C) दिल्ली, इंडिया
  • (D) टोक्यो, जापान

237. हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है ?

  • (A) जुम्ब्स - जी 1
  • (B) पेंटास्ट्रीम 11-सी
  • (C) केल्ट 9-बी
  • (D) सोलर पॉवर - K1

ADVERTISEMENT

238. भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?

  • (A) M60 Patton
  • (B) Muntra
  • (C) M60 Patton
  • (D) Panzer 61

239. गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?

  • (A) 300 वर्षों तक
  • (B) 800 वर्षों तक
  • (C) 600 वर्षों तक
  • (D) 100 वर्षों तक

240. किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह किया ?

  • (A) विक्रमादित्य
  • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (C) स्कन्दगुप्त
  • (D) समुद्रगुप्त

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook