GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

181. लोकनृत्य राहुल का संबंध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?

  • (A) पूर्वी क्षेत्र से
  • (B) मध्य क्षेत्र से
  • (C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
  • (D) पश्चिमी क्षेत्र से

ADVERTISEMENT

182. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं ?

  • (A) पातर
  • (B) भवाई
  • (C) नट
  • (D) भाण्ड

183. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

  • (A) आल्हा -महोबा
  • (B) कजरी-मिर्जापुर
  • (C) बिरहा - कन्नौज
  • (D) रसिया - बरसाना

184. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?

  • (A) नकल - बिहार
  • (B) अंकियानाट - असम
  • (C) तमाशा - उड़ीसा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

185. निम्नलिखित में से कौन नृत्य विद्या से संबंधित नहीं है ?

  • (A) चाचरी
  • (B) चैती
  • (C) बिहू
  • (D) घूमर

186. लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं ?

  • (A) लौकिक
  • (B) लोक नायक
  • (C) लोक नर्तक
  • (D) लोगों के साथ नाचना

ADVERTISEMENT

187. भारतीय लोक नृत्य नहीं है ?

  • (A) घूमर
  • (B) डांडिया
  • (C) गरबा
  • (D) कथकली

188. छपेली लोक नृत्य संबंधित है ?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) हिमाचल प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) आंध्र प्रदेश

189. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से संबंध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?

  • (A) डांडिया
  • (B) कुचीपुड़ी
  • (C) बॉस नृत्य
  • (D) बिदेशिया

190. किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?

  • (A) वोडाफोन
  • (B) बीएसएनएल(BSNL)
  • (C) आइडिया सेल्युलर
  • (D) भारती एयरटेल

191. निम्न में से लीप वर्ष है ?

  • (A) 1998
  • (B) 1994
  • (C) 1876
  • (D) 1758

192. इको.सिस्टम शब्द का प्रयोग किसने किया ?

  • (A) पि. स्तरहलर
  • (B) पेंक
  • (C) वि. लाल
  • (D) ए. जी टेंसले

ADVERTISEMENT

193. स्त्री -पुरुष में लिंग के आधार पर भेद न किय जाने को क्या कहते है ?

  • (A) भेदभाव न करना
  • (B) स्त्रियों के प्रति उदासीनता
  • (C) जेंडर सबेदनशीलता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

194. भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?

  • (A) कोल्काता
  • (B) रेवा
  • (C) जलगाँव
  • (D) भोपाल

195. हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकडी कहाँ पायी जाती है ?

  • (A) सब-सहारन अफ़्रीका
  • (B) अफ्रिका
  • (C) यूरोप
  • (D) हेवाइयन आइलॅंड्स

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook