Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

406. अर्द्धचालकों में परमाणु परस्पर बद्ध होते हैं ?

  • (A) धात्विक बंध द्वारा
  • (B) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
  • (C) आयनिक बंध द्वारा
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

ADVERTISEMENT

407. ट्रांजिस्टर में कलेक्टर प्राय नहीं किया जाता ?

  • (A) शून्य बायस पर रखा जाता है
  • (B) रिवर्स बायस किया जाता है
  • (C) फारवर्ड बायस किया जाता है
  • (D) ग्राउण्ड किया जाता है

408. ट्रांजिस्टर N.P.N. के धारा एम्पलीफिकेशन गुणांक में स्थिर राशि है ?

  • (A) बेस धारा
  • (B) बेस वोल्टेज
  • (C) कलेक्टर वोल्टेज (संग्राहक विभव)
  • (D) एमिटर-बायस वोल्टेज

409. हैमर (हथौडे)को काम में लेते समय क्या सावधानियां रखेंगे ?

  • (A) ढीले हैन्डिल से भी कार्य करेंगे
  • (B) हैन्डिल के आखिरी किनारे को हाथ में पकड़ेंगे
  • (C) हैमर के पास से हैन्डिल को पकड़ेंगे
  • (D) हैमर में ग्रीस लगाकर रखेंगे

410. स्विच, होल्डर, साॅकेट में चालक को कसने हेतु टर्मिनलों के पेंच बनाए जाते हैं ?

  • (A) तांबें द्वारा
  • (B) चाँदी धातु द्वारा
  • (C) एल्युमीनियम धातु द्वारा
  • (D) पीतल मिश्र धातु द्वारा

411. विद्युत प्रेस, हीटर में सप्लाई देने हेतु काम में आता है ?

  • (A) कनेक्टर विद पिन
  • (B) थ्री पिन टीप
  • (C) पाॅर्सलीन कनेक्टर
  • (D) टू पिन टोप

ADVERTISEMENT

412. माइका कैपेसिटर के क्या गुण है ?

  • (A) AC की हानियाँ कम होती है
  • (B) इसका इन्सुलेशन प्रतिरोध अधिक होता है
  • (C) पावर फैक्टर ठीक होता है
  • (D) उपरोक्त सभी

413. प्राइम मूवर द्वारा प्रचलित डी.सी. जनरेटर के आर्मेचर में उत्पन्न वोल्टेज की प्रकृति होती है ?

  • (A) D.C.
  • (B) A.C.
  • (C) त्रिभुजाकार
  • (D) वर्गाकार

414. डी.सी. जनरेटर में लोड अधिक होने पर गति में कमी हो जाती है। गति में पुनः वृद्धि करने के लिए ?

  • (A) टर्मिनल वोल्टता बढाई जाती है
  • (B) प्राइमर मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है
  • (C) आर्मेचर प्रतिरोध बढाया जाता है
  • (D) क्षेत्र धारा बढाई जाती है

415. यदि dc मोटर का फ्लक्स लगभग शून्य हो जाये, तब स्पीड ?

  • (A) रेटेड स्पीड के लगभग बराबर होगी
  • (B) अनन्त हो जायेगी
  • (C) शून्य हो जाएगी
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

416. विद्युत मोटर में आर्मेचर तथा स्टेटर के मध्य वायु गैम बहुत कम रखने का कारण है ?

  • (A) वायु प्रवाह में सुधार करना
  • (B) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करना
  • (C) उच्च परिभ्रमण गति प्राप्त करना
  • (D) परिभ्रमण सरल करना

417. डी. सी. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर के हैण्डिल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है ?

  • (A) N.V.C
  • (B) O.L.C
  • (C) यूरेका तार
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

418. एक 200W के विद्युत बल्ब द्वारा 200V, 50Hz स्त्रोत से ली गई धारा होगी ?

  • (A) 10A
  • (B) 200/220A
  • (C) 1.1A
  • (D) 1A

419. AC जनरेटर के फील्ड होते हैं ?

  • (A) स्थैतिक
  • (B) रोटेटिंग पाईप
  • (C) दोनों
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

420. एक तुल्यकाली मोटर की क्षेत्र कुण्डली लघुपथित कर, मोटर को त्रिकला सप्लाई दी जाती है। मोटर ?

  • (A) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी तथा तुल्यकाली मोटर की भाँति चलती रहेगी
  • (B) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी, तथा प्रेरण मोटर की भाँति चलती रहेगी
  • (C) नहीं चलेगी
  • (D) चल जाएगी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook