Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

391. एक थ्री फेल स्लिपरिंग इंड्क्शन मोटर में रोटर वाइण्डिंग में ध्रुवों की संख्या ?

  • (A) स्टेटर पोल्स की संख्या पर निर्भर नहीं करती
  • (B) स्टेटर पोल्स की संख्या से अधिक होती है
  • (C) स्टेटर पोल्स की संख्या के बराबर होती है
  • (D) स्टेटर पोल्स की संख्या से कम होती है

ADVERTISEMENT

392. आर्मेचर की स्लाट इन्सुलेटेड करनी हो, तो कौन सी सामग्री काम में लेंगे ?

  • (A) लेदराइट पेपर
  • (B) एम्पायर क्लौथ
  • (C) P.V.C. पेपर
  • (D) उपर्युक्त सभी

393. आर्मेचर वाइण्डिग मे किसी कुण्डली के लपेटों के बीच 'लघु परिपथ' की जॉंच के लिए अनुमोदित विधि है ?

  • (A) वोल्टता पात विधि
  • (B) टैस्ट लैम्प विधि
  • (C) ओम मीटर विधि
  • (D) व्हीटस्टोन सेतु विधि

394. आर्मेचर क्रोडों मे तीन प्रकार के खॉंचे बनाये जाते हैं ?

  • (A) चौकोर,वर्गाकार, त्रिभुजाकार
  • (B) खुले, बन्द, अर्द्ध-बन्द
  • (C) खुले, बन्द, अर्द्ध-खुले
  • (D) इनमें से कोई नहीं

395. इण्डक्सन रेगुलेटर का प्रयोग ?

  • (A) लाइट वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
  • (B) इण्डक्सन मोटर को घुमाने के लिए किया जाता है
  • (C) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
  • (D) उपर्युक्त मे से कोई नही

396. ल्युमन इकाई है ?

  • (A) लैम्प की
  • (B) कैण्डल की
  • (C) प्रदिप्ति पुंज
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

397. रात्रि के समय फ्लोरेसेन्ट ट्यूब स्विच बंद करने के बाद भी रोशनी देती है, जिसका कारण है ?

  • (A) लीकेज होकर उसके फेज मिलना
  • (B) टयूब में सीधे ही फेज का पहुँचना
  • (C) स्विच से फेज नियंत्रित न होना
  • (D) उपयुक्त सभी

398. माला दक्षता निम्न में से किस गुणक पर निर्भर नहीं करती ?

  • (A) एक डिस्क की स्पार्क वोल्टता
  • (B) डिस्क की संख्या सम्पूर्ण
  • (C) स्ट्रिंग पर स्पार्क वोल्टता
  • (D) ट्रांसमिशन लाइन वोल्टता

399. संचरण लाइन के ए.सी. एवं डी.सी. प्रतिरोध समान नहीं होते। इसका कारण है ?

  • (A) चालकों की भिन्न प्रतिरोधकता
  • (B) ओम का नियम
  • (C) त्वचिक प्रभाव
  • (D) उपयुक्त सभी

400. यदि समान पावर कापर कण्डक्टर लाइन तथा एल्यूमिनियम कण्डक्टर लाइन द्वारा ट्रांसमिट की जाये, तब ?

  • (A) एल्यूमिनियम लाइन में चालकों की संख्या अधिक होगी
  • (B) एल्यूमिनियम लाइन का आयतन अधिक होगा
  • (C) एल्यूमिनियम लाइन का भार अधिक होगा
  • (D) उपयुक्त सभी

401. धातु दि टकारी ?

  • (A) निम्न तापक्रम पर प्रचालित होते है
  • (B) उच्च वोल्टता पर प्रचालित हो सकते है
  • (C) अधिक क्षमता के भार पर कार्य कर सकते हैं
  • (D) इनका नियमन उत्तम नहीं है

402. ट्रांजिस्टर टाइप इन्वर्टर्स में ट्रांजिस्टर ?

  • (A) डी.सी. को बढाते हैं
  • (B) ए.सी. को रेक्टीफाई करते हैं
  • (C) पल्सेटिंग डी.सी. बनाते हैं
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

403. रोटरी कन्वर्टर में ?

  • (A) एक साइड में स्लिपरिंग व दूसरी साइड में कम्यूटेटर होता है
  • (B) कम्यूटॆटर होता है
  • (C) स्लिपरिंग होती है
  • (D) उपयुक्त सभी

404. निम्न में से किसे D.C. मापन के लिए प्रयुक्त नहीं कर सकते है ?

  • (A) आर्सोनवाल गैल्वेनोमीटर
  • (B) वाइब्रेशन गैल्वेनोमीटर
  • (C) मूविंग आयरन वोल्टमीटर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

405. नाइक्रोम को किस ताप तक सुरक्षापूर्वक प्रयुक्त किया जा सकता है ?

  • (A) 1450॰C
  • (B) 1650॰C
  • (C) 1600॰C
  • (D) 2000॰C

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook