Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

376. परिवहन वाहन के प्रवर्तन के लिए आप किस प्रकार की मोटर का चयन करेंगे ?

  • (A) उत्तेजित मोटर
  • (B) DC शण्ट मोटर
  • (C) DC श्रेणी मोटर
  • (D) DC विभेदी मिश्र मोटर

ADVERTISEMENT

377. अनियमित तथा उच्च बलाघूर्ण के लोड के लिए उपयुक्त मोटर है ?

  • (A) डी.सी. कयुम्युलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
  • (B) डी.सी. शण्ट मोटर
  • (C) डी.सी. श्रेणी मोटर
  • (D) डी.सी. डिफ्रैन्शियल कम्पाउण्ड मोटर

378. एक सिग्नल की आवृति 1000Hz है। यह सिग्नल है ?

  • (A) उच्च फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
  • (B) रेडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
  • (C) आडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
  • (D) अल्ट्रा फ्रीक्वेन्सी सिग्नल

379. ए.सी. का औसत व इफेक्टिव मान क्रमशः होता है ?

  • (A) अधिकतम मान 1.4 और 0.707 गुणा
  • (B) अधिकतम मान 0.637 और 0.707 गुणा
  • (C) अधिकतम मान 0.707 और 0.637 गुणा
  • (D) अधिकतम मान 0.307 0.637 गुणा

380. ए.सी. सर्किट में अधिकतम करंट की शर्त है ?

  • (A) रेजिस्टेन्स=कैपेसिटेन्स
  • (B) कैपेसिटिव रिएक्टेन्स=एम्पीडेन्स
  • (C) इन्डक्टिव रिएक्टेन्स=कैपेसिटिव रिएक्टेन्स
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

381. तुल्यकाली मोटर में विकसित अधिकतम शक्ति निर्भर करती है ?

  • (A) रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोल्टेज दोनों पर
  • (B) रोटर उत्तेजन पर केवल
  • (C) सप्लाई वोल्टेज पर केवल
  • (D) भार कोण के अधिकतम मान, रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोलटेज पर

ADVERTISEMENT

382. यदि तुल्यकाली मोटर शून्य भार पर प्रचालित हो एवं उसमें नगण्य हानियां हों, तब ?

  • (A) स्टेटर धारा बहुत कम होगी
  • (B) स्टेटर धारा उच्च होगी
  • (C) स्टेटर धारा शून्य होगी
  • (D) विरोधी वि.वा बल सप्लाई वोल्टॆज से अधिक होगा

383. निम्न में से किस अवस्था में सिन्क्रोनस मोटर का उपयोग अवश्य किया जाता है ?

  • (A) बड़े आकार के 3-फेज जनरेटर्स के लिए
  • (B) क्रेन के लिए
  • (C) इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए
  • (D) मशीन टूल्स के लिए

384. सिन्क्रोनस मोटर के स्टेटर में प्रेरित e.m.f का मान ?

  • (A) सप्लाई वोल्टेज से अधिक किया जा सकता है
  • (B) सप्लाई वोल्टेज से कम होता है
  • (C) सप्लाई वोल्टेज से बराबर होता है
  • (D) सप्लाई वोल्टेज से अधिक अथवा कम किया जा सकता है

385. सिन्क्रोनस मोटर में सामान्यत ?

  • (A) बेलनाकार रोटर होता है
  • (B) सेलिऎन्ट पोल रोटर होता है
  • (C) उपरोक्त 1 तथा 2 दोनों
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

386. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?

  • (A) फेज कोण
  • (B) रिटाडेंशन कोण
  • (C) कोसाइन कोण
  • (D) उपयुक्त सभी

387. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में कैपेसिटर प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) माइका
  • (B) इलेक्ट्रोलाइटिंग
  • (C) सिलेनियम
  • (D) पेपर

ADVERTISEMENT

388. इण्डक्शन रेगुलेटर का प्रयोग ?

  • (A) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
  • (B) इण्डक्शन मोटर के घुमाने के लिए किया जाता है
  • (C) लाइन वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

389. यदि इंडक्शन मोटर की स्पीड सिन्क्रोनस है, तब रोटेटिंग फ्लक्स तथा रोटर के मध्य सापेक्षिक गति ?

  • (A) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
  • (B) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा
  • (C) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
  • (D) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा

390. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?

  • (A) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
  • (B) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
  • (C) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook