Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

346. मर्करी आर्क दि टकारी में इलेक्ट्राॅन एवं कैथोड स्पाॅट उत्पन्न करने के लिए ?

  • (A) ऎनोड को गर्म किया जाता है
  • (B) दिष्टकारी को शून्यकृट किया जाता है
  • (C) सहायक इलेक्ट्रोड प्रयुक्त किया जाता है
  • (D) दिष्टकारी में एक हीटर का प्रयोग किया जाता है

ADVERTISEMENT

347. कापर आक्साइड रेक्टीफायर होता है ?

  • (A) इलेक्ट्राॅनिक रेक्टीफायर
  • (B) मर्करी रेक्टीफायर
  • (C) मैटल रेक्टीफायर
  • (D) उपयुक्त सभी

348. आर्क दिष्टकारी में पारॆ का उपयोग ?

  • (A) आयनीकरण माध्यम के लिए किया जाता है
  • (B) कैथोड की भाँति होता है
  • (C) ऎनोड की भाँति होता है
  • (D) उपयुक्त सभी

349. हाफ-वेव रैक्टीफायर परिपथ को आवश्यकता होती है

  • (A) एक डायोड की
  • (B) दो डायोडस की
  • (C) चार डायोडस की सेतु संयोजन के लिए
  • (D) चार मैटल रेक्टीफायर्स की सेतु संयोजन के लिए

350. एनर्जी मीटर के करंट क्वायल पर शेडिंग रिंग ताँबे की लगाई जाती है ?

  • (A) स्पीड डिस्क बढाने के लिए पावर
  • (B) फ्रीक्वेन्सी बढाने के लिए
  • (C) पावर फैक्टर सही करने के लिए
  • (D) बढाने के लिए

351. निम्न में से किस इन्स्ट्रूमैन्ट को केवल a.c. राशियों के मापन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है ?

  • (A) थर्मीकपल टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
  • (B) इलेक्टौस्टैटिक टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
  • (C) डायनेमोमीटर टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
  • (D) इण्डक्शन टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट

ADVERTISEMENT

352. वाट-मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?

  • (A) प्रतिरोध लगाकर
  • (B) कैपेसिटर लगाकर
  • (C) C.T. व P.T. लगाकर
  • (D) चोक लगाकर

353. वोल्ट मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?

  • (A) कैपेसिटीर सिरीज में जोड़कर
  • (B) सिरीज में मल्टीप्लायर जोड़कर
  • (C) सिरीज में उच्च प्रतिरोध जोड़कर
  • (D) चोक सिरीज में जोड़कर

354. किस इन्स्ट्रूमैण्ट में डिफ्लैक्शन औसत मान पर निर्भर करता है ?

  • (A) मूविंग काॅयल मीटर
  • (B) रेक्टीफायर मीटर
  • (C) मूविंग आयरन मीटर
  • (D) हाॅटवायर मीटर

355. स्वचालित विद्युत इस्तरी में तापमान नियंत्रक युक्ति होती है ?

  • (A) सोल-प्लेट
  • (B) थर्मोस्टेट
  • (C) तापक-तन्तु
  • (D) प्रैशर-प्लेट

356. इमरशियन हीटर काम आता है ?

  • (A) नलों में फिटिंग कर पानी गर्म करने हेतु
  • (B) रसोईघर में दूध गर्म करने हेतु
  • (C) बाल्टी में पानी गर्म करने हेतु
  • (D) उपयुक्त सभी

357. यदि मिक्सर की आर्मेचर-कुण्डलन खुली हुई है, तो ?

  • (A) मिक्सर गर्म हो जाएगा
  • (B) मिक्सर निम्न गति पर चलेगा
  • (C) मिक्सर उच्च गति पर चलेगा
  • (D) मिक्सर चलेगा ही नहीं

ADVERTISEMENT

358. आर्क के अभिलक्षण ?

  • (A) प्रेरक प्रवृति के होते है
  • (B) धनात्मक प्रतिरोधी होते है
  • (C) रेखीम प्रतिरोधी होते है
  • (D) ऋणात्मक प्रतिरोधी होते है

359. इण्डक्शन हीटिंग संभव है ?

  • (A) केवल ए. सी. सप्लाई पर
  • (B) केवल चुम्बकीय पदार्थो पर
  • (C) केवल फैरस पदार्थो पर
  • (D) केवल डी. सी. सप्लाई पर

360. शुद्ध जर्मेनियम o॰K पर ?

  • (A) उच्च प्रतिरोध चालक है
  • (B) कुचालक है
  • (C) चालक है
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook