Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions
इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
451. श्रेणी मोटर में श्रेणी क्षेत्र (series field)के साथ सामान्य से अधिक स्पीड प्राप्त की जा सकती है; क्योकि ?
- (A) फ्लक्स कम हो जाती है
- (B) लाइन धारा कम हो जाती है
- (C) आर्मेचर धारा कम हो जाती है
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
452. दो वाटमीटर विधि में एक वाटमीटर का पाठयांक शून्य होगा यदि ?
- (A) भार केवल सन्तुलित हो
- (B) शक्ति गुणक इकाई हो
- (C) शक्ति गुणक 0.5 हो
- (D) एक कला में भार शून्य हो
453. ट्रांसफार्मर में शून्य धारा ɪ˳ की प्रकृति ?
- (A) प्रतिघाती होती है
- (B) शुद्ध प्रतिघाती होती है
- (C) शुद्ध प्रतिरोधी होती है
- (D) प्राइमरी वोल्टेज से अग्रगामी रहने की होती है
454. सिन्क्रोनोस्कोप मोटर होती है ?
- (A) सिंगर लेयर वाली बाइण्डिंग केवल स्टेटर में
- (B) स्टेटर व रोटर दोनों वाउण्ड किए होते हैं
- (C) दोनो
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
455. तुल्यकाली मोटर में रोटर को दी जाने वाली उत्तेजन वोल्टेज किस प्रकार की होती है ?
- (A) वर्गाकार तरंग की A.C.
- (B) अर्द्धतरंग डी.सी. वोल्ट
- (C) A.C.
- (D) शुद्ध डी.सी.
456. रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड जिस स्पीड पर घूमता है, उसे कहते हैं ?
- (A) मोटर की स्लिप
- (B) रोटर की स्पीड
- (C) मोटर की सिन्क्रोनस स्पीड
- (D) उपयुक्त में से कोई नहिं
ADVERTISEMENT
457. यदि सिन्क्रोनस मोटर के 3 फेज में से एक शाट सर्किट हो जाये, तब मोटर ?
- (A) अत्यधिक गरम हो जायेगी
- (B) स्टार्ट हो जायेगी
- (C) स्टार्ट नहीं होगी
- (D) किन्क्रोनिज्म में नहीं होगी
458. पोर्टेबल हैण्ड ड्रिल मशीन के लिए उपयुक्त मोटर है ?
- (A) विभक्त वाला मोटर
- (B) डी.सी. शण्ट मोटर
- (C) यूनिवर्सल मोटर
- (D) शेडेड ध्रुव मोटर
459. एयर ब्लास्ट में किसके लिए दबी हवा का प्रयोग करते है ?
- (A) काॅन्टेक्ट बंद करना
- (B) काॅन्टेक्ट खोलना
- (C) सर्किट ब्रेकर को ठण्डा करना
- (D) आॅर्क से सुरक्षा
460. यदि एक थ्री इंडक्शन को 2-फेज सप्लाई पर स्टार्ट किया जाता है, तब ?
- (A) फ्यूज जल सकते हैं
- (B) यह jerks के साथ चलेगी
- (C) इसकी गति कम होगी
- (D) मोटर जल सकती है
461. छोटी डी.सी. आर्मेचर में प्रयुक्त खाँचे हैं ?
- (A) अर्द्ध-बन्द खाँचे
- (B) खुले हुए डबटेंल खाँचे
- (C) खुले हुए टेपर्ड खाँचे
- (D) बंद खाँचे
462. वेष्ठनों पर वार्निश की परत चढाने का उद्देश्य है ?
- (A) वेष्ठनों पर अतिरिक्त विद्युतरोगी परत चढाना
- (B) वेष्ठनों को कम्पनयुक्त करना
- (C) वेष्ठनों का विद्युतरोध चढाना
- (D) उपयुक्त सभी
ADVERTISEMENT
463. एक 4 पोल आल्टरनेटर की 1500RPM पर घुमाया जाता है तो उत्पन्न वि. वा. ब. का आर्वधिक काल होगा ?
- (A) 10 मिली सेकण्ड
- (B) 40 मिली सेकण्ड
- (C) 20 मिली सेकण्ड
- (D) 50 मिली सेकण्ड
464. लाल रंग का बार्डर तथा लाल रंग की क्रास पटटी किस प्रकार के सुरक्षा चिन्ह में बनाई जाती है ?
- (A) निषेधात्मक
- (B) सचेतक
- (C) सूचनात्मक
- (D) सकारात्मक
465. चौंध का मुख्य कारण होता है ?
- (A) दृश्य़ सीमा में अत्यधिक प्रकाश होना
- (B) अत्यधिक चमकीलापन
- (C) उपयुक्त मे कोई भी
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook