Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

496. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलु सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है ?

  • (A) 3 वर्ष
  • (B) 7 वर्ष
  • (C) 10 वर्ष
  • (D) 5 वर्ष

ADVERTISEMENT

497. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृती देता है ?

  • (A) विनिमय बैंक
  • (B) वित्त मंत्रालय
  • (C) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

498. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं ?

  • (A) ब्यापारिक बैंको द्वारा
  • (B) सेबी द्वारा
  • (C) आर. बी. आई. द्वारा
  • (D) राज्य सरकारों द्वारा

499. भारत में व्यापारिक बैंको की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण कौन है ?

  • (A) अन्य उधार
  • (B) माँग जमा धनराशि
  • (C) सावधि जमा धनराशि
  • (D) अंतर बैंक देनदारियाँ

500. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है ?

  • (A) डिबेंचर
  • (B) म्यूचुअल फंड
  • (C) ट्रेजरी बिल
  • (D) शेयर

501. 1969 में निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ था ?

  • (A) बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (B) बैंक ऑफ़ इण्डिया
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

ADVERTISEMENT

502. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक या वितीय कम्पनी नहीं है ?

  • (A) लुप्याथांसा
  • (B) एचएसबी
  • (C) एबीएन एम्रो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

503. निम्नलिखित में से किस संस्था का संम्बन्ध आवास ऋण देने से है ?

  • (A) ICICI
  • (B) RBI
  • (C) SBI
  • (D) IBA

504. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं क्या गया है ?

  • (A) शहरी सहकारी बैंक
  • (B) विदेशी बैंक
  • (C) सरकारी क्षेत्र के बैंक
  • (D) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक

505. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है ?

  • (A) बैंक ड्राफ्ट जारी करना
  • (B) ग्राहकों के चेकों/ड्राफ्ट की वसूली
  • (C) ऋण देना
  • (D) माल का आयात फेसिलिटेट करना

506. भारत में कृषि एवं संबंद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है ?

  • (A) सूक्ष्म वित्त संस्था
  • (B) वाणिज्यिक बैंक
  • (C) सहकारी बैंक
  • (D) निजी क्षेत्र के बैंक

507. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते है ?

  • (A) स्टैगफ्लेशन
  • (B) चलस्फीति
  • (C) अवस्फीति
  • (D) गतिरोध

ADVERTISEMENT

508. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते हैं ?

  • (A) ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ न हो
  • (B) ऐसी मुद्रा जो सोने के रूप में हो
  • (C) ऐसी मुद्रा जो ऋण के बदले चुकाई जाती हो
  • (D) ऐसी मुद्रा जो आसानी से उपलब्ध हो

509. वाणिज्यिक बैंको द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते है ?

  • (A) जमा रिजर्व
  • (B) क्षणिक रिजर्व
  • (C) नकदी रिजर्व
  • (D) बेशी रिजर्व

510. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है ?

  • (A) थोक मूल्य सूचकांक
  • (B) श्रमिकों का जीवन निर्वाह लागत सूचकांक
  • (C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  • (D) उपर्युक्त सभी

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook