Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

436. निम्न में से किसके द्वारा भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका निकाली गई है ?

  • (A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
  • (B) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल
  • (C) परिवार कल्याण मंत्रालय
  • (D) उपभोक्ता सहकारी समितियां

ADVERTISEMENT

437. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

  • (A) वास्तिवक प्रति व्यक्ति आय
  • (B) सामाजिक असमानता
  • (C) प्रौढ़ साक्षरता
  • (D) जीवन प्रत्याशा

438. भारतीय अर्थवयवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?

  • (A) पी. चिंदबरम
  • (B) डॉ. मनमोहन सिंह
  • (C) डॉ. विमल जालान
  • (D) पी. वी. नरसिम्हा राव

439. मानव सूचकांक किसने बनाया था ?

  • (A) ASEAN
  • (B) IBRD
  • (C) UNDP
  • (D) UNCTAD

440. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता ?

  • (A) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
  • (B) मुक्त अर्थव्यवस्था
  • (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
  • (D) समाजवादी

441. जीवन बीमा निगम की कौन सी पालिसी विशेषत: बच्चों के हितार्थ नही है ?

  • (A) जीवन सुकन्या
  • (B) जीवना छाया
  • (C) जीवन सुरक्षा
  • (D) जीवन किशोर

ADVERTISEMENT

442. बीमा वियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालया कहाँ है ?

  • (A) अहमदाबाद
  • (B) चेन्नई
  • (C) नई दिल्ली में
  • (D) हैदराबाद

443. आर.एन.मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

  • (A) बैंकिंग क्षेत्र
  • (B) कर सुधार
  • (C) बीमार उद्योग
  • (D) बीमा क्षेत्र

444. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?

  • (A) UTI
  • (B) ICICI बैंक
  • (C) SEBI
  • (D) RBI

445. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

  • (A) 1992 में
  • (B) 1993में
  • (C) 2002 में
  • (D) 1988में

446. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड को किस एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

  • (A) 1990ई0
  • (B) 1992ई०
  • (C) 1993ई०
  • (D) 1988ई०

447. बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
  • (B) स्टॉक मार्केट
  • (C) आंतरिक व्यापार
  • (D) बैंकिंग

ADVERTISEMENT

448. शेयर बाजार पर प्रभावित नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

  • (A) B.F.E.R.A
  • (B) B.I.F.R.
  • (C) S.E.B.I.
  • (D) M.R.T.P

449. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है ?

  • (A) 19
  • (B) 20
  • (C) 21
  • (D) 23

450. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है ?

  • (A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
  • (B) राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज
  • (C) OTCEI
  • (D) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook