Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

556. सेंट्रल बैंक (केन्द्रीय बैंक) के परिमाणात्मक उधर नियन्त्रण उपाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?

  • (A) नकदी रिजर्व अनुपात
  • (B) नैतिव दबाब
  • (C) बैंक दर निति
  • (D) खुला बाजार प्रचलन

ADVERTISEMENT

557. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज स्थित है ?

  • (A) नीडल ग्रेड स्ट्रीट में
  • (B) गाँधी स्ट्रीट में
  • (C) दलाल स्ट्रीट में
  • (D) बाल स्ट्रीट में

558. बीमा क्षेत्र में सबसे प्रत्यक्ष विनियोग का प्रस्तावित स्तर है ?

  • (A) 26 प्रतिशत
  • (B) 51 प्रतिशत
  • (C) 76 प्रतिशत
  • (D) 49 प्रतिशत

559. भारत का सबसे बड़ा शेयर कौन - सा है ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) दिल्ली

560. इनसाइड ट्रेंडीग संबंधित है ?

  • (A) हवाला से
  • (B) करारोपण से
  • (C) सार्वजनिक व्यय से
  • (D) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन - देन

561. निम्नलिखित में से कौन सा वैकल्पिक धन का उदहारण है ?

  • (A) सिक्के
  • (B) बांड
  • (C) करेंसी नोट
  • (D) चेक

ADVERTISEMENT

562. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है ?

  • (A) जिन्स फ्यूचर्स व्यापार तथा इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार दोनों
  • (B) जिन्स फ्यूचर्स व्यापार
  • (C) मुद्रा फ्युचर्स व्यापार
  • (D) इक्विट फ्यूचर्स व्यापार

563. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी वैश्विक शेयर बाजार का सवेंदनशील सूचकांक का नाम नहीं है ?

  • (A) कोस्पी
  • (B) सेबी
  • (C) नासडाक
  • (D) निक्की

564. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनियम कारोबार कर सकती है , उन्हें विदेशी मुद्रा के किसे कहा जाता है ?

  • (A) अनुमोदित डीलर
  • (B) विदेशी डीलर
  • (C) अधिकृत डीलर
  • (D) ओवरसीज़ शाखाएँ

565. निम्न आय समूहों को दिए गये अल्यल्प राशियों के ऋण क्या कहलाते है ?

  • (A) सूक्ष्म ऋण
  • (B) साधारण ओवरड्राफ्ट
  • (C) ग्रामीण ऋण
  • (D) कैश क्रेडिट

566. दलाल स्ट्रीट स्थित है ?

  • (A) लंदन में
  • (B) मुम्बई में
  • (C) पेरिस में
  • (D) नई दिल्ली में

567. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबन्धकर्ता है ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) राष्ट्रीयकृत बैंक
  • (C) केन्द्रीय वित मंत्रालय
  • (D) इनमे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

568. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

  • (A) 1969 में
  • (B) 1979 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1960 में

569. बैंकों को निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा/उत्पाद विशेषत: छात्रों की सहायता के लिए तैयार किया जात है ?

  • (A) कॉर्पोरेट ऋण
  • (B) कारोबार ऋण
  • (C) शिक्षा ऋण
  • (D) वैयक्तिक ऋण

570. निम्नलिखित में से किस पद का संबन्ध RBI के कार्य नहीं है ?

  • (A) आरक्षित नकदी निधि अनुपात
  • (B) SENSEX
  • (C) चलनिधि समायोजन सुविधा
  • (D) खुला बाजार परिचालन

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook