Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

466. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है ,क्रय और विक्रय ?

  • (A) विदेशी मुद्रा का
  • (B) सरकारी बौंडों का
  • (C) वाणिज्यिक बिलों का
  • (D) स्वर्ण का

ADVERTISEMENT

467. सस्ती मुद्र का अर्थ है ?

  • (A) निम्न जीवन स्तर
  • (B) बचत का निम्न स्तर
  • (C) ब्याज की कम दर
  • (D) आय का निम्न स्तर

468. IMF के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है अमेरिकी डॉलर के रूप में और ?

  • (A) हीरे के रूप में
  • (B) स्वर्ण के रूप में
  • (C) सिलवर के रूप में
  • (D) पाउंड स्टर्लिंग के रूप में

469. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

  • (A) मन्दी
  • (B) मुद्रास्फीति
  • (C) अवस्फीति
  • (D) गतिरोध/गतिहीनत

470. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

  • (A) नकदी आरक्षण अनुपात
  • (B) कनिवेश के लिए चुनिंदा उद्योग
  • (C) ब्याज की बाजार दर
  • (D) ऋण देने वाले बैंक

471. बैंक दर वह दर है , जिस पर ?

  • (A) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देता है
  • (B) आर बी आई वाणिज्यक बैंकों को उधार देता है
  • (C) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है
  • (D) आर बी आई पब्लिक को उधार देता है

ADVERTISEMENT

472. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे कहते है ?

  • (A) गर्म मुद्रा
  • (B) सुलभ मुद्रा
  • (C) दुर्लभ मुद्रा
  • (D) स्वर्ण मुद्रा

473. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोडकर) निम्नलिखित में से किसके पास है ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) भारत सरकार
  • (C) नीति आयोग
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

474. वितीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था ?

  • (A) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियन्त्रण
  • (B) बैंकिंग सरंचना का चार स्तरीय अधिक्रम
  • (C) बैंकिंग सरंचना का तीन स्तरीय अधिक्रम
  • (D) बैंकिंग सरंचना का दो स्तरीय अधिक्रम

475. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है ?

  • (A) ICICI से
  • (B) IDBI से
  • (C) RBI से
  • (D) SBI से

476. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है ?

  • (A) मुद्रा की क्रय शक्ति
  • (B) कार्य की प्रकृति
  • (C) अतिरिक्त आमदनी
  • (D) पदोन्नति की संभावना

477. निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ?

  • (A) विजय बैंक
  • (B) कारपोरेशन बैंक
  • (C) देना बैंक
  • (D) फेडरल बैंक

ADVERTISEMENT

478. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली स्मानुषगी के रूप में स्थापित हुआ ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) आईसीआईसीआई बैंक
  • (D) भारतीय जीवन बीमा निगम

479. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संम्बधित है ?

  • (A) क्योटो प्रोटोकॉल
  • (B) विदेशी संस्थागत निवेश
  • (C) भारतीय संचित निधि
  • (D) सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

480. हाल के भारतीय समाचारों के सन्दर्भ में MCX -SX क्या है ?

  • (A) नाभिकीय शक्ति युक्त पनडुब्बी
  • (B) एक तरह का सुपर कंप्यूटर
  • (C) चंद्रमा संघटट अन्वेंषी का नाम
  • (D) स्टॉक एक्सचेंज

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook